scorecardresearch

SIP Pause: पैसों की तंगी आने पर भी नहीं बंद होगी एसआईपी, पॉज सुविधा आपको लक्ष्य तक पहुंचाने में करेगी मदद

SIP Pause Facility : एसआईपी पॉज वह सुविधा है, जिसमें अचानक फ्राइनेंशियल क्राइसिस आ जाए तो आपको एसआईपी बंद करने की बजाए, इसे कुछ दिन रोकने की सुविधा मिल जाती है. कुछ फंड हाउस ने इसे 6 महीने तक बढ़ा दिया है.

SIP Pause Facility : एसआईपी पॉज वह सुविधा है, जिसमें अचानक फ्राइनेंशियल क्राइसिस आ जाए तो आपको एसआईपी बंद करने की बजाए, इसे कुछ दिन रोकने की सुविधा मिल जाती है. कुछ फंड हाउस ने इसे 6 महीने तक बढ़ा दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
mutual fund sip, highest return giving schemes, SIP, best mutual fund schemes, SIP Return, one time investment in mutual funds, lump sum investment

Mutual Funds : एसआईपी 'पॉज' की सुविधा लेना चाहते हैं तो एसेट मैनेजमेंट कंपनी को मेल के जरिए इसकी जानकारी दे सकते हैं. (Pixabay)

What is SIP Pause Facility in Mutual Fund : आज के दौर में लंबी अवधि के लिए निवेश करने का एक प्रभावी तरीका सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) है. एसआईपी लंबी अवधि में दौलत बनाने का वह तरीका है, जहां एक बार में फंड ब्लॉक करने की बजाए हर महीने छोटी छोटी रकम निवेश करने की सुविधा मिलती है. अगर एसआईपी के जरिए अनुशासित रूप से रेगुलर निवेश किया जाए तो लंबी अवधि में बड़ा कॉर्पस बनाया जा सकता है. लेकिन कुछ मामलों में ऐसा भी हो सकता है कि अचानक से पैसों की तंगी (Financial Crisis) आ जाए. यह कह सकते हैं परिस्थियां अचानक बदल जाएं और एसआईपी करने की रकम का इंतजाम न हो पाए. इन्हीं परिस्थितियों के लिए म्यूचुअल फंड हाउस (Mutual Funds) 'एसआईपी पॉज' की सुविधा देते हैं.

मोदी के 10 साल में 5.5 गुना बढ़ी म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री, टॉप इक्विटी स्‍कीम में 1063% तक मिला रिटर्न, 1 लाख के बन गए 11 लाख

SIP में क्या है 'पॉज' की सुविधा?

Advertisment

एसआईपी पॉज (SIP Pause) वह सुविधा है, जिसमें अगर आपके सामने अचानक फ्राइनेंशियल क्राइसिस आ जाए तो आपको एसआईपी बंद करने की बजाए, इसे कुछ दिन रोकने की सुविधा मिल जाती है. पहले यह सुविधा 1 से 3 महीने की थी, लेकिन अब कुछ फंड हाउस ने इसे 6 महीने तक बढ़ा दिया है. अगर आप 6 महीने के लिए एसआईपी ‘पॉज’ का विकल्प लेते हैं तो 6 महीने बाद एसआईपी की रकम आपके खाते से खुद ही कटने लगेगी. इस पर कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं भी देना होगा. यानी आपकी एसआईपी बंद नहीं होगी, लक्ष्य पूरा हासिल करने के लिए आप इसे 6 महीने एक तरह से और एक्सटेंड कर देते हैं.

रिटर्न मशीन : SBI MF की 5 दमदार स्कीम, 10 साल में 1014% तक रिटर्न, 1 लाख के हो गए 11 लाख

SIP पॉज का विकल्प कब चुन सकते हैं?

फाइनेंशियल क्राइसिस: चुनौतीपूर्ण समय के दौरान, जैसे कि मेडिकल इमरजेंसी, नौकरी छूटना, या अचानक से कुछ अप्रत्याशित खर्च आने पर एसआईपी पॉज आपको वित्तीय रूप से राहत दे सकती है. इससे जो रकम बच रही है, उसका इस्तेमाल ज्यादा जरूरी मामलों के लिए कर सकते हैं. 

करियर में बदलाव: कई बार करियर में बदलाव के दौरान नौकरी में बदलाव करना पड़ता है, या नौकरी से कुछ महीने की रेस्ट लेकर हायर एजुकेशन का प्लान होता है, या कुछ नया बिजनेस शुरू करने का प्लान हो सकता है, जिसके चलते खर्च बढ़ जाता है. इन कंडीशंस में भी एसआईपी पॉज का विकल्प ले सकते हैं. 

व्यक्तिगत आवश्यकताएं: शादी विवाह, घर खरीदने या फैमिली से जुड़े अन्य किसी इवेंट पर जब अचानक से खर्च बढ़ जाए तो एसआईपी पॉज से कुछ महीने वित्तीय रूप से कुछ राहत जरूर मिल सकती है. 

FD : स्‍मॉल फाइनेंस बैंकों की एफडी पर 8.50 से 9.50% तक ब्याज, इनमें पैसा लगाना कितना सेफ

सुविधा लेने के लिए क्या करना होगा?

अगर आप भी एसआईपी 'पॉज' की सुविधा लेना चाहते हैं तो एसेट मैनेजमेंट कंपनी यानी एएमसी को मेल के जरिए इसकी जानकारी दे सकते हैं. आपकी कंपनी कितने दिनों की पॉज सुविधा देती है, उसी हिसाब से आपको 'पॉज' करने की रिक्वेस्ट डालनी होगी. यानी अगर कंपनी 1 से 6 महीने के लिए यह सुविधा दे रही है तो आप कम से कम 1 महीने और ज्यादा से ज्यादा 6 महीने के लिए ही एसआईपी पॉज कर सकते हैं. मेल में आपको अपने फोलियो नंबर की जानकारी देनी होगी. जिसके बाद कंपनी आपको यह सुविधा देगी. 'पॉज' पीरियड खत्म होने के बाद एसआईपी जारी हो जाएगा.

फिक्स्ड इनकम फंड: क्या इन स्कीम में तय होती है कमाई, फायदा और रिस्क जांचकर लगाएं पैसा

निवेश बंद करना समझदारी नहीं

अगर किसी तरह की वित्तीय परेशानी आए और आपको लगता है कि आगे चीजें सुधरेंगी तो  एसआईपी बंद नहीं करना चाहिए. इसके बजाए आप एसआईपी पॉज की सुविधा ले सकते हें. इससे आपके निवेश का लक्ष्य प्रभावित नहीं होता है. इसका एक उदाहरण कोविड 19 का दौर है, जब बहुत से लोगों को फाइनेंशियल क्राइसिस आई थी. उस दौरान जिन्होंने यह सुविधा लेकर बाद में फिर एसआईपी चालू किया, उन्हें जबरदस्त फायदा हुआ था. क्योंकि कोविड 19 के बाद बाजार में रिकवरी शुरू हुई तो यह बहुत लंबी चली.

SIP Pause mutual funds Financial Crisis