/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/21/1XmOZL23R0CjXutCMzgC.jpg)
8th Pay Commission FAQs: 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने पर सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को काफी लाभ होने की उम्मीद है. (File Photo : Reuters)
8th Pay Commission FAQs: सरकारी कर्मचारी और पेंशनर सरकार की तरफ से 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को बनाने का फैसला किए जाने के बाद से ही आयोग के गठन और सिफारिशों का इंतजार कर रहे हैं. कुछ समय पहले केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की प्रक्रिया शुरू भी कर दी है. हालांकि अब तक आयोग बना नहीं है, लेकिन कर्मचारियों, उनके संगठनों और पेंशनर्स के बीच इससे जुड़े सवालों पर चर्चा और दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. 8वें वेतन आयोग के संभावित फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor), उसके आधार पर सैलरी (Salary Hike) और पेंशन (Pension Revision) में बदलाव और सिफारिशें पेश किए जाने और लागू होने की तारीखों (Implementation Timeline) जैसे मुद्दों पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. आइए जानते हैं इस मसले से 10 अहम सवालों के आसान जवाब, जिनसे आपको 8वें वेतन आयोग से जुड़े हर पहलू को समझने में मदद मिलेगी.
1. 8वां वेतन आयोग क्या है और यह क्यों महत्वपूर्ण है?
8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission) केंद्र सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स के वेतन और भत्तों की समीक्षा के लिए गठित किया जाने वाला नया वेतन पैनल है. यह आयोग वर्तमान सैलरी स्ट्रक्चर को देखते हुए बदलाव की सिफारिश करता है ताकि कर्मचारियों को महंगाई से निपटने और आर्थिक जरूरतों को पूरा करने में मदद मिले. इस आयोग का लाभ केंद्रीय कर्मचारियों, रक्षा बलों, सार्वजनिक उपक्रमों (PSUs) के कर्मचारियों और ऑल इंडिया सर्विसेज के अधिकारियों को मिलता है.
2. भारत में कितने साल में एक वेतन आयोग बनता है?
भारत में हर 10 साल में एक नया वेतन आयोग गठित किए जाने का रिवाज चला आ रहा है. 6वें वेतन आयोग (6th Pay Commission) ने रनिंग पे बैंड और ग्रेड पे आधारित सिस्टम पेश किया था, जबकि 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) ने पे मैट्रिक्स (Pay Matrix) और यूनिफॉर्म फिटमेंट फैक्टर (Uniform Fitment Factor) को अपनाया था. अब 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) से नई सिफारिशों की उम्मीद है जो मौजूदा समय की जरूरतों को ध्यान में रखेगा.
3. कब से लागू होगा 8वां वेतन आयोग?
8वें वेतन आयोग को जनवरी 2025 में सरकार द्वारा मंजूरी दी गई है. इसके लागू होने की संभावित तारीख 1 जनवरी 2026 है. यानी इसी दिन से वेतन और पेंशन में बदलाव का प्रभाव देखा जाएगा.
4. क्या इसके लागू होने में देरी हो सकती है?
8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन का फैसला तो हो चुका है, लेकिन अब तक आयोग का गठन नहीं हुआ है. इसलिए इस आयोग की सिफारिशों के तैयार होने और उनके एलान में समय लग सकता है. लेकिन कर्मचारियों के लिए राहत की बात ये है कि अगर सिफारिशें पेश किए जाने और लागू होने में देरी होती है, तो भी इस बात की पूरी संभावना है कि उन्हें रेट्रोस्पेक्टिव इफेक्ट के साथ 1 जनवरी 2026 से लागू किया जाएगा. ऐसा होने पर कर्मचारियों को बीच की अवधि का एरियर (arrears) मिलने की उम्मीद भी रहेगी.
Also read : 1 लाख के बन गए 5 से 7.5 लाख रुपये, टॉप 5 स्मॉल कैप फंड्स ने 5 साल में किया कमाल
5. 8वें वेतन आयोग के गठन पर बात कितनी आगे बढ़ी है?
8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन के लिए अब तक DoPT (Department of Personnel & Training) और NC-JCM (National Council – Joint Consultative Machinery) ने टर्म्स ऑफ रेफरेंस तय करने को लेकर बैठकें की हैं. DoE (Department of Expenditure) ने आयोग के लिए स्टाफ और अधिकारियों की नियुक्ति के लिए सर्कुलर जारी किए हैं. हालांकि अब तक आयोग के चेयरमैन और सदस्यों के नाम घोषित नहीं किए गए हैं.
6. 8वें वेतन आयोग से सैलरी कितनी बढ़ने की उम्मीद है?
8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) की सिफारिशों की वजह से वेतन वृद्धि (Salary Hike) कितनी हो सकती है, इस बारे में पक्के तौर पर कुछ भी कहना संभव नहीं है. हालांकि मीडिया में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन आयोग के काम शुरू करने और सिफारिशें तैयार करने के बाद ही कोई साफ तस्वीर सामने आ पाएगी. पिछले अनुभव को देखते हुए मिनिमम बेसिक सैलरी में अच्छी बढ़ोतरी होने की संभावना है. मिसाल के तौर पर 7वें वेतन आयोग में बेसिक सैलरी को 7,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये कर दिया गया था.
7. क्या महंगाई भत्ता (DA) फिर से रीसेट होगा?
जी हां, उम्मीद है कि 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) की सिफारिशें लागू होने के बाद डीए को भी रीसेट किया जाएगा. पिछले 10 साल में बढ़े हुए डीए को नए फिटमेंट फैक्टर में मर्ज भी किया जा सकता है ताकि असल सैलरी में पर्याप्त बढ़ोतरी हो. हालांकि इस पर सरकार की ओर से अभी कोई साफ बयान नहीं आया है.
8. 8वें वेतन आयोग के तहत फिटमेंट फैक्टर कितना हो सकता है?
फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) वह मल्टीपल होता है जिसके जरिए वेतन और पेंशन में बदलाव किया जाता है. यह आयोग की सिफारिशों में अहम भूमिका निभाता है. अभी तक फिटमेंट फैक्टर को लेकर सिर्फ अनुमान ही लगाए जा रहे हैं, कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. जब 8वां वेतन आयोग अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा, तभी असली आंकड़ा सामने आएगा.
9. पेंशनर्स को क्या मिलेगा फायदा?
पेंशनर्स (Pensioners) को भी वेतन आयोग की सिफारिशों का लाभ मिलेगा. अगर आयोग यूनिफॉर्म फिटमेंट फैक्टर की सिफारिश करता है, तो यह पेंशन पर भी लागू होगा. इसके अलावा, रिटायरमेंट पर मिलने वाले अन्य लाभों की भी समीक्षा कर नए सुझाव दिए जा सकते हैं.
10. क्या 2026 से पहले और बाद में रिटायर होने वालों में गैर-बराबरी होगी?
ऐसा होने की आशंका जाहिर की जा रही है. 7वें वेतन आयोग के दौरान भी ऐसे सवाल उठे थे. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission) ऐसी असमानताओं को ध्यान में रखते हुए रिपोर्ट तैयार करेगा और ऐसे समाधान सुझाएगा जिससे किसी भी कर्मचारी या पेंशनर के साथ अन्याय न हो.
अगर आप केंद्र सरकार के कर्मचारी या पेंशनर हैं, तो आने वाला साल आपके लिए नई उम्मीदें और संभावनाएं लेकर आएगा. 8वें वेतन आयोग की सिफारिशों से आपकी सैलरी और पेंशन दोनों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. ऐसे में इस प्रॉसेस पर नजर बनाए रखना बेहद जरूरी है.