/financial-express-hindi/media/media_files/DHOIIcyOwKVjgZ2UzgNR.jpg)
ICICI Prudential Life Insurance ने एक नया पेंशन प्लान लॉन्च किया है. (Image : Pixabay)
ICICI Prudential Signature Pension Plan Launched : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस (ICICI Prudential Life Insurance) ने एक नया पेंशन प्लान लॉन्च किया है. 'आईसीआईसीआई प्रू सिग्नेचर पेंशन' (ICICI Pru Signature Pension) के नाम से पेश यह प्लान एक मार्केट-लिंक्ड पेंशन स्कीम (Market Linked Pension Scheme) है, जो ग्राहकों को एक कॉस्ट और टैक्स एफीशिएंट रिटायरमेंट प्लान तैयार करने में मदद करती है. इस प्लान के जरिए ग्राहक देश की ग्रोथ स्टोरी का लाभ उठाने के साथ ही साथ अपने लिए अच्छा-खासा रिटायरमेंट कॉर्पस तैयार कर सकते हैं.
इक्विटी में 100% तक निवेश का विकल्प
'आईसीआईसीआई प्रू सिग्नेचर पेंशन' प्लान इस योजना की खास बात यह है कि इसके जरिये निवेशकों को इक्विटी में 100% तक निवेश करने का विकल्प दिया गया है. इसके साथ ही, ग्राहक अपने निवेश पर अधिकतम लाभ हासिल करने के लिए इक्विटी, डेट और बैलेंस्ड फंड्स के बीच बिना किसी लिमिट के मुफ्त में स्विच कर सकते हैं. इस प्रोडक्ट के तहत दो नए फंड्स भी पेश किए गए हैं - 'आईसीआईसीआई प्रू पेंशन इंडिया ग्रोथ फंड' और 'आईसीआईसीआई प्रू पेंशन बैलेंस्ड फंड'.
Also read : Mutual Fund SIP से जुड़ी 6 बड़ी गलतफहमियां, स्मार्ट इनवेस्टर बनना है तो जान लें सच
रिटायरमेंट पर 60% टैक्स-फ्री निकासी
इस प्लान में ग्राहकों को रिटायरमेंट के समय तक जमा फंड (accumulated corpus) का 60% तक हिस्सा निकालने की सुविधा दी जाती है, जिस पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है. बाकी रकम का इस्तेमाल आजीवन गारंटीड इनकम प्राप्त करने के लिए एन्युइटी खरीदने में किया जा सकता है. इसके अलावा, ग्राहकों को स्कीम के तहत इनकम स्टार्ट होने की तारीख को 'पहले करने' (advancing) या 'स्थगित' करने (postponing) का विकल्प भी मिलता है, जिससे उन्हें अपने रिटायरमेंट टारगेट को पूरा करने में मदद मिलती है.
आंशिक निकासी की सुविधा
इस प्लान में आंशिक निकासी (partial withdrawal) की भी सुविधा है, जिससे लिक्विडिटी की आवश्यकताओं को बिना योजना को बाधित किए पूरा किया जा सकता है. इसके अलावा, प्रीमियम ऐड-ऑन लाभ की छूट का विकल्प भी दिया गया है, जो गंभीर बीमारी या दुर्घटना की स्थिति में योजना को बाधित होने से बचाता है.
ग्राहकों के लिए वन-स्टॉप शॉप बनाने का लक्ष्य
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के चीफ डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिसर अमित पाल्टा ने स्कीम के लॉन्च के मौके पर कहा कि “कंपनी का उद्देश्य ग्राहकों को रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए वन-स्टॉप शॉप प्रदान करना है. यह योजना एन्युटी ऑफरिंग के माध्यम से ग्राहकों को 100% मनीबैक की सुविधा भी देती है. हम अपने ग्राहकों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और यह हमारे क्लेम सैटलमेंट अनुपात में भी स्पष्ट रूप से दिखता है." आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का क्लेम सैटलमेंट अनुपात वित्त वर्ष 2024 में 99.17% था, जिसमें दावों को निपटाने का औसत समय 1.27 दिन था. कंपनी का कुल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 3.14 लाख करोड़ रुपये है और कुल इन-फोर्स सम एश्योर्ड 35.12 लाख करोड़ रुपये है.
ICICI Pru सिग्नेचर पेंशन स्कीम की खास बातें
100% इक्विटी एक्सपोजर का विकल्प : ग्राहक इस योजना में अपने रिटायरमेंट कॉर्पस के लिए 100% तक इक्विटी में निवेश कर सकते हैं.
टैक्स-फ्री विथड्रॉल: रिटायरमेंट के समय एक्युमुलेटेड कॉर्पस के 60% तक हिस्से को बिना टैक्स देनदारी के निकाला जा सकता है.
आंशिक निकासी की सुविधा: पैसों की जरूरत पड़ने पर योजना को रोके बिना आंशिक निकासी की जा सकती है.
प्रीमियम ऐड-ऑन : गंभीर बीमारी या दुर्घटना के कारण स्थायी दिव्यांगता की स्थिति में प्रीमियम ऐड-ऑन लाभ योजना को सुरक्षित रखता है.
दो नए फंड्स का प्रावधान: 'आईसीआईसीआई प्रू पेंशन इंडिया ग्रोथ फंड' और 'आईसीआईसीआई प्रू पेंशन बैलेंस्ड फंड' के माध्यम से निवेश के अधिक विकल्प.
इनकम स्टार्ट डेट को बदलने की सुविधा: ग्राहक अपनी इनकम स्टार्ट डेट को बदलकर पहले या आगे भी कर सकते हैं.
अनलिमिटेड मुफ्त स्विचिंग: इक्विटी, डेट और बैलेंस्ड फंड्स के बीच अनलिमिटेड मुफ्त स्विचिंग की सुविधा.
टॉप-अप की सुविधा: रिटायरमेंट बचत को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त निवेश करने की सुविधा.
(डिस्क्लेमर : इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी मुहैया कराना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. किसी भी मार्केट लिंक्ड स्कीम पर बाजार के उतार-चढ़ाव का असर पड़ता है. इसलिए निवेश से जुड़े फैसले स्कीम को अच्छी तरह समझने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us