scorecardresearch

Home Loan Rates : 20 साल के लिए 50 लाख का लोन कहां सबसे सस्ता? क्या हैं टॉप हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों की ब्याज दरें

Home Loan Rates : प्रमुख हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां (HFCs) आकर्षक दरों पर होम लोन दे रही हैं. आइए जानते हैं कि 50 लाख रुपये का लोन 20 साल के लिए लेने पर अलग-अलग कंपनियों में कितनी EMI बनेगी.

Home Loan Rates : प्रमुख हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां (HFCs) आकर्षक दरों पर होम लोन दे रही हैं. आइए जानते हैं कि 50 लाख रुपये का लोन 20 साल के लिए लेने पर अलग-अलग कंपनियों में कितनी EMI बनेगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
home loan rates, housing finance companies, home loan EMI, Bajaj Finserv home loan, LIC Housing Finance home loan, Tata Capital home loan, PNB Housing Finance home loan, Piramal Housing Finance home loan, होम लोन रेट, हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां, होम लोन EMI

Home Loan EMI : 50 लाख के लोन पर कितनी बनेगी EMI, क्या हैं टॉप हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों की ब्याज दरें (Image : Freepik)

Home Loan Rates and EMI : घर खरीदना हर परिवार का बड़ा सपना होता है. लेकिन बढ़ती प्रॉपर्टी कीमतों के बीच यह सपना अक्सर होम लोन के सहारे ही पूरा होता है. बैंक के साथ-साथ हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां (HFCs) भी अब आकर्षक दरों पर लोन उपलब्ध करा रही हैं. इनकी ब्याज दरें 7.45 फीसदी से 9 फीसदी तक हैं. आइए जानते हैं कि 50 लाख रुपये का लोन 20 साल के लिए लेने पर अलग-अलग कंपनियों में कितनी EMI बनती है.

बजाज फिनसर्व का ऑफर

बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) 7.45 प्रतिशत ब्याज दर पर होम लोन दे रही है. यहां से 50 लाख रुपये का लोन लेने पर 20 साल की मंथली EMI 40,127 रुपये होगी. अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों के लिए यह सबसे आकर्षक विकल्प है.

Advertisment

Also read : Car Loan vs Personal Loan : कार लोन या पर्सनल लोन? पुरानी गाड़ी खरीदने के लिए क्या है बेहतर

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का रेट

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) से लोन लेने पर ब्याज दर 7.50 प्रतिशत से शुरू होती है. 50 लाख रुपये का लोन 20 साल में चुकाने पर EMI 40,280 रुपये बनती है. यह संस्था भरोसे और लंबे अनुभव के कारण ग्राहकों में लोकप्रिय है.

टाटा कैपिटल का होम लोन

टाटा कैपिटल (Tata Capital) 7.75 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन दे रही है. यहां से 50 लाख रुपये का लोन लेने पर 20 साल की EMI 41,047 रुपये होगी.

Also read : Insurance : कार या बाइक में मामूली नुकसान होने पर इंश्योरेंस क्लेम करें या खुद कराएं रिपेयर?

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की दरें

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance) की शुरुआती ब्याज दर 8.25 प्रतिशत है. इस पर 50 लाख रुपये का लोन लेने वाले को 42,603 रुपये मासिक EMI देनी होगी.

पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस

पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस (Piramal Capital & Housing Finance) से होम लोन लेने वालों के लिए ब्याज दर 9 प्रतिशत से शुरू होती है. इनसे 50 लाख रुपये का लोन 20 साल के लिए लेने पर EMI 44,986 रुपये बनती है.

Also read : ITR की डेडलाइन इन टैक्सपेयर्स के लिए अब भी खत्म नहीं, इनकम टैक्स विभाग दे रहा ऑनलाइन फाइलिंग की सुविधा

हाउसिंग फाइनेंस कंपनी

शुरुआती ब्याज दर

50 लाख पर EMI (20 साल)

बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv)

7.45%

40,127 रुपये

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance)

7.50%

40,280 रुपये

टाटा कैपिटल (Tata Capital)

7.75%

41,047 रुपये

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance)

8.25%

42,603 रुपये

पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस (Piramal Capital & Housing Finance)

9%

44,986 रुपये

ब्याज दरों में थोड़े अंतर से EMI पर बड़ा असर

इस टेबल को देखकर आप समझ सकते हैं कि ब्याज दरों में थोड़ा-सा भी अंतर EMI पर बड़ा असर डालता है. उतने ही लोन की EMI करीब 40 हजार से बढ़कर 45 हजार रुपये तक हो सकती है. इसका सीधा असर आपके हर महीने के बजट पर पड़ सकता है. इसलिए लोन लेने से पहले ब्याज दर और EMI की तुलना जरूर कर लें. 

Home Loan Interest rate Housing Finance Home Loan Interest Home Loan EMI Home Loan