scorecardresearch

SIP in SBI Mutual Fund : एसबीआई की स्कीम के दमदार 25 साल, 1 लाख को बनाया 55 लाख, 2500 रुपये की एसआईपी से मिले 1 करोड़

SBI Healthcare Opportunities Fund : एसबीआई हेल्‍थकेयर अपॉच्‍यूर्निटी फंड ने लॉन्‍च के बाद से लम्‍प सम निवेश करने पर निवेशकों का पैसा 55 गुना बढ़ा दिया. वहीं सिर्फ 2500 रुपये मंथली SIP करने वालों का पैसा 1 करोड़ रुपये से ज्‍यादा हो गया.

SBI Healthcare Opportunities Fund : एसबीआई हेल्‍थकेयर अपॉच्‍यूर्निटी फंड ने लॉन्‍च के बाद से लम्‍प सम निवेश करने पर निवेशकों का पैसा 55 गुना बढ़ा दिया. वहीं सिर्फ 2500 रुपये मंथली SIP करने वालों का पैसा 1 करोड़ रुपये से ज्‍यादा हो गया.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
double return, top 25 mutual fund schemes, 3 years return in equity funds, double return in 3 years, midcap funds, smallcap funds, Mutual Funds 3 Years Return

SIP Return : लम्‍प सम इन्‍वेस्‍टमेंट हो या सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान के जरिए निवेश, इस स्‍कीम ने निवेशकों को अमीर बना दिया है. (Pixabay)

SIP in SBI Healthcare Opportunities Fund : एसबीआई म्यूचुअल फंड की स्‍कीम एसबीआई हेल्‍थकेयर अपॉच्‍यूर्निटी फंड (SBI Healthcare Opportunities Fund) ने हाल ही में अपने दमदार 25 साल पूरे किए हैं. 5 जुलाई 1999 में लॉन्‍च हुए इस फंड ने निवेशकों को हाई रिटर्न दिया है. इसके साथ ही यह लंबी अवधि में सबसे ज्‍यादा रिटर्न देने वाली म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम की लिस्‍ट में शामिल है. लम्‍प सम इन्‍वेस्‍टमेंट हो या सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) के जरिए किया गया निवेश, इस स्‍कीम ने निवेशकों को अमीर बना दिया है. 

एसबीआई हेल्‍थकेयर अपॉच्‍यूर्निटी फंड ने लॉन्‍च के बाद से लम्‍प सम निवेश करने पर निवेशकों का पैसा करीब 55 गुना बढ़ा दिया है; वहीं इसमें सिर्फ 2500 रुपये मंथली SIP करने वालों का पैसा 1 करोड़ रुपये से ज्‍यादा हो गया. इस स्‍कीम में कम से कम 5000 रुपये का लम्‍प सम निवेश कर सकते हैं, जबकि कम से कम 500 रुपये मंथली SIP की सुविधा है. स्‍कीम के लिए बेंचमार्क BSE Healthcare TRI है. 31 अक्‍टूबर 2024 तक इस स्‍कीम का कुल एसेट 3417.11 करोड़ रुपये है. जबकि एक्‍सपेंस रेश्‍यो 1.95 फीसदी है.

Advertisment

ICICI Prudential के मल्‍टी एसेट फंड ने 1 लाख के निवेश को बनाया 1 करोड़, मंथली 5000 रुपये SIP से मिले 2.50 करोड़, रेटिंग में जुड़े 5 सितारे

लम्‍प सम निवेश पर फंड का प्रदर्शन 

1 साल में रिटर्न :  57.32%
1 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 1,57,520 रुपये

3 साल में रिटर्न :  24.01%
3 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 1,91,050 रुपये

5 साल में रिटर्न :  29.5%
5 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 3,42,910 रुपये

लॉन्‍च के बाद से रिटर्न : 17.12% सालाना
लॉन्‍च के बाद 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 54,89,990 रुपये 

(नोट : लॉन्‍च डेट - 5 जुलाई, 1999)

Highest SIP Return : 10 साल में सबसे ज्‍यादा एसआईपी रिटर्न वाले 10 फंड, 23 से 27% सालाना की दर से बढ़ा रहे हैं पैसा

बेंचमार्क  BSE Healthcare का प्रदर्शन

1 साल में रिटर्न :  61.7%
1 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 1,61,910 रुपये

3 साल में रिटर्न :  21.34%
3 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 1,78,920 रुपये

5 साल में रिटर्न :  27.91%
5 साल में 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 3,42,910 रुपये

लॉन्‍च के बाद से रिटर्न : 15.53% सालाना
लॉन्‍च के बाद 1 लाख निवेश की वैल्‍यू : 38,77,110 रुपये

SIP Leader : 2500 रुपये की SIP को 4 करोड़ बनाने वाली स्‍कीम, HDFC MF के प्‍लान ने वन टाइम इन्‍वेस्‍टर्स को दिया 355 गुना रिटर्न

SIP निवेश पर फंड का का प्रदर्शन 

एसबीआई हेल्‍थकेयर अपॉच्‍यूर्निटी फंड (SBI Healthcare Opportunities Fund) का भी 25 साल के रिटर्न के आंकड़े उपलब्‍ध हैं. इस दौरान इस स्‍कीम ने 18.27 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इस दौरान अगर किसी ने इस स्‍कीम में हर महीने 2500 रुपये की एसआईपी की, उसकी वैल्‍यू बढ़कर अब 1.18 करोड़ रुपये हो गई. जबकि इस दौरान कुल निवेश 7.50 लाख रुपये ही करना पड़ा है. 

25 साल में एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 18.27%
मंथली SIP : 2500 रुपये 
25 साल में कुल निवेश : 7.50 लाख रुपये 
25 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 1.18 करोड़ रुपये

फंड का AUM और एक्‍सपेंस रेश्‍यो

फंड का AUM : 3417.11 करोड़ (31 अक्‍टूबर, 2024)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो रेगुलर प्‍लान : 1.95% (31 अक्‍टूबर, 2024)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो डायरेक्‍ट प्‍लान : 0.89% (31 अक्‍टूबर, 2024)
मिनिमम लम्‍प सम : 5,000 रुपये
मिनिमम एडिशनल लम्‍प सम : 1,000 रुपये 
मिनिमम SIP : 500 रुपये 

SIP Battle : HDFC Flexi Cap vs Parag Parikh Flexi Cap, 2 सबसे बड़े फंड में किसने जीती एसआईपी रिटर्न की जंग

इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍ट्रैटेजी और टॉप होल्डिंग्‍स 

SBI Healthcare Opportunities Fund का करीब 92.23 फीसदी एलोकेशन हेल्थकेयर सेक्‍टर में है. वहीं केमिकल्‍स सेक्‍टर में 3.50 फीसदी  और कैश एंड कैश इक्विवैलेंट में 3.27 फीसदी एलोकेशन है. इसके पोर्टफोलियो में प्रमुख स्‍टॉक ये हैं.....

Sun Pharma : 12.99%
Max Healthcare : 6.26%
Divis Lab : 6.21%
Poly Medicure : 5.38%
Lupin : 5.12%
Cipla : 4.55%
KIIMS : 3.99%
Jupiter Life Line : 3.54%
Mankind Pharma : 3.51%
Aeteher Industries : 3.50%

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

SBI Mutual Fund SIP Return Best SBI Mutual Fund Scheme