scorecardresearch

NFO : म्‍यूचुअल फंड की 9 नई स्‍कीम में निवेश का मौका, खुलने जा रहे हैं ये मजबूत थीम वाले न्‍यू फंड ऑफर

New Fund Offer : निवेश के लिए म्‍यूचुअल फंड की इनोवेटिव और नई स्‍कीम की तलाश में हैं तो अगले 5 दिन आपके पास बेहतरीन मौका है. 30 जून से 4 जुलाई के बीच अलग अलग थीम वाली 9 नई म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम शुरू होने जा रही हैं.

New Fund Offer : निवेश के लिए म्‍यूचुअल फंड की इनोवेटिव और नई स्‍कीम की तलाश में हैं तो अगले 5 दिन आपके पास बेहतरीन मौका है. 30 जून से 4 जुलाई के बीच अलग अलग थीम वाली 9 नई म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम शुरू होने जा रही हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Tata AIA Momentum 50 Index Fund, Tata AIA NFO 2025, Momentum Investing Strategy, Best Index Fund India, Tata AIA Fund Performance, NFO investment details, Tata AIA insurance fund, टाटा एआईए मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड

NFO : बाजार में इन दिनों इनोवेटिव थीम पर आधारित कई म्यूचुअल फंड कंपनियां अपना न्यू फंड ऑफर लेकर आ रही हैं. (AI Generated)

NFO Updates, Mutual Funds New Fund Offer : अगर आप निवेश के लिए म्‍यूचुअल फंड की किसी इनोवेटिव और नई स्‍कीम की तलाश में हें तो अगले 5 दिन आपके पास बेहतरीन मौका है. 30 जून से 4 जुलाई के बीच अलग अलग थीम वाली 9 नई म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम शुरू (NFO) होने जा रही है. बाजार में इन दिनों इनोवेटिव थीम पर आधारित कई म्यूचुअल फंड कंपनियां अपना न्यू फंड ऑफर लेकर आ रही हैं. इसके पीछे वजह है कि निवेशकों में नई थीम वाले NFO का क्रेज बढ़ रहा है. 

एनएफओ (NFO) के जरिए कोई म्यूचुअल फंड कंपनी यानी एसेट मैनेजमेंट कंपनी निवेशकों को किसी नई स्कीम में पहली बार यूनिट बेचती है. एनएफओ की अवधि के दौरान, निवेशक उस म्यूचुअल फंड स्कीम की यूनिट को फेस वैल्यू पर खरीद सकते हैं, जो आमतौर पर 10 रुपये प्रति यूनिट निर्धारित होती है. एनएफओ का उद्देश्य स्पेसिफिक एसेट क्लास या सेक्टर में निवेश करने के लिए निवेशकों से फंड जुटाना है. अगले 5 दिनों में खुलने वाले ये सभी न्‍यू फंड ऑफर अलग अलग कैटेगरी के हैं. ऐसे में आप भी म्‍यूचुअल फंड की कुछ मजबूत थीम में पैसे लगाकर आगे बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं. 

Advertisment

Also Read : 10 करोड़ रिटायरमेंट पर : कितनी मंथली SIP से पूरा होगा टारगेट, 100 गुना रिटर्न का क्या है सीक्रेट

ICICI Prudential Nifty Private Bank Index Fund

फंड हाउस : आईसीआईसीआई प्रू म्‍यूचुअल फंड
इश्‍यू ओपेन डेट : 1 जुलाई, 2025
इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 14 जुलाई, 2025
टाइप : ओपन एंडेड
कैटेगरी : इक्विटी सेक्‍टोरल बैंकिंग 
मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,000 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : कुछ नहीं 
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : Nifty Private Bank TRI

JM Large & Mid Cap Fund 

फंड हाउस : जेएम फाइनेंशियल म्‍यूचुअल फंड
इश्‍यू ओपेन डेट : 4 जुलाई, 2025
इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 18 जुलाई, 2025
टाइप : ओपन एंडेड
कैटेगरी : इक्विटी लार्ज एंड मिडकैप  
मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,000 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 180 दिनों के पहले भुनाने पर 1% 
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : NIFTY Large Midcap 250 TRI

Also Read : 10 साल से भी कम समय में चाहिए 4 गुना रिटर्न, कौन सी स्‍कीम चुनें, ये फॉर्मूला बताएगा सटीक जवाब

Nippon India MNC Fund 

फंड हाउस : निप्‍पॉन इंडिया म्‍यूचुअल फंड
इश्‍यू ओपेन डेट : 2 जुलाई, 2025
इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 16 जुलाई, 2025
टाइप : ओपन एंडेड
कैटेगरी : थीमैटिक एमएनसी   
मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट : 500 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 1 साल के पहले भुनाने पर 1% 
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : NIFTY MNC TRI

Sundaram Multi-Factor Fund

फंड हाउस : सुंदरम म्‍यूचुअल फंड
इश्‍यू ओपेन डेट : 2 जुलाई, 2025
इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 16 जुलाई, 2025
टाइप : ओपन एंडेड
कैटेगरी : इक्विटी थीमैटिक   
मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट : 100 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 1 साल के पहले भुनाने पर 1% 
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : BSE 200 TRI

Also Read : EPFO Alert : नया पेंशन फॉर्म समय से न जमा करने पर रुक जाएगी पेंशन, ईपीएफओ ने कहा फेक अलर्ट से बचें

TRUSTMF Multi Cap Fund 

फंड हाउस : ट्रस्‍ट म्‍यूचुअल फंड
इश्‍यू ओपेन डेट : 30 जून, 2025
इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 14 जुलाई, 2025
टाइप : ओपन एंडेड
कैटेगरी : इक्विटी मल्‍टीकैप    
मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,000 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 180 दिनों के पहले भुनाने पर 1% 
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : Nifty 500 Multicap 50:25:25 TRI

JioBlackRock Liquid Fund

फंड हाउस : जियोब्‍लैकरॉक म्‍यूचुअल फंड
इश्‍यू ओपेन डेट : 30 जून, 2025
इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 2 जुलाई, 2025
टाइप : ओपन एंडेड
कैटेगरी : डेट लिक्विड    
मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट : 500 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड
- 1 दिन के पहले भुनाने पर 0.0070%
- 2 दिन के पहले भुनाने पर 0.0065%
- 3 दिन के पहले भुनाने पर 0.0060%
- 4 दिन के पहले भुनाने पर 0.0055%
- 5 दिन के पहले भुनाने पर 0.0050%
- 6 दिन के पहले भुनाने पर 0.0045%
रिस्‍कोमीटर : लो टु मॉडरेट 
बेंचमार्क : NIFTY Liquid Index A-I

Also Read : Low Return : 1 साल में 14 म्‍यूचुअल फंड ने दिया 10 से 16% निगेटिव रिटर्न, आपकी स्‍कीम भी करा रही है घाटा तो क्‍या करें 

JioBlackRock Money Market Fund

फंड हाउस : जियोब्‍लैकरॉक म्‍यूचुअल फंड
इश्‍यू ओपेन डेट : 30 जून, 2025
इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 2 जुलाई, 2025
टाइप : ओपन एंडेड
कैटेगरी : डेट मनी मार्केट    
मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट : 500 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : कुछ नहीं
रिस्‍कोमीटर : लो टु मॉडरेट 
बेंचमार्क : NIFTY Money Market Index A-I

JioBlackRock Overnight Fund

फंड हाउस : जियोब्‍लैकरॉक म्‍यूचुअल फंड
इश्‍यू ओपेन डेट : 30 जून, 2025
इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 2 जुलाई, 2025
टाइप : ओपन एंडेड
कैटेगरी : डेट ओवरनाइट    
मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट : 500 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : कुछ नहीं
रिस्‍कोमीटर : लो  
बेंचमार्क : NIFTY 1D Rate Index

Invesco India Income Plus Arbitrage Active FoF

फंड हाउस : इन्‍वेस्‍को इंडिया म्‍यूचुअल फंड
इश्‍यू ओपेन डेट : 2 जुलाई, 2025
इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 16 जुलाई, 2025
टाइप : ओपन एंडेड
कैटेगरी : डेट अदर    
मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,000 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : कुछ नहीं
रिस्‍कोमीटर : वेर हाई  
बेंचमार्क : Nifty Corporate Bond Index A-II (60), NIFTY 50 Arbitrage TRI (35), NIFTY 1D Rate Index (5)

(नोट : इस आर्टिकल का उद्देश्य जानकारी देना है, ना कि यह निवेश की सलाह है. किसी भी इंडेक्स में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Mutual Fund New Fund Offer Nfo