/financial-express-hindi/media/media_files/l1B1ydS9lflpjUMTlSqP.jpg)
NFO News : अगले हफ्ते कुछ म्यूचुअल फंड हाउस अपनी नई स्कीम लॉन्च करने जा रहे हैं, जिनमें 5 इक्विटी स्कीम हैं. (Pixabay)
NFO to Open in Next Week : निवेशकों में न्यू फंड ऑफर (NFO) का क्रेज बढ़ रहा है. जिस तरह से आईपीओ में निवेशक मुनाफे के लिए निवेश करना चाहते हैं, उसी तरह अभी NFO का भी आकर्षण देखा जा रहा है. इसकी एक वजह यह है कि बीते कुछ महीनों में इनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है. इसमें निवेश करने वाले निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल रहा है. वहीं म्यूचुअल फंड कंपनियों को भी फायदा हुआ है. इसे देखकर म्युचुअल फंड कंपनियां भी उत्साहित हैं और एक के बाद एक NFO बाजार में लॉन्च किए जा रहे हैं. अगले हफ्ते भी कुछ न्यू फंड ऑफर लॉन्च होने जा रहे हैं. इनमें 5 इक्विटी स्कीम हैं.
Tata Nifty200 Alpha 30 Index Fund
NFO डेट : 19 अगस्त से 2 सितंबर 2024
टाटा म्यूचुअल फंड अपना एनएफओ टाटा निफ्टी 200 अल्फा 30 इंडेक्स फंड 19 अगस्त 2024 को लॉन्च कर रहा है, जो सब्सक्रिप्शन के लिए 2 सितंबर 2024 तक खुला रहेगा. यह एक ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो लार्जकैप स्टॉक में निवेश करेगी.
इस न्यू फंड ऑफर में कम से कम 5000 रुपये अमाउंट के साथ निवेश किया जा सकता है. इसमें किसी तरह का लॉक इन पीरियड नहीं है. अगर 15 दिन के अंदर रिडेम्पशन करते हें तो 0.25% का एग्जिट लोड देना होगा. इस एनएफओ के लिए बेंचमार्क Nifty 200 Alpha 30 TRI है.
ITI Large & Mid Cap Fund
NFO डेट : 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024
आईटीआई म्यूचुअल फंड अपना एनएफओ आईटीआई लार्ज एंड मिडकैप फंड 21 अगस्त 2024 को लॉन्च कर रहा है, जो सब्सक्रिप्शन के लिए 4 सितंबर 2024 तक खुला रहेगा. यह एक ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो लार्जकैप और मिडकैप कंपनियों के स्टॉक में निवेश करेगी.
इस न्यू फंड ऑफर में कम से कम 5000 रुपये अमाउंट के साथ निवेश किया जा सकता है. इसमें किसी तरह का लॉक इन पीरियड नहीं है. अगर 3 महीने के अंदर रिडेम्पशन करते हैं तो 0.5 फीसदी एग्जिट लोड देना होगा. इस एनएफओ के लिए बेंचमार्क NIFTY Large Midcap 250 TRI है.
PGIM India Multi Cap Fund
NFO डेट : 22 अगस्त से 5 सितंबर 2024
पीजीआईएम म्यूचुअल फंड अपना एनएफओ पीजीआईएम मल्टीकैप फंड 22 अगस्त 2024 को लॉन्च कर रहा है, जो सब्सक्रिप्शन के लिए 5 सितंबर 2024 तक खुला रहेगा. यह एक ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो हर मार्केट कैप के स्टॉक में निवेश करेगी.
इस न्यू फंड ऑफर में कम से कम 5000 रुपये अमाउंट के साथ निवेश किया जा सकता है. इसमें किसी तरह का लॉक इन पीरियड नहीं है. अगर 90 दिनों के अंदर रिडेम्पशन करते हैं तो 0.5 फीसदी एग्जिट लोड देना होगा. इस एनएफओ के लिए बेंचमार्क Nifty 500 Multicap 50:25:25 TRI है.
Baroda BNP Paribas Dividend Yield Fund
NFO डेट : 22 अगस्त से 5 सितंबर 2024
बड़ौदा बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड अपना एनएफओ बड़ौदा बीएनपी परिबा डिविडेंड यील्ड फंड 22 अगस्त 2024 को लॉन्च कर रहा है, जो सब्सक्रिप्शन के लिए 5 सितंबर 2024 तक खुला रहेगा. यह एक ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो डिविडेंड देने वाली कंपनियों के स्टॉक में निवेश करेगी.
इस न्यू फंड ऑफर में कम से कम 1000 रुपये अमाउंट के साथ निवेश किया जा सकता है. इसमें किसी तरह का लॉक इन पीरियड नहीं है. अगर 1 साल के अंदर रिडेम्पशन करते हैं तो 1 फीसदी एग्जिट लोड देना होगा. इस एनएफओ के लिए बेंचमार्क NIFTY 500 TRI है.
Axis Consumption Fund
NFO डेट : 23 अगस्त से 6 सितंबर 2024
एक्सिस म्यूचुअल फंड अपना एनएफओ एक्सिस कंजम्पशन फंड 23 अगस्त 2024 को लॉन्च कर रहा है, जो सब्सक्रिप्शन के लिए 6 सितंबर 2024 तक खुला रहेगा. यह एक ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो प्रमुख रूप से कंजम्पशन स्टॉक में निवेश करेगी.
इस न्यू फंड ऑफर में कम से कम 100 रुपये अमाउंट के साथ निवेश किया जा सकता है. इसमें किसी तरह का लॉक इन पीरियड नहीं है. अगर 12 महीनों के अंदर रिडेम्पशन करते हैं तो 1 फीसदी एग्जिट लोड देना होगा. इस एनएफओ के लिए बेंचमार्क NIFTY India Consumption TRI है.
Franklin India Ultra Short Duration Fund
NFO डेट : 19 अगस्त से 28 अगस्त 2024
फ्रैंकलिन इंडिया म्यूचुअल फंड अपना एनएफओ फ्रैंकलिन इंडिया अल्ट्रा शॉर्ट ड्यूरेशन फंड 19 अगस्त 2024 को लॉन्च कर रहा है, जो सब्सक्रिप्शन के लिए 28 अगस्त 2024 तक खुला रहेगा. यह एक ओपेन एंडेड इक्विटी है, बेहद शॉर्ट ड्यूरेशन वाले बॉन्ड में में निवेश करेगी.
इस न्यू फंड ऑफर में कम से कम 5000 रुपये अमाउंट के साथ निवेश किया जा सकता है. इसमें किसी तरह का लॉक इन पीरियड नहीं है. एग्जिट लोड कुछ भी नहीं है. इस एनएफओ के लिए बेंचमार्क NIFTY Ultra Short Duration Debt Index A-I है.
(Source : Value Research)