/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/29/voLXHj2qyVGYH6RMoTbZ.jpg)
June 2025 Financial Changes : जून 2025 में कई ऐसे बड़े अपडेट आ रहे हैं, जिनका सीधा असर आपकी आमदनी, खर्च और निवेश पर पड़ सकता है. (Image : Freepik)
June 2025 Big Updates: जून 2025 में कई ऐसे बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका असर आपकी जेब और फाइनेंशियल प्लानिंग पर पड़ सकता है. EPFO की नई व्यवस्था से लेकर आधार अपडेट की आखिरी तारीख, बैंकिंग नियमों में बदलाव से लेकर फॉर्म 16 की डेडलाइन तक, सब कुछ अगले महीने से लागू होगा. ऐसे में जरूरी है कि आप इन बदलावों की जानकारी समय रहते ले लें ताकि कोई जरूरी मौका हाथ से ना निकल जाए.
EPFO 3.0: पीएफ निकालना होगा और आसान
एंप्लाईज प्रॉविडेंट फंड (Employees' Provident Fund Organisation) यानी EPFO जून 2025 से अपनी नई डिजिटल प्रणाली EPFO 3.0 को लॉन्च करने जा रहा है. इसके तहत पीएफ निकालने की प्रक्रिया और आसान हो जाएगी. KYC अपडेट जल्दी होंगे और क्लेम प्रोसेसिंग में लगने वाला समय भी घटेगा. खास बात यह है कि EPFO कार्ड की तर्ज पर एटीएम जैसे कार्ड जारी करने की तैयारी कर रहा है, जिससे EPF फंड तक पहुंच और भी सुविधाजनक हो जाएगी.
फॉर्म 16 और 16A की आखिरी तारीख
अगर आप नौकरीपेशा हैं या टैक्स भरते हैं, तो 15 जून 2025 तक अपने फॉर्म 16 (Form 16) और 16A जरूर प्राप्त कर लें. ये दस्तावेज आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए जरूरी होते हैं और इनकी मदद से टैक्स कटौती का पूरा हिसाब लगाया जा सकता है.
फ्री आधार अपडेट की अंतिम तारीख
UIDAI ने फ्री आधार अपडेट की सुविधा की समयसीमा बढ़ाकर अब 14 जून 2025 कर दी है. इसके बाद आपको आधार केंद्र पर जाकर जानकारी अपडेट कराने के लिए शुल्क देना होगा. ध्यान रहे, मुफ्त सेवा सिर्फ myAadhaar पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध है.
HDFC बैंक की नई पॉलिसी : अब कार्ड से नहीं मिलेगा लाउंज एक्सेस !
अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का Tata Neu Infinity या Tata Neu Plus क्रेडिट कार्ड है, तो ध्यान दें. 10 जून 2025 से इन कार्ड्स से सीधे एयरपोर्ट लाउंज में एंट्री नहीं मिलेगी. इसके बजाय, आपको तिमाही खर्च के आधार पर वाउचर मिलेंगे, जिनसे आप लाउंज की सुविधा ले सकेंगे. यह बदलाव बैंक ने अपने रिवॉर्ड सिस्टम को बेहतर और पारदर्शी बनाने के लिए किया है.
Also read : 1 लाख के बन गए 5 से 7.5 लाख रुपये, टॉप 5 स्मॉल कैप फंड्स ने 5 साल में किया कमाल
Axis बैंक के रिवॉर्ड्स क्रेडिट कार्ड में बदलाव
एक्सिस बैंक (Axis Bank) भी 20 जून 2025 से अपने REWARDS Credit Card की शर्तों में बदलाव कर रहा है. अब रिवॉर्ड पॉइंट और फीस माफ करने की शर्तें कार्ड के इस्तेमाल की कैटेगरी (जैसे रेंट, वॉलेट, फ्यूल) पर आधारित होंगी, न कि पुराने 4-डिजिट कोड पर. इससे कार्डधारकों के लिए यह जानना आसान हो जाएगा कि उन्हें किस खर्च पर कितने रिवॉर्ड मिलेंगे.
Kotak Mahindra Bank: बढ़ेगी कार्ड चार्ज की लिस्ट
कोटक महिंद्रा बैंक 1 जून 2025 से अपने क्रेडिट कार्ड्स पर कई नए शुल्क लागू करने जा रहा है. इसमें स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन फेल होने पर शुल्क, डाइनैमिक करेंसी कन्वर्जन चार्ज, यूटिलिटी बिल, एजुकेशन फीस, वॉलेट टॉप-अप और ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े खर्चों पर फीस शामिल हैं. साथ ही, मिनिमम अमाउंट ड्यू (MAD) की गणना का तरीका भी बदला गया है.
IDBI स्पेशल एफडी में निवेश का आखिरी मौका
आईडीबीआई बैंक (Idbi Bank) की ‘चिरंजीव एफडी’ योजना पर आकर्षक ब्याज दरें मिल रही हैं. 444 दिन की एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 7.25%, वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% और सुपर सीनियर सिटिजन्स को 7.90% तक ब्याज मिल रहा है. 555 दिन और 700 दिन की एफडी पर भी बढ़िया रिटर्न मिल रहा है. लेकिन इस योजना में निवेश की आखिरी तारीख 30 जून 2025 है. जून 2025 में कई ऐसे बड़े फाइनेंशियल बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आपकी आमदनी, खर्च और निवेश पर पड़ सकता है. समय रहते इन पर ध्यान देना न सिर्फ आपके फाइनेंस को मजबूत करेगा, बल्कि टैक्स प्लानिंग से लेकर बैंकिंग लाभ उठाने में भी मदद करेगा.