scorecardresearch

NFO Alert: HDFC म्यूचुअल फंड का नया फंड ऑफर, Nifty इंडिया डिजिटल इंडेक्स फंड में क्या है खास, निवेश के लिए जरूरी हर जानकारी

HDFC Nifty India Digital Index Fund NFO में सब्सक्रिप्शन इसी हफ्ते खुल रहा है. क्या है इस नए इंडेक्स फंड की खूबी, किनके लिए सही है ये निवेश?

HDFC Nifty India Digital Index Fund NFO में सब्सक्रिप्शन इसी हफ्ते खुल रहा है. क्या है इस नए इंडेक्स फंड की खूबी, किनके लिए सही है ये निवेश?

author-image
Viplav Rahi
New Update
Sbi mutual fund, SBI MF NFO, NFO Alert, SBI Quant Fund, SBI Quant Fund NFO, SBI Mutual Fund new scheme, Quant fund NFO, equity investment plans, quant-based fund, SBI MF launch

HDFC Nifty India Digital Index Fund NFO में सब्सक्रिप्शन इसी हफ्ते खुल रहा है. (Image : Pixabay)

HDFC Mutual Fund NFO: भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में डिजिटल रिवोल्यूशन का बड़ा हाथ है. और जबरदस्त संभावनाओं से भरी इस थीम में निवेश का एक नया मौका HDFC म्यूचुअल फंड ने पेश किया है. दरअसल देश के बड़े फंड हाउस में शामिल HDFC म्यूचुअल फंड ने डिजिटल इंडस्ट्री की ग्रोथ को ट्रैक करने वाला एक नया इंडेक्स फंड लॉन्च किया है. एचडीएफसी निफ्टी इंडिया डिजिटल इंडेक्स फंड (HDFC Nifty India Digital Index Fund) के नाम से पेश यह स्कीम निफ्टी इंडिया डिजिटल टोटल रिटर्न इंडेक्स (Nifty India Digital TRI) को फॉलो करती है. यह न्यू फंड ऑफर (NFO) म्यूचुअल फंड में पैसे लगाने वालों को डिजिटल इंडस्ट्री में आसानी से निवेश करने का मौका देता है. लेकिन इसमें निवेश के बारे में किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले इस NFO से जुड़ी तमाम जरूरी बातों की जानकारी ले लेते हैं.

NFO में सब्सक्रिप्शन की तारीख

HDFC Nifty इंडिया डिजिटल इंडेक्स फंड के न्यू फंड ऑफर (NFO) में सब्सक्रिप्शन 22 नवंबर को खुलेगा और 6 दिसंबर 2024 तक खुला रहेगा. Nifty इंडिया डिजिटल टोटल रिटर्न इंडेक्स  को ट्रैक करने वाली यह स्कीम यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी इंडेक्स फंड है. इस फंड में एकमुश्त निवेश के साथ ही साथ सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये भी निवेश किया जा सकता है.

Advertisment

Also read : Mutual Fund Investment: म्यूचुअल फंड डाक्युमेंट्स में चेक करें ये 10 बड़ी बातें, तभी कर पाएंगे अपने लिए सही स्कीम का चुनाव

डिजिटल सेक्टर की ग्रोथ का फायदा

यह इंडेक्स फंड डिजिटल सेक्टर के बड़े और संभावित ग्रोथ वाले शेयरों पर फोकस करेगा, लिहाजा इसमें किए गए निवेश को डिजिटल सेक्टर की ग्रोथ से फायदा होने की संभावना है. इंडेक्स फंड होने का मतलब ये है कि ये एक पैसिव इन्वेस्टमेंट फंड है, इसलिए एक्टिव रूप से मैनेज किए जाने वाले फंड्स की तुलना में इसका एक्सपेंस रेशियो यानी निवेश का खर्च कम रहने की उम्मीद है.

Also read : SBI MF की स्कीम का मैजिक, 5000 रुपये की SIP ने बनाया ‘डबल करोड़पति’, 5 साल में 3 गुना हुआ एकमुश्त निवेश

NFO की खास बातें

फंड का उद्देश्य: इस स्कीम का उद्देश्य ट्रैकिंग एरर को ध्यान में रखते हुए Nifty India Digital Index (TRI) के प्रदर्शन के समान रिटर्न हासिल करना है.

फंड का बेंचमार्क: Nifty India Digital Index (TRI).

रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High)

सब्सक्रिप्शन की तारीख :  

  - ओपनिंग: 22 नवंबर 2024  

  - क्लोजिंग: 6 दिसंबर 2024 

- मिनिमम इनवेस्टमेंट : 100 रुपये  

- मिनिमम SIP: 100 रुपये

- फंड एलोकेशन:  

  - 95-100% निवेश Nifty India Digital Index में शामिल इक्विटी शेयर्स में.  

  - 0-5% निवेश डेट सिक्योरिटीज और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में  

- फंड मैनेजर: निर्माण मोराखिया और अरुण अग्रवाल

- एग्जिट लोड : कुछ नहीं 

Also read : NFO Alert: ICICI प्रू की इस स्कीम में सब्सक्रिप्शन खुला, Nifty 50 के कम उथल-पुथल वाले स्टॉक्स पर फोकस, क्या आपको लगाने चाहिए पैसे?

किन निवेशकों के लिए सही है ये स्कीम?

HDFC Nifty इंडिया डिजिटल इंडेक्स फंड का NFO उन निवेशकों के लिए सही है, जो डिजिटल इंडस्ट्री की प्रोग्रेस का हिस्सा बनना चाहते हैं और लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न पाने के लिए इक्विटी में निवेश करने का रिस्क ले सकते हैं. अगर आप भी ऐसे निवेशकों में शामिल हैं, तो इस फंड में निवेश करने पर विचार कर सकते हैं. इक्विटी इंडेक्स फंड होने के कारण इसमें उन्हीं लोगों को पैसे लगाने चाहिए, जो लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन के लिए कम से कम 5 साल या उससे ज्यादा अवधि के लिए निवेश की तैयारी रखते हैं. पूरी तरह डिजिटल इंडेक्स पर आधारित होने की वजह से इस फंड के प्रदर्शन पर डिजिटल इंडस्ट्री के परफॉर्मेंस का का सीधा असर पड़ेगा. लिहाजा इसमें ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. निवेशकों को इस एनएफओ में पैसे लगाने के बारे में कोई भी फैसला करने से पहले इस फंड को दी गई ‘वेरी हाई’ रिस्क लेवल की रेटिंग को भी जरूर ध्यान में रखें.