/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/08/top-mutual-funds-with-best-3-year-returns-ai-gemini-2025-08-08-17-53-00.jpg)
5 स्टार रेटिंग वाले 11 म्यूचुअल फंड्स ने 3 साल में निवेशकों के पैसे डबल कर दिए हैं. (AI Generated Image)
5 Star Rated Mutual Funds with Best Returns : तीन साल में पैसे डबल ! ये कमाल एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 11 इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने कर दिखाया है. एकमुश्त निवेश (Lumpsum Investment) पर हाई रिटर्न देने के साथ ही साथ इन सभी फंड्स ने सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान यानी SIP पर भी काफी आकर्षक रिटर्न दिए हैं. खास बात ये भी है कि इन सभी को फंड्स को वैल्यू रिसर्च से 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है.
हाई रेटिंग, हाई रिटर्न वाले टॉप 11 इक्विटी फंड
हाई रेटिंग के साथ ऊंचा रिटर्न देने वाले इन 11 इक्विटी फंड्स की लिस्ट में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund), एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund), मोतीलाल ओसवाल, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund) जैसे दिग्गज फंड हाउस की स्कीम्स शामिल हैं, जबकि करीब 32% सालाना रिटर्न के साथ बंधन स्मॉल कैप फंड लिस्ट में सबसे ऊपर है. इन 11 में से 9 स्कीम्स ने 10 हजार रुपये की मंथली SIP से सिर्फ 3 साल में 5 लाख रुपये से ज्यादा का फंड तैयार कर दिया है.
1. बंधन स्मॉल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान
(Bandhan Small Cap Fund - Direct Plan)
1 लाख रुपये लगाने पर 3 साल में मिले : 2,29,543 रुपये
3 साल में एवरेज एनुअल रिटर्न (CAGR) : 31.91%
10 हजार रु. मंथली SIP से 3 साल में जमा हुए : 5,49,654 रुपये
3 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 30.84%
2. आईसीआईसीआई प्रू इंफ्रास्ट्रक्चर फंड - डायरेक्ट प्लान
(ICICI Prudential Infrastructure Fund - Direct Plan)
1 लाख रुपये लगाने पर 3 साल में मिले : 2,24,077 रुपये
3 साल में एवरेज एनुअल रिटर्न (CAGR) : 30.86 %
10 हजार रु. मंथली SIP से 3 साल में जमा हुए : 5,04,398 रुपये
3 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 24.22%
3. फ्रैंकलिन बिल्ड इंडिया फंड - डायरेक्ट प्लान
(Franklin Build India Fund - Direct Plan)
1 लाख रुपये लगाने पर 3 साल में मिले : 2,22,195 रुपये
3 साल में एवरेज एनुअल रिटर्न (CAGR) : 30.49%
10 हजार रु. मंथली SIP से 3 साल में जमा हुए : 5,10,095 रुपये
3 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 25.07 %
4. मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड - डायरेक्ट प्लान
(Motilal Oswal Midcap Fund - Direct Plan)
1 लाख रुपये लगाने पर 3 साल में मिले : 2,19,727 रुपये
3 साल में एवरेज एनुअल रिटर्न (CAGR) : 30.01%
10 हजार रु. मंथली SIP से 3 साल में जमा हुए : 5,28,475 रुपये
3 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 27.79%
5. मोतीलाल ओसवाल लार्ज एंड मिडैकप फंड - डायरेक्ट प्लान
(Motilal Oswal Large and Midcap Fund - Direct Plan)
1 लाख रुपये लगाने पर 3 साल में मिले : 2,17,264 रुपये
3 साल में एवरेज एनुअल रिटर्न (CAGR) : 29.52%
10 हजार रु. मंथली SIP से 3 साल में जमा हुए : 5,28,337 रुपये
3 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 27.77%
6. इनवेस्को इंडिया स्मॉलकैप फंड - डायरेक्ट प्लान
(Invesco India Smallcap Fund - Direct Plan)
1 लाख रुपये लगाने पर 3 साल में मिले : 2,09,575 रुपये
3 साल में एवरेज एनुअल रिटर्न (CAGR) : 27.97%
10 हजार रु. मंथली SIP से 3 साल में जमा हुए : 5,10,654 रुपये
3 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 25.16%
7. आईसीआईसीआई प्रू भारत 22 एफओएफ - डायरेक्ट प्लान
(ICICI Prudential BHARAT 22 FOF - Direct Plan)
1 लाख रुपये लगाने पर 3 साल में मिले : 2,09,330 रुपये
3 साल में एवरेज एनुअल रिटर्न (CAGR) : 27.92%
10 हजार रु. मंथली SIP से 3 साल में जमा हुए : 4,73,630 रुपये
3 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 19.49%
8. एसबीआई हेल्थकेयर ऑपर्च्युनिटीज फंड - डायरेक्ट प्लान
(SBI Healthcare Opportunities Fund - Direct Plan)
1 लाख रुपये लगाने पर 3 साल में मिले : 2,07,914 रुपये
3 साल में एवरेज एनुअल रिटर्न (CAGR) : 27.63%
10 हजार रु. मंथली SIP से 3 साल में जमा हुए : 5,17,485 रुपये
3 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 26.17%
Also read : Tata Mutual Fund की इस स्कीम ने 10 हजार की SIP से जुटाए 4 करोड़ रुपये, हर साल 18% की दर से बढ़ाया पैसा
9. एचडीएफसी मिड कैप फंड - डायरेक्ट प्लान
(HDFC Mid Cap Fund - Direct Plan)
1 लाख रुपये लगाने पर 3 साल में मिले : 2,05,294 रुपये
3 साल में एवरेज एनुअल रिटर्न (CAGR) : 27.09%
10 हजार रु. मंथली SIP से 3 साल में जमा हुए : 4,98,046 रुपये
3 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 23.26%
10. एडलवाइज मिड कैप फंड - डायरेक्ट प्लान
(Edelweiss Mid Cap Fund - Direct Plan)
1 लाख रुपये लगाने पर 3 साल में मिले : 2,04,391 रुपये
3 साल में एवरेज एनुअल रिटर्न (CAGR) : 26.91 %
10 हजार रु. मंथली SIP से 3 साल में जमा हुए : 5,16,536 रुपये
3 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 26.03%
11. इनवेस्को इंडिया फोकस्ड फंड - डायरेक्ट प्लान
(Invesco India Focused Fund - Direct Plan)
1 लाख रुपये लगाने पर 3 साल में मिले : 2,01,396 रुपये
3 साल में एवरेज एनुअल रिटर्न (CAGR) : 26.28%
10 हजार रु. मंथली SIP से 3 साल में जमा हुए : 5,26,781 रुपये
3 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 27.54%
(सोर्स : वैल्यू रिसर्च)
रिटर्न के साथ रिस्क का भी ध्यान रखें
हालांकि इन सभी म्यूचुअल फंड स्कीम ने पिछले 3 साल में एकमुश्त और एसआईपी इनवेस्टमेंट पर शानदार रिटर्न दिए हैं, लेकिन इन सभी को रिस्कोमीटर पर बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) की रेटिंग मिली हुई है. इसलिए निवेश के बारे में फैसला करने से पहले अपनी रिस्क बर्दाश्त करने की क्षमता को जरूर ध्यान में रखें. यह भी नहीं भूलें कि म्यूचुअल फंड्स में पिछले रिटर्न के भविष्य में जारी रहने की गारंटी नहीं होती. इक्विटी फंड्स में हमेशा लंबी अवधि के लिए निवेश करना बेहतर रहता है.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला सेबी रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)