scorecardresearch

ICICI बैंक ने घटाए फिक्स्ड डिपॉजिट के इंटरेस्ट रेट, चेक करें अब कितना मिलेगा ब्याज

ICICI Bank Cuts FD Rates: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद अब देश के प्रमुख प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने भी अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर दी जाने वाली ब्याज दरों में कटौती कर दी है.

ICICI Bank Cuts FD Rates: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद अब देश के प्रमुख प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने भी अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर दी जाने वाली ब्याज दरों में कटौती कर दी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ICICI Bank, ICICI Bank Stock Price, Buy ICICI Bank, Banking Stock, आईसीआईसीआई बैंक, motilal oswal on icici bank, ICICI Bank Stock Target Price

ICICI Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर दी जाने वाली ब्याज दरों में कटौती कर दी है. (File Photo : Reuters)

ICICI Bank Cuts FD Rates:भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद अब देश के प्रमुख प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने भी अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर दी जाने वाली ब्याज दरों में कटौती कर दी है. बैंक ने कुछ चुनिंदा अवधि की एफडी पर ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट्स तक की कमी की है. यह नई दरें 9 जून 2025 से लागू हो गई हैं.

अब कितना मिलेगा ब्याज

ICICI बैंक की नई दरों के मुताबिक, अब 3 करोड़ रुपये से कम डिपॉजिट पर सामान्य नागरिकों को एफडी पर 3% से लेकर 6.6% तक का ब्याज मिलेगा. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दरें 3.5% से लेकर 7.1% तक हैं. पहले यही दरें 6.85% और 7.3% तक थीं, खासकर 18 महीने से 2 साल की अवधि वाली एफडी के लिए.

Advertisment

Also read : HDFC बैंक के ये लोन हुए सस्ते, चेक करें नई ब्याज दरें

कौन-कौन सी अवधि की एफडी पर घटी है ब्याज दर

बैंक ने 46 से 90 दिन की एफडी की दर 4.25% से घटाकर 4% कर दी है. 91 से 184 दिन की एफडी पर अब 4.75% की बजाय 4.5% ब्याज मिलेगा. इसी तरह, 185 से 270 दिन की एफडी पर ब्याज दर 5.75% से घटकर 5.5% हो गई है. 271 दिन से 1 साल से कम अवधि की एफडी पर यह दर अब 6% से घटकर 5.75% हो गई है.

Also read : JioBlackRock Mutual Fund: जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड की वेबसाइट लॉन्च, लीडरशिप टीम का भी एलान

1 साल से 15 महीने तक की एफडी पर ब्याज दर 6.5% से घटाकर 6.25% कर दी गई है, जबकि 15 महीने से 18 महीने तक की एफडी अब 6.6-6.85% की बजाय 6.5% पर मिल रही है. लंबी अवधि की बात करें तो 2 साल 1 दिन से 5 साल तक की एफडी पर अब 6.75% की जगह 6.6% का ब्याज मिलेगा.

Also read : Life Insurance : टर्म प्लान को अक्सर लंबे समय तक नहीं चला पाते निवेशक, क्या सिंगल प्रीमियम प्लान है बेहतर?

FD की अवधि 

9 जून 2025 से लागू सालाना ब्याज दर (%) 

आम डिपॉजिटर

सीनियर सिटिजन

6 महीने

4.50%

5.00%

9 महीने

5.75%

6.25%

12 महीने

6.25%

6.75%

15 महीने

6.35%

6.85%

18 महीने

6.50%

7.00%

21 महीने

6.50%

7.00%

24 महीने

6.50%

7.00%

27 महीने

6.60%

7.10%

30 महीने

6.60%

7.10%

33 महीने

6.60%

7.10%

36 महीने

6.60%

7.10%

3 साल से 5 साल तक 

6.60%

7.10%

5 साल से 10 साल तक

6.60%

7.10%

सोर्स - ICICI बैंक वेबसाइट

Fixed Deposit Interest Rates Bank Fixed Deposits Icici Bank Interest Rate