scorecardresearch

NFO Investment : HDFC, ICICI Pru सहित 8 एएमसी ला रही हैं अपना एनएफओ, म्‍यूचुअल फंड की इन नई स्‍कीम में क्‍या है खास

New Fund Offer : बाजार में इन दिनों कई म्यूचुअल फंड कंपनियां अपना न्यू फंड ऑफर (NFO) लेकर आ रही हैं. एनएफओ का उद्देश्य स्पेसिफिक एसेट क्लास या सेक्टर में निवेश करने के लिए निवेशकों से फंड जुटाना है.

New Fund Offer : बाजार में इन दिनों कई म्यूचुअल फंड कंपनियां अपना न्यू फंड ऑफर (NFO) लेकर आ रही हैं. एनएफओ का उद्देश्य स्पेसिफिक एसेट क्लास या सेक्टर में निवेश करने के लिए निवेशकों से फंड जुटाना है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks Strategy After Budget, Consumption, Savings, Capex, stock market, stock market strategy, stock market investment, Top Stocks idea After Budget 2025

Mutual Fund : NFO के जरिए कोई म्यूचुअल फंड कंपनी निवेशकों को किसी नई स्कीम में पहली बार यूनिट बेचती है. (Pixabay)

Mutual Funds New Fund Offer : बाजार में इन दिनों कई म्यूचुअल फंड कंपनियां अपना न्यू फंड ऑफर (NFO) लेकर आ रही हैं. इसके पीछे वजह है कि निवेशकों में आईपीओ की ही तरह NFO का भी क्रेज बढ़ रहा है. NFO के जरिए कोई म्यूचुअल फंड कंपनी यानी एसेट मैनेजमेंट कंपनी निवेशकों को किसी नई स्कीम में पहली बार यूनिट बेचती है. एनएफओ की अवधि के दौरान, निवेशक उस म्यूचुअल फंड स्कीम की यूनिट को फेस वैल्यू पर खरीद सकते हैं, जो आमतौर पर 10 रुपये प्रति यूनिट निर्धारित होती है. एनएफओ का उद्देश्य स्पेसिफिक एसेट क्लास या सेक्टर में निवेश करने के लिए निवेशकों से फंड जुटाना है. अगर आप भी निवेश के लिए ऐसी स्कीम तलाश रहे हैं तो अगले कुछ दिनों में कई विकल्प हैं. अगले हफ्ते 8 म्‍यूचुअल फंड हाउस अपनी नई स्‍कीम लेकर आ रहे हैं. 

SIP in SBI Mutual Fund : एसबीआई की स्कीम के दमदार 25 साल, 1 लाख को बनाया 55 लाख, 2500 रुपये की एसआईपी से मिले 1 करोड़

HDFC Nifty India Digital Index Fund

Advertisment

NFO ओपन डेट : 22 नवंबर, 2024
NFO क्‍लोज डेट :  6 दिसंबर, 2024
कैटेगरी : इक्विटी सेक्‍टोरल टेक्‍नोलॉजी  
बेंचमार्क : Nifty India Digital TRI
कम से कम निवेश : 100 रुपये, जिसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में कितना भी निवेश 
एग्जिट लोड : कुछ नहीं   
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
रिस्‍कोमीटी : वेरी हाई 

ICICI Prudential Equity Minimum Variance Fund

NFO ओपन डेट : 18 नवंबर, 2024
NFO क्‍लोज डेट :  2 दिसंबर, 2024
कैटेगरी : इक्विटी थिमैटिक 
बेंचमार्क : NIFTY 50 TRI
कम से कम निवेश : 5000 रुपये, जिसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में कितना भी निवेश,  SIP की भी सुविधा 
एग्जिट लोड : 1%, अगर 12 महीने के पहले निवेश भुनाते हैं  
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
रिस्‍कोमीटी : वेरी हाई 

ICICI Prudential के मल्‍टी एसेट फंड ने 1 लाख के निवेश को बनाया 1 करोड़, मंथली 5000 रुपये SIP से मिले 2.50 करोड़, रेटिंग में जुड़े 5 सितारे

PGIM India Healthcare Fund

NFO ओपन डेट : 19 नवंबर, 2024
NFO क्‍लोज डेट :  3 दिसंबर, 2024
कैटेगरी : सेक्‍टोरल फार्मा  
बेंचमार्क : BSE Healthcare TRI
कम से कम निवेश : 5000 रुपये, जिसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में कितना भी निवेश 
एग्जिट लोड : 0.5%, अगर 90 दिनों के अंदर भुनाते हैं
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
रिस्‍कोमीटर : मॉडरेट 

Axis Momentum Fund

NFO ओपन डेट : 22 नवंबर, 2024
NFO क्‍लोज डेट :  6 दिसंबर, 2024
कैटेगरी : इक्विटी थिमैटिक   
बेंचमार्क : NIFTY 500 TRI
कम से कम निवेश : 100 रुपये, जिसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में कितना भी निवेश 
एग्जिट लोड : 1%, अगर 12 महीनों के अंदर भुनाते हैं
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई 

Highest SIP Return : 10 साल में सबसे ज्‍यादा एसआईपी रिटर्न वाले 10 फंड, 23 से 27% सालाना की दर से बढ़ा रहे हैं पैसा

Bandhan Nifty 200 Quality 30 Index Fund 

NFO ओपन डेट : 18 नवंबर, 2024
NFO क्‍लोज डेट :  29 नवंबर, 2024
कैटेगरी : इक्विटी थिमैटिक   
बेंचमार्क : NIFTY 200 Quality 30 TRI
कम से कम निवेश : 1000 रुपये, जिसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में कितना भी निवेश 
एग्जिट लोड : 0.25%, अगर 15 दिनों के अंदर भुनाते हैं
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई 

Shriram Multi Sector Rotation Fund

NFO ओपन डेट : 18 नवंबर, 2024
NFO क्‍लोज डेट :  2 दिसंबर, 2024
कैटेगरी : थिमैटिक   
बेंचमार्क : NIFTY 500 TRI
कम से कम निवेश : 500 रुपये, जिसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में कितना भी निवेश 
एग्जिट लोड : 1%, अगर 3 महीने के पहले भुनाते हैं    
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
रिस्‍कोमीटी : वेरी हाई 

SIP Leader : 2500 रुपये की SIP को 4 करोड़ बनाने वाली स्‍कीम, HDFC MF के प्‍लान ने वन टाइम इन्‍वेस्‍टर्स को दिया 355 गुना रिटर्न

Franklin India Long Duration Fund 

NFO ओपन डेट : 20 नवंबर, 2024
NFO क्‍लोज डेट :  5 दिसंबर, 2024
कैटेगरी : डेट, लॉन्‍ग ड्यूरेशन    
बेंचमार्क : CRISIL Long Duration Debt A-III Index
कम से कम निवेश : 1000 रुपये, जिसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में कितना भी निवेश 
एग्जिट लोड : 0.25%, अगर 15 दिनों के अंदर भुनाते हैं
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
रिस्‍कोमीटर : मॉडरेट

Mirae Asset Long Duration Fund

NFO ओपन डेट : 21 नवंबर, 2024
NFO क्‍लोज डेट :  2 दिसंबर, 2024
कैटेगरी : डेट, लॉन्‍ग ड्यूरेशन 
बेंचमार्क : CRISIL Long Duration Debt A-III Index
कम से कम निवेश : 5000 रुपये, जिसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में कितना भी निवेश 
एग्जिट लोड : कुछ नहीं
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
रिस्‍कोमीटर : मॉडरेट 

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, यह किसी स्कीम में निवेश करने की सलाह  नहीं है. निवेश का कोई भी फैसला स्कीम के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

New Fund Offer Nfo Equity Funds Mutual Fund