/financial-express-hindi/media/media_files/BNxpaEsuTWb27RRDzGrq.jpg)
NFO : हेलियस लार्ज एंड मिडकैप फंड का उद्देश्य एक बेहतर पोर्टफोलियो के जरिए लंबी अवधि में निवेशकों के लिए हाई रिटर्न जेनरेट करना है. (Pixabay)
Helios Mutual Fund : म्यूचुअल फंड एक के बाद एक अपना न्यू फंड ऑफर (NFO) लॉन्च कर रहे हैं. इसी क्रम में 10 अक्टूबर 2024 को हेलियस म्यूचुअल फंड (Helios Mutual Fund) का नई स्कीम हेलियस लार्ज एंड मिडकैप फंड (Helios Large & Mid Cap Fund) खुलेगी. इसमें 24 अक्टूबर 2024 तक निवेश किया जा सकता है. यह एक ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जिसका बेंचमार्क NIFTY Large Midcap 250 TRI है. म्यूचुअल फंड की ये नई स्कीम प्रमुख रूप से लार्ज कैप और मिड कैप कंपनियों के स्टॉक में निवेश करेगी.
NFO से जुड़ी खास बातें
एनएफओ ओपेन डेट : 10 अक्टूबर 2024
एनएफओ क्लोज डेट : 24 अक्टूबर 2024
कैटेगरी : इक्विटी लार्ज एंड मिडकैप
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 5000 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 3 महीने के अंदर भुनाने पर 1 फीसदी
बेंचमार्क : NIFTY Large Midcap 250 TRI
किसके लिए बेहतर विकल्प
हेलियस लार्ज एंड मिडकैप फंड का उद्देश्य एक बेहतर पोर्टफोलियो के जरिए लंबी अवधि में निवेशकों के लिए हाई रिटर्न जेनरेट करना है. यह स्कीम मार्केट कैप के लिहाज से मुख्य रूप से लार्जकैप और मिडकैप स्टॉक में निवेश करेगी. लार्ज एंड मिड कैप फंड के निवेश का मूल उद्देश्य पोर्टफोलियो का डाइवर्सिफिकेशन है. लार्ज और मिड-कैप फंड में निवेश करने से आपको एक ही फंड में लार्ज कैप और मिड कैप स्टॉक्स दोनों का लाभ मिलता है. हालांकि, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि योजना का निवेश उद्देश्य पूरा हो जाएगा. इसलिए इस स्कीम में उन निवेशकों को पैसा लगाना चाहिए, जो बाजार का रिस्क ले सकत हों और निवेश का उद्देश्य लंबी अवधि का हो.
क्या हैं लार्ज एंड मिडकैप फंड
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट होता है, लार्ज एंड मिडकैप फंड द्वारा लार्ज कैप स्टॉक्स और मिडकैप स्टॉक्स में निवेश किया जाता है. यह किसी निवेशक के पोर्टफोलियो को स्थिरता देने के साथ बेहतर ग्रोथ दे सकता है. लार्जकैप स्टॉक्स जहां पोर्टफोलियो को स्टेबिलिटी देते हैं, वहीं बाजार में तेजी आने पर मिडकैप हाई रिटर्न दे सकते हैं. लार्ज एंड मिडकैप फंड का फोकस 250 कंपनियों के स्टॉक पर होता है. इनमें मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से टॉप 100 कंपनियां लार्जकैप के तहत आती हैं, जबकि अगली 150 कंपनियां मिडकैप में आती हैं.
(नोट : इंडेक्स का पिछला प्रदर्शन भविष्य में कायम रह भी सकता है और नहीं भी. निवेशकों को सलाह कि वे निवेश का कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श लें. ऊपर दिए गए फैक्टर्स सिर्फ उदाहरण के तौर पर दिए गए हैं.)