scorecardresearch

Highest Return : 10 साल में पैसा 7 से 8 गुना करने वाले 5 म्यूचुअल फंड, 757% तक मिला एबसॉल्यूट रिटर्न, SIP में भी बने टॉपर

SIP Long Term Return : फाइनेंशियल एडवाइजर इक्विटी म्यूचुअल फंड कटेगिरी में लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह देते हैं. आमतौर पर निवेशकों के लिए 10 साल का टाइम पीरियड एक आइडियल बेंचमार्क हो सकता है.

SIP Long Term Return : फाइनेंशियल एडवाइजर इक्विटी म्यूचुअल फंड कटेगिरी में लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह देते हैं. आमतौर पर निवेशकों के लिए 10 साल का टाइम पीरियड एक आइडियल बेंचमार्क हो सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
SIP, SIP Return, SIP Return in 10 Years, Highest Return, एसआईपी, म्यूचुअल फंड, एसआईपी रिटर्न, 10 साल की एसआईपी, highest return in sip

Compounding Return : 10 साल के निवेश अवधि में कंपाउंडिंग के ताकत का सही से फायदा उठा सकते हैं. वहीं हाई रिटर्न के चांस बढ़ जाते हैं. (Pixabay)

SIP Best Return in 10 Years : म्यूचुअल फंड निवेशकों में ​लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देता है. फाइनेंशियल एडवाइजर इक्विटी म्यूचुअल फंड कटेगिरी में लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह देते हैं. आमतौर पर निवेशकों के लिए 10 साल का टाइम पीरियड एक आइडियल बेंचमार्क हो सकता है. 10 साल के निवेश अवधि में एक निवेशक कंपाउंडिंग के ताकत का सही से फायदा उठा सकता है. वहीं इतनी लंबी अवधि में बाजार के रिस्क कवर हो जाते हैं और हाई रिटर्न मिलने के चांस बढ़ जाते हैं. म्यूचुअल फंड मार्केट में ऐसी कई स्कीम हैं, जिन्होंने लम्प सम निवेश हो या एसआईपी के जरिए निवेश, बीते 10 साल में 22 से 29 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है.

हमने यहां ऐसी 5 इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में जानकारी दी है, जो 10 साल में रिटर्न चार्ट पर टॉपर रहे हैं. इन सभी में मंथली 10 हजार रुपये की एसआईपी की वैल्यू 50 लाख रुपये से ज्यादा हो गई. वहीं लम्प सम निवेश करने पर निवेशकों का पैसा 7 से 8 गुना बढ़ गया है. यानी एबसॉल्यूट रिटर्न 750 फीसदी से भी ज्यादा मिला.

Advertisment

Top SIP Return : HDFC MF की सुपर स्कीम, वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर 195 गुना रिटर्न, 1000 रुपये की SIP से मिले 2 करोड़

Nippon India Small Cap Fund

निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 26.73 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 1 लाख रुपये अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट के साथ 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद 60 लाख रुपये से ज्यादा मिल गए.

मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये 
ड्यूरेशन : 10 साल 
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 26.73%
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 60,22,554 रुपये

लम्प सम पर रिटर्न

निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड ने बीते 10 साल में लम्प सम निवेश करने वालों को 23.94 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इस फंड में 1 लाख रुपये वन टाइम इन्वेस्टमेंट करने वालों का पैसा बढ़कर 8,56,923 रुपये हो गया. यानी एबसॉल्यूट रिटर्न 757 फीसदी रहा है. 

कम से कम एकमुश्त निवेश : 5000 रुपये
कम से कम SIP : 100 रुपये 
कुल एसेट्स : 62259.56 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.66% (30 सितंबर, 2024)

Cost Effective SIP : निवेश में किफायती लेकिन रिटर्न में दमदार 5 म्यूचुअल फंड, एसआईपी में 25 से 29% की दर से बढ़ा रहे हैं पैसा

SBI Small Cap Fund

एसबीआई स्मॉलकैप फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 23.82 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 1 लाख रुपये अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट के साथ 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद करीब 50 लाख रुपये से ज्यादा मिल गए.

मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल 
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 23.82%
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 50,79,254 रुपये 

लम्प सम पर रिटर्न

एसबीआई स्मॉलकैप फंड ने बीते 10 साल में लम्प सम निवेश करने वालों को 23.73 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इस फंड में 1 लाख रुपये वन टाइम इन्वेस्टमेंट करने वालों का पैसा बढ़कर 8,42,306 रुपये हो गया. यानी एबसॉल्यूट रिटर्न 742 फीसदी रहा है.

कम से कम एकमुश्त निवेश : 5000 रुपये
कम से कम SIP : 500 रुपये 
कुल एसेट्स : 34,217 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.66% (30 सितंबर, 2024)

SIP Return : रिटर्न में 15 साल के टॉपर 5 म्‍यूचुअल फंड, सभी ने 10 हजार की एसआईपी को बनाया 1 करोड़, लम्‍प सम में 18 गुना बढ़ा पैसा

Quant ELSS Tax Saver Fund

क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 25.5 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 1 लाख रुपये अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट के साथ 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद करीब 56 लाख रुपये से ज्यादा मिल गए.

मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल 
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 25.50%
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 56,04,882 रुपये 

लम्प सम पर रिटर्न

क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड ने बीते 10 साल में लम्प सम निवेश करने वालों को 23.45 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इस फंड में 1 लाख रुपये वन टाइम इन्वेस्टमेंट करने वालों का पैसा बढ़कर 8,23,809 रुपये हो गया. यानी एबसॉल्यूट रिटर्न 724 फीसदी रहा है.

कम से कम एकमुश्त निवेश : 500 रुपये
कम से कम SIP : 500 रुपये 
कुल एसेट्स : 11,561 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.65% (30 सितंबर, 2024)

King of SIP : सिर्फ 10 हजार को 42 लाख बनाने वाली स्‍कीम, 1500 रुपये की एसआईपी से मिले 4 करोड़, 4 स्‍टार का जुड़ा है तमगा

Motilal Oswal Midcap Fund

मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 24.77 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 1 लाख रुपये अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट के साथ 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद करीब 54 लाख रुपये मिल गए. 

मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल 
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 24.77%
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 53,71,341 रुपये

लम्प सम पर रिटर्न

मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड ने बीते 10 साल में लम्प सम निवेश करने वालों को 22.18 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इस फंड में 1 लाख रुपये वन टाइम इन्वेस्टमेंट करने वालों का पैसा बढ़कर 7,42,814 रुपये हो गया. यानी एबसॉल्यूट रिटर्न 643 फीसदी रहा है. 

कम से कम एकमुश्त निवेश : 500 रुपये
कम से कम SIP : 500 रुपये 
कुल एसेट्स : 18,604 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.58% (30 सितंबर, 2024)

SIP Rating : 5 साल में 4 से 6 गुना रिटर्न देने वाले 5 म्यूचुअल फंड, एसआईपी में 44% सालाना की दर से बढ़ा पैसा, सभी की रेटिंग दमदार  

Kotak Small Cap Fund

कोटक स्मॉलकैप फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी करने वालों को 23.60 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. 1 लाख रुपये अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट के साथ 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी करने वालों को 10 साल बाद 50 लाख रुपये से ज्यादा मिल गए. 

मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
ड्यूरेशन : 10 साल 
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 23.607%
10 साल में कुल निवेश : 13 लाख रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 50,13,945 रुपये

लम्प सम पर रिटर्न

कोटक स्मॉलकैप फंड ने बीते 10 साल में लम्प सम निवेश करने वालों को 21.31 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इस फंड में 1 लाख रुपये वन टाइम इन्वेस्टमेंट करने वालों का पैसा बढ़कर 6,90,186 रुपये हो गया. यानी एबसॉल्यूट रिटर्न 590 फीसदी रहा है. 

कम से कम एकमुश्त निवेश : 100 रुपये
कम से कम SIP : 100 रुपये 
कुल एसेट्स : 18,287 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.48% (30 सितंबर, 2024)

(सोर्स : वैल्यू रिसर्च)

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, यह किसी स्कीम में निवेश करने की सलाह नहीं है. निवेश का कोई भी फैसला स्कीम के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

Best Mutual Funds SIP Return Equity Funds Sip Calculator Mutual Fund