scorecardresearch

Income Tax Notice: एक दिन में कितना कैश ले सकते हैं आप? ताकि न मिले इनकम टैक्स का नोटिस

How to Avoid Income Tax Notice: इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 269ST के तहत 2 लाख रुपये से ज़्यादा कैश लेना मना है, चाहे वह एक ही बार का लेनदेन हो या एक ही मौके पर कई ट्रांजैक्शन का जोड़ हो.

How to Avoid Income Tax Notice: इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 269ST के तहत 2 लाख रुपये से ज़्यादा कैश लेना मना है, चाहे वह एक ही बार का लेनदेन हो या एक ही मौके पर कई ट्रांजैक्शन का जोड़ हो.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Income Tax Section 87A, STCG LTCG tax rebate, ITAT ruling, income tax relief India, सेक्शन 87A छूट, इनकम टैक्स में राहत, शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स, लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन छूट,

Cash Limit Without Income Tax Notice : अगर आप इनकम टैक्स का नोटिस नहीं पाना चाहते तो अधिकतम कितना कैश ले सकते हैं? (Image : Pixabay)

Cash Limit Without Income Tax Notice : इनकम टैक्स विभाग बड़े नकद लेनदेनों पर नज़र रख रहा है, और छोटी सी गलती पर भी आपको इनकम टैक्स का नोटिस मिल सकता है. इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 269ST के तहत, एक दिन में 2 लाख रुपये से ज़्यादा नकद लेना मना है, चाहे वह एक ही बार का लेनदेन हो या एक ही मौके पर कई लेनदेनों का जोड़ हो. विशेषज्ञों के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति एक दिन में 5 लाख रुपये नकद लेता है और टैक्स विभाग को इसकी जानकारी मिलती है, तो उसे भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है. हालांकि, यह सीमा बैंकों और पोस्ट ऑफिस से निकासी पर लागू नहीं होती है.

यह नियम कब-कब लागू होता है?

सेक्शन 269ST के अनुसार कोई भी व्यक्ति या संस्था एक दिन में तीन स्थितियों में 2 लाख रुपये से ज़्यादा नकद नहीं ले सकते. यह सेक्शन इन हालात में लागू होता है:

Advertisment
  • एक ही व्यक्ति से एक ही दिन में 2 लाख रुपये से ज़्यादा लेना

  • किसी एक लेनदेन के लिए 2 लाख रुपये से ज़्यादा लेना

  • किसी एक अवसर या घटना से जुड़े लेनदेनों के लिए 2 लाख रुपये से ज़्यादा लेना

हालांकि, इसके कुछ अपवाद भी हैं. बैंकों के अलावा सरकार द्वारा अधिकृत संस्थाएं इस नियम के दायरे में नहीं आती हैं.

Also read : Income Tax : आयकर विभाग AI की मदद से रख रहा है सब पर नजर, आपके लिए क्या है इसका मतलब

कैश लेनदेन पर इनकम टैक्स एक्ट के कौन से सेक्शन लागू होते हैं?

  • सेक्शन 40A(3) और 43 – नकद भुगतान से संबंधित

  • सेक्शन 269SS और 269ST – नकद प्राप्ति से संबंधित

  • सेक्शन 269T – लोन या जमा की नकद वापसी से संबंधित

Also read : Income Tax Returns AY 2025-26: ITR फाइल करते समय ये 5 बातें न भूलें, पहली बार इनकम टैक्स रिटर्न भरने वाले खास तौर पर रखें ध्यान

करदाताओं के लिए सलाह

यदि आप किसी को बड़ी रकम देने जा रहे हैं या कहीं से ले रहे हैं, तो कोशिश करें कि वह लेनदेन बैंकिंग माध्यम (जैसे एनईएफटी, आरटीजीएस या यूपीआई) से हो. इससे न केवल आप इनकम टैक्स के नोटिस से बचेंगे, बल्कि आपकी वित्तीय पारदर्शिता भी बनी रहेगी.

Also read : Income Tax Refund: इनकम टैक्स रिफंड की रकम किन हालात में हो सकती है कम? आपके साथ ऐसा हो तो क्या करें

आज के समय में जब डिजिटल भुगतान को बढ़ावा दिया जा रहा है, तो नकद लेनदेनों पर टैक्स विभाग की सख्ती कोई आश्चर्य की बात नहीं है. ऐसी स्थिति में, यह महत्वपूर्ण है कि आप कानून के बारे में जागरूक रहें और 2 लाख रुपये से ज़्यादा नकद लेने या देने से बचें. यह न केवल आपके लिए सुरक्षित होगा, बल्कि आपको भारी जुर्माने से भी बचाएगा.

Income Tax Rules Income Tax Act Income Tax