/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/18/1pAhzjwdrelFGwGmgNxl.jpg)
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी एसेट फंड ने लॉन्च के बाद से लम्प सम निवेश करने पर निवेशकों का पैसा करीब 71 गुना बढ़ा दिया है. (Freepik)
SIP in ICICI Prudential MF Top Scheme : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी की स्कीम आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी एसेट फंड (ICICI Prudential Multi Asset Fund) ने हाल ही में अपने सफल 22 साल पूरे किए हैं. 31 अक्टूबर 2002 को लॉन्च हुए इस फंड ने निवेशकों को हर फेज में बेहतरीन रिटर्न दिया है. यह फंड 22 साल के दौरान टॉप रिटर्न देने वाली म्यूचुअल फंड स्कीम की लिस्ट में शामिल है. लम्प सम इन्वेस्टमेंट हो या सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए किया गया निवेश, इस स्कीम ने निवेशकों को विनर बना दिया है.
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी एसेट फंड ने लॉन्च के बाद से लम्प सम निवेश करने पर निवेशकों का पैसा करीब 71 गुना बढ़ा दिया है. वहीं इसमें 15000 रुपये मंथली SIP करने वालों का पैसा करीब 4 करोड़ रुपये हो गया. इस स्कीम में कम से कम 5000 रुपये का लम्प सम निवेश कर सकते हैं, जबकि कम से कम 100 रुपये मंथली SIP की सुविधा है. 31 अक्टूबर 2024 तक इस स्कीम का कुल एसेट 50,648.49 करोड़ रुपये है. जबकि एक्सपेंस रेश्यो 1.46 फीसदी है.
ICICI Prudential Multi Asset Fund : लम्प सम निवेश पर रिटर्न
1 साल का रिटर्न : 29.69%
5 लाख निवेश की वैल्यू : 6,48,922 रुपये
3 साल का रिटर्न : 19.45% सालाना
5 लाख निवेश की वैल्यू : 8,53,466 रुपये
5 साल का रिटर्न : 21.14% सालाना
5 लाख निवेश की वैल्यू : 13,05,778 रुपये
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 21.35% सालाना
5 लाख निवेश की वैल्यू : 3,53,91,975 रुपये
नोट : लॉन्च डेट - 31 अक्टूबर, 2002
फंड का ट्रेलिंग रिटर्न
1 साल : 24.52%
3 साल : 17.38% सालाना
5 साल : 20.89% सालाना
लॉन्च के बाद से : 21.17% सालाना
ICICI Prudential Multi Asset Fund : SIP रिटर्न
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी एसेट फंड में SIP के आंकड़ें 22 साल के मौजूद हैं. इस फंड ने 22 साल में SIP करने वालों को 17.77 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. शुरू से अबतक जिन्होंने इस फंड में 15000 रुपये की मंथली SIP की होगी, उसके पास अब 3,93,65,422 रुपये यानी करीब 4 करोड़ रुपये का फंड हो गया होगा.
22 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 17.77%
मंथली SIP अमाउंट : 15,000 रुपये
22 साल में कुल निवेश : 39,60,000 रुपये
22 साल में SIP की कुल वैल्यू : 3,93,65,422 रुपये
फंड का AUM और एक्सपेंस रेश्यो
कुल AUM : 50,648.49 करोड़ रुपये
एक्सपेंस रेश्यो : 1.46%
NAV (Regular) : 690.5603
कितनी पुरानी स्कीम : 22 साल, 18 दिन
कम से कम एकमुश्त निवेश : 5000 रुपये
कम से कम SIP : 100 रुपये
किन सेक्टर में कितना निवेश
फाइनेंशियल सर्विसेज : 22.42%
ऑटोमोबाइल एंड ऑटो कंपोनेंट : 7.63 %
ऑयल एंड गैस : 6.42%
म्यूचुअल फंड यूनिट्स : 5.14%
हेल्थकेयर : 4.55%
एफएमसीजी : 3.30%
पावर : 3.11%
कंस्ट्रक्शन : 2.98%
फंड की टॉप होल्डिंग्स
ICICI Bank : 4.76%
HDFC Bank : 4.45%
Maruti Suzuki : 3.78%
ICICI Prudential : 3.48%
NTPC : 3.11%
RIL : 2.94%
Bajaj Finserv : 2.40%
SBI Cards : 2.15%
L&T : 1.89%
Sun Pharma : 1.72%
(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)