/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/24/MEzTYo851UCFHvreFAMN.jpg)
Suryoday Small Finance Bank सीनियर सिटीज़न को सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है, दो दिन में कम होने जा रहा है. (Image : AI Generated)
Highest Interest Rate for Senior Citizens on FD : अगर आप रिटायर हो चुके हैं या अपने बुढ़ापे के लिए एक सुरक्षित इनकम सोर्स की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत अहम है. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) सीनियर सिटीज़न को एफडी पर 9.1% की सबसे ऊंची ब्याज दर ऑफर कर रहा है, लेकिन इस शानदार रेट पर एफडी कराने के लिए अब सिर्फ 2 दिन का वक्त बचा है. 1 जून 2025 से बैंक इस रेट में कटौती करने जा रहा है. ऐसे में अगर आप अपने पैसों को 5 साल के लिए निवेश कर एक भरोसेमंद और ज्यादा रिटर्न चाहते हैं, तो इस मौके का फायदा उठा सकते हैं.
1 जून से कितनी बदल जाएगी ब्याज दर
RBI की 6 जून 2025 को होने वाली पॉलिसी मीटिंग से पहले सूर्योदय बैंक ने 1 जून से एफडी रेट्स में बदलाव की घोषणा की है. बैंक ने कहा है कि वो सीनियर सिटीज़न के लिए ब्याज दरों में 60 बेसिस पॉइंट (0.60%) की कटौती करेगा. इसके बाद अभी 9.1% मिलने वाला ब्याज घटकर 8.5% हो जाएगा. इसलिए अगर आप ज्यादा ब्याज पाना चाहते हैं तो 31 मई 2025 से पहले एफडी करवा लें.
अभी किस एफडी पर कितना मिल रहा है ब्याज?
सीनियर सिटीज़न के लिए मौजूदा रेट्स:
1 साल की एफडी: 8.40%
3 साल की एफडी: 8.90%
5 साल की एफडी: 9.10% (सबसे अधिक)
जनरल कस्टमर्स के लिए ब्याज दर: 4% से 8.60%
सीनियर सिटीज़न के लिए: 4.5% से 9.10%
(यह सभी दरें 3 करोड़ रुपये से कम निवेश पर लागू हैं)
1 जून से लागू नई ब्याज दरें
1 जून से बैंक की ब्याज दरें घट जाएंगी. इसके बाद लागू होने वाली नई दर इस प्रकार होंगी:
जनरल कस्टमर्स के लिए: 4% से 8.4%
सीनियर सिटीज़न के लिए: 4.4% से 8.5% हो जाएगी.
अन्य स्मॉल फाइनेंस बैंकों की तुलना में ज्यादा ब्याज
अगर हम अन्य स्मॉल फाइनेंस बैंकों की एफडी दरों की बात करें, तो सूर्योदय बैंक 5 साल की एफडी पर सीनियर सिटीज़न को सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है.
28 मई 2025 को टॉप एफडी रेट्स (सीनियर सिटीज़न के लिए):
बैंक का नाम | 1 साल | 3 साल | 5 साल | सबसे अधिक ब्याज |
Suryoday SFB | 8.4% | 8.9% | 9.1% | 9.1% |
Unity SFB | 7.75% | 8.65% | 8.65% | 9.1% |
North East SFB | 7.5% | 8.75% | 8.5% | 9% |
Equitas SFB | 8.4% | 8.25% | 7.75% | 8.55% |
Ujjivan SFB | 8.4% | 7.7% | 7.7% | 8.55% |
Jana SFB | 8% | 8.55% | 8.2% | 8.55% |
नोट: ये ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर लागू हैं. (Source: Paisabazzar)
बड़े बैंकों ने भी घटाई हैं ब्याज दरें
बीते कुछ हफ्तों में SBI, HDFC, ICICI और Canara Bank जैसे बड़े बैंकों ने भी अपनी एफडी दरों में कटौती की है. ऐसे में स्मॉल फाइनेंस बैंकों की ओर से मिलने वाली यह ज्यादा ब्याज दरें निवेशकों के लिए एक शानदार मौका साबित हो सकती हैं.
Also read : 1 लाख के बन गए 5 से 7.5 लाख रुपये, टॉप 5 स्मॉल कैप फंड्स ने 5 साल में किया कमाल
अब क्या करें?
अगर आप एक सीनियर सिटीज़न हैं और अपने रिटायरमेंट फंड को सुरक्षित और ज्यादा रिटर्न देने वाले विकल्प में निवेश करना चाहते हैं, तो सूर्योदय बैंक की यह 9.1% की स्कीम आपके लिए बेस्ट है. ध्यान रखें, यह मौका सिर्फ 31 मई 2025 तक ही है. इसके बाद आपको उसी निवेश पर 0.60% कम ब्याज मिलेगा.