scorecardresearch

Return : आईसीआईसीआई प्रू मल्‍टी एसेट फंड के दमदार 18 साल, 5 लाख को बनाया 3.5 करोड़, SIP पर 18% सालाना मिल रहा है रिटर्न

ICICI Prudential Multi Asset Fund : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्‍टी एसेट फंड ने हाल ही में अपने सफल 22 साल पूरे किए हैं. 31 अक्‍टूबर 2002 को लॉन्‍च हुए इस फंड ने निवेशकों को हर फेज में बेहतरीन रिटर्न दिया है.

ICICI Prudential Multi Asset Fund : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्‍टी एसेट फंड ने हाल ही में अपने सफल 22 साल पूरे किए हैं. 31 अक्‍टूबर 2002 को लॉन्‍च हुए इस फंड ने निवेशकों को हर फेज में बेहतरीन रिटर्न दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
ICICI Prudential Multi Asset Fund, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्‍टी एसेट फंड , ICICI Prudential Mutual Fund, SIP Return, Top SIP Return, एसआईपी रिटर्न, एसआईपी

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्‍टी एसेट फंड ने लॉन्‍च के बाद से लम्‍प सम निवेश करने पर निवेशकों का पैसा करीब 71 गुना बढ़ा दिया है. (Freepik)

SIP in ICICI Prudential MF Top Scheme : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी की स्‍कीम आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्‍टी एसेट फंड (ICICI Prudential Multi Asset Fund) ने हाल ही में अपने सफल 22 साल पूरे किए हैं. 31 अक्‍टूबर 2002 को लॉन्‍च हुए इस फंड ने निवेशकों को हर फेज में बेहतरीन रिटर्न दिया है. यह फंड 22 साल के दौरान टॉप रिटर्न देने वाली म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम की लिस्‍ट में शामिल है. लम्‍प सम इन्‍वेस्‍टमेंट हो या सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) के जरिए किया गया निवेश, इस स्‍कीम ने निवेशकों को विनर बना दिया है. 

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्‍टी एसेट फंड ने लॉन्‍च के बाद से लम्‍प सम निवेश करने पर निवेशकों का पैसा करीब 71 गुना बढ़ा दिया है. वहीं इसमें 15000 रुपये मंथली SIP करने वालों का पैसा करीब 4 करोड़ रुपये हो गया. इस स्‍कीम में कम से कम 5000 रुपये का लम्‍प सम निवेश कर सकते हैं, जबकि कम से कम 100 रुपये मंथली SIP की सुविधा है. 31 अक्‍टूबर 2024 तक इस स्‍कीम का कुल एसेट 50,648.49 करोड़ रुपये है. जबकि एक्‍सपेंस रेश्‍यो 1.46 फीसदी है.

Advertisment

Missing the best days : 20 साल में 10 दिन चूकने वालों का आधा हो गया रिटर्न, स्टॉक मार्केट में डर के आगे ही है जीत

ICICI Prudential Multi Asset Fund : लम्‍प सम निवेश पर रिटर्न

1 साल का रिटर्न : 29.69%
5 लाख निवेश की वैल्‍यू : 6,48,922 रुपये 

3 साल का रिटर्न : 19.45% सालाना
5 लाख निवेश की वैल्‍यू : 8,53,466 रुपये 

5 साल का रिटर्न : 21.14% सालाना
5 लाख निवेश की वैल्‍यू : 13,05,778 रुपये

लॉन्‍च के बाद से रिटर्न : 21.35% सालाना
5 लाख निवेश की वैल्‍यू : 3,53,91,975 रुपये

नोट : लॉन्‍च डेट - 31 अक्‍टूबर, 2002 

फंड का ट्रेलिंग रिटर्न 

1 साल : 24.52% 
3 साल : 17.38% सालाना
5 साल : 20.89% सालाना
लॉन्‍च के बाद से : 21.17% सालाना

Lakshya SIP : वेल्थ क्रिएशन के साथ रेगुलर मंथली इनकम का मौका, SIP और SWP का बेस्ट कॉम्बिनेशन, बड़ौदा बीएनपी पारिबा एमएफ की खास स्कीम

ICICI Prudential Multi Asset Fund : SIP रिटर्न 

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्‍टी एसेट फंड में SIP के आंकड़ें 22 साल के मौजूद हैं. इस फंड ने 22 साल में SIP करने वालों को 17.77 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. शुरू से अबतक जिन्‍होंने इस फंड में 15000 रुपये की मंथली SIP की होगी, उसके पास अब 3,93,65,422 रुपये यानी करीब 4 करोड़ रुपये का फंड हो गया होगा. 

22 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 17.77%
मंथली SIP अमाउंट : 15,000 रुपये
22 साल में कुल निवेश : 39,60,000 रुपये
22 साल में SIP की कुल वैल्‍यू : 3,93,65,422 रुपये 

NFO Investment : HDFC, ICICI Pru सहित 8 एएमसी ला रही हैं अपना एनएफओ, म्‍यूचुअल फंड की इन नई स्‍कीम में क्‍या है खास

फंड का AUM और एक्‍सपेंस रेश्‍यो 

कुल AUM :  50,648.49 करोड़ रुपये 
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 1.46%
NAV (Regular) :  690.5603
कितनी पुरानी स्‍कीम : 22 साल, 18 दिन 
कम से कम एकमुश्‍त निवेश : 5000 रुपये
कम से कम SIP : 100 रुपये 

किन सेक्‍टर में कितना निवेश 

फाइनेंशियल सर्विसेज : 22.42%
ऑटोमोबाइल एंड ऑटो कंपोनेंट : 7.63 %
ऑयल एंड गैस : 6.42%
म्‍यूचुअल फंड यूनिट्स : 5.14%  
हेल्‍थकेयर : 4.55% 
एफएमसीजी : 3.30%
पावर : 3.11%  
कंस्‍ट्रक्‍शन : 2.98% 

SIP in SBI Mutual Fund : एसबीआई की स्कीम के दमदार 25 साल, 1 लाख को बनाया 55 लाख, 2500 रुपये की एसआईपी से मिले 1 करोड़

फंड की टॉप होल्डिंग्‍स 

ICICI Bank : 4.76%
HDFC Bank : 4.45%
Maruti Suzuki : 3.78%
ICICI Prudential : 3.48%
NTPC : 3.11%
RIL : 2.94%
Bajaj Finserv : 2.40% 
SBI Cards : 2.15%
L&T : 1.89%
Sun Pharma : 1.72% 

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Icici Pru Multi Asset Allocation Fund SIP Return Mutual Fund