/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/03/H9pmULWMBja4TMmcOiNf.jpg)
Compounding Return : 10 साल के निवेश अवधि में कंपाउंडिंग के ताकत का सही से फायदा उठा सकते हैं. वहीं हाई रिटर्न के चांस बढ़ जाते हैं. (Pixabay)
SIP Best Return in 10 Years : म्यूचुअल फंड निवेशकों में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देता है. फाइनेंशियल एडवाइजर इक्विटी म्यूचुअल फंड कटेगिरी में लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह देते हैं. आमतौर पर निवेशकों के लिए 10 साल का टाइम पीरियड एक आइडियल बेंचमार्क हो सकता है. 10 साल के निवेश अवधि में एक निवेशक कंपाउंडिंग के ताकत का सही से फायदा उठा सकता है. वहीं इतनी लंबी अवधि में बाजार के रिस्क कवर हो जाते हैं और हाई रिटर्न मिलने के चांस बढ़ जाते हैं. म्यूचुअल फंड मार्केट में ऐसी कई स्कीम हैं, जिन्होंने लम्प सम निवेश हो या एसआईपी के जरिए निवेश, बीते 10 साल में 22 से 29 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है.
हमने यहां ऐसी 5 इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में जानकारी दी है, जो 10 साल में रिटर्न चार्ट पर टॉपर रहे हैं. इन सभी में मंथली 10 हजार रुपये की एसआईपी की वैल्यू 50 लाख रुपये से ज्यादा हो गई. वहीं लम्प सम निवेश करने पर निवेशकों का पैसा 7 से 8 गुना बढ़ गया है. यानी एबसॉल्यूट रिटर्न 750 फीसदी से भी ज्यादा मिला.
Nippon India Small Cap Fund
निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 26.73 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 1 लाख रुपये अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट के साथ 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद 60 लाख रुपये से ज्यादा मिल गए.
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 26.73%
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 60,22,554 रुपये
लम्प सम पर रिटर्न
निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड ने बीते 10 साल में लम्प सम निवेश करने वालों को 23.94 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इस फंड में 1 लाख रुपये वन टाइम इन्वेस्टमेंट करने वालों का पैसा बढ़कर 8,56,923 रुपये हो गया. यानी एबसॉल्यूट रिटर्न 757 फीसदी रहा है.
कम से कम एकमुश्त निवेश : 5000 रुपये
कम से कम SIP : 100 रुपये
कुल एसेट्स : 62259.56 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.66% (30 सितंबर, 2024)
SBI Small Cap Fund
एसबीआई स्मॉलकैप फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 23.82 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 1 लाख रुपये अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट के साथ 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद करीब 50 लाख रुपये से ज्यादा मिल गए.
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 23.82%
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 50,79,254 रुपये
लम्प सम पर रिटर्न
एसबीआई स्मॉलकैप फंड ने बीते 10 साल में लम्प सम निवेश करने वालों को 23.73 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इस फंड में 1 लाख रुपये वन टाइम इन्वेस्टमेंट करने वालों का पैसा बढ़कर 8,42,306 रुपये हो गया. यानी एबसॉल्यूट रिटर्न 742 फीसदी रहा है.
कम से कम एकमुश्त निवेश : 5000 रुपये
कम से कम SIP : 500 रुपये
कुल एसेट्स : 34,217 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.66% (30 सितंबर, 2024)
Quant ELSS Tax Saver Fund
क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 25.5 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 1 लाख रुपये अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट के साथ 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद करीब 56 लाख रुपये से ज्यादा मिल गए.
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 25.50%
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 56,04,882 रुपये
लम्प सम पर रिटर्न
क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड ने बीते 10 साल में लम्प सम निवेश करने वालों को 23.45 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इस फंड में 1 लाख रुपये वन टाइम इन्वेस्टमेंट करने वालों का पैसा बढ़कर 8,23,809 रुपये हो गया. यानी एबसॉल्यूट रिटर्न 724 फीसदी रहा है.
कम से कम एकमुश्त निवेश : 500 रुपये
कम से कम SIP : 500 रुपये
कुल एसेट्स : 11,561 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.65% (30 सितंबर, 2024)
Motilal Oswal Midcap Fund
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 24.77 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 1 लाख रुपये अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट के साथ 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद करीब 54 लाख रुपये मिल गए.
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 24.77%
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 53,71,341 रुपये
लम्प सम पर रिटर्न
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड ने बीते 10 साल में लम्प सम निवेश करने वालों को 22.18 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इस फंड में 1 लाख रुपये वन टाइम इन्वेस्टमेंट करने वालों का पैसा बढ़कर 7,42,814 रुपये हो गया. यानी एबसॉल्यूट रिटर्न 643 फीसदी रहा है.
कम से कम एकमुश्त निवेश : 500 रुपये
कम से कम SIP : 500 रुपये
कुल एसेट्स : 18,604 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.58% (30 सितंबर, 2024)
Kotak Small Cap Fund
कोटक स्मॉलकैप फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 23.60 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 1 लाख रुपये अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट के साथ 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद 50 लाख रुपये से ज्यादा मिल गए.
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 23.607%
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 50,13,945 रुपये
लम्प सम पर रिटर्न
कोटक स्मॉलकैप फंड ने बीते 10 साल में लम्प सम निवेश करने वालों को 21.31 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इस फंड में 1 लाख रुपये वन टाइम इन्वेस्टमेंट करने वालों का पैसा बढ़कर 6,90,186 रुपये हो गया. यानी एबसॉल्यूट रिटर्न 590 फीसदी रहा है.
कम से कम एकमुश्त निवेश : 100 रुपये
कम से कम SIP : 100 रुपये
कुल एसेट्स : 18,287 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.48% (30 सितंबर, 2024)
(सोर्स : वैल्यू रिसर्च)
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, यह किसी स्कीम में निवेश करने की सलाह नहीं है. निवेश का कोई भी फैसला स्कीम के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)