scorecardresearch

ITR Filing : 12 लाख तक सालाना आय होगी इनकम टैक्स-फ्री, तो क्या रिटर्न भी नहीं भरना होगा? 1 अप्रैल 2025 से लागू नए स्लैब में क्या है

Income Tax Return Filing : बजट 2025 में सरकार ने 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स-फ्री कर दिया है. लेकिन क्या जिन लोगों की आय इस दायरे में है, उन्हें अब इनकम टैक्स रिटर्न भी नहीं भरना होगा?

Income Tax Return Filing : बजट 2025 में सरकार ने 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स-फ्री कर दिया है. लेकिन क्या जिन लोगों की आय इस दायरे में है, उन्हें अब इनकम टैक्स रिटर्न भी नहीं भरना होगा?

author-image
Viplav Rahi
New Update
Income Tax Return, ITR filing, ITR filing for income upto 12 lakh, Section 87A rebate, new tax regime, Budget 2025 tax rebate

ITR Filing : जिनकी सालाना आमदनी 4 लाख से 12 लाख रुपये के बीच है, उन्हें इनकम टैक्स रिटर्न क्यों भरना होगा? (Image : Freepik)

ITR Filing for Annual Income Upto Rs 12 lakh: बजट 2025 में भारत सरकार ने टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत देते हुए सेक्शन 87A के तहत टैक्स छूट की सीमा को बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दिया है. यानी अगर आपकी सालाना आय 12 लाख रुपये तक है, तो आपको कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा. साथ ही, नई टैक्स रिजीम (New Tax Regime) में इनकम टैक्स की बेसिक एग्जम्पशन लिमिट (basic exemption limit) को भी बढ़ाकर 4 लाख रुपये कर दिया गया है. ये नए प्रावधान अगले वित्त वर्ष (FY26) यानी 1 अप्रैल 2025 से न्यू टैक्स रिजीम के नए टैक्स स्लैब के साथ लागू होने हैं. लेकिन क्या इसका मतलब यह है कि जिनकी सालाना आय 12 लाख रुपये से कम है, उन्हें इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की भी जरूरत नहीं होगी? इस सवाल का जवाब जानने के के लिए टैक्स से जुड़े प्रावधानों को अच्छी तरह समझना जरूरी है.

क्या 12 लाख रुपये तक की आय वालों को ITR नहीं भरना होगा?

बजट 2025 में पेश प्रावधानों के तहत जिन लोगों की सालाना आय 12 लाख रुपये तक है, उन्हें 1 अप्रैल 2025 से शुरू हो रहे अगले वित्त वर्ष के लिए कोई इनकम टैक्स नहीं भरना पड़ेगा. इसके अलावा स्टैंडर्ड डिडक्शन समेत कुछ और टैक्स बेनिफिट्स को जोड़ने पर टैक्स-फ्री इनकम का ये दायरा और भी बढ़ाया जा सकता है. लेकिन इसका यह मतलब ये नहीं है कि आपको ITR भी फाइल नहीं करना होगा. आइए समझते हैं कि ऐसा क्यों है. 

Advertisment

Also read : Income Tax Refund : देर से रिटर्न फाइल करने पर नए टैक्स कानून में नहीं मिलेगा इनकम टैक्स रिफंड? आयकर विभाग ने क्या दी सफाई

क्यों जरूरी है ITR फाइल करना?

- बजट 2025 में पेश प्रावधानों के मुताबिक नई टैक्स रिजीम (New Tax Regime) में इनकम टैक्स की बेसिक एग्जम्पशन लिमिट (basic exemption limit) बढ़ाकर 4 लाख रुपये की गई है. 

- यानी 4 लाख रुपये तक की आय वालों के लिए 1 अप्रैल 2025 से शुरू हो रहे अगले वित्त वर्ष के लिए रिटर्न भरना जरूरी नहीं होगा.

- 4 लाख रुपये के बाद 12 लाख रुपये तक की इनकम पर इनकम टैक्स जोड़ा तो जाएगा, लेकिन जिनकी सालाना आय 12 लाख तक ही है, उनकी टैक्स देनदारी सरकार की तरफ से सेक्शन 87A के तहत रिबेट देकर माफ कर दी जाएगी.   

- सेक्शन 87A के तहत टैक्स रिबेट का लाभ लेने के लिए ITR फाइल करना जरूरी है. अगर कोई व्यक्ति अपना ITR फाइल नहीं करता, तो आयकर विभाग उसे टैक्स अदा नहीं करने का नोटिस भेज सकता है.

- यानी बजट 2025 के नए नियमों के मुताबिक, 4 लाख रुपये तक की सालाना आय वालों के लिए ITR भरना जरूरी नहीं होगा. लेकिन 4 लाख से 12 लाख रुपये की आय वालों को रिबेट का लाभ तभी मिलेगा, जब वे ITR फाइल करेंगे.

Also read : Income Tax New Slab Rates : 12 लाख से 50 लाख तक, कितनी कमाई पर कितना लगेगा टैक्स, कितने बचेंगे पैसे? इनकम टैक्स विभाग का कैलकुलेशन

मौजूदा वित्त वर्ष के लिए क्या हैं प्रावधान 

12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स नहीं लगने और बेसिक एग्जम्पशन लिमिट बढ़ाकर 4 लाख रुपये सालाना करने के प्रावधान अगले वित्त वर्ष से लागू हैं. लेकिन मौजूदा वित्त वर्ष यानी 2024-25 में बेसिक एग्जम्पशन लिमिट, न्यू टैक्स रिजीम में 3 लाख रुपये और पुरानी रिजीम में 2.5 लाख रुपये है. फिलहाल नई टैक्स रिजीम में 7 लाख रुपये तक की सालाना आमदनी वालों को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है, लेकिन इसके लिए उन्हें भी ITR फाइल करना होगा, ताकि 3 लाख रुपये से 7 लाख रुपये तक की आय पर बनने वाली टैक्स देनदारी सेक्शन 87A के तहत टैक्स रिबेट क्लेम करके माफ कराई जा सके. ओल्ड टैक्स रिजीम में अभी यह टैक्स रिबेट 2.5 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक की सालाना आय पर क्लेम की जा सकती है. यानी सालाना आय अगर 2.5 लाख रुपये से ऊपर है, तो आईटीआर फाइल करना जरूरी है, तभी टैक्स रिबेट क्लेम कर सकते हैं.

Also read : 12 लाख 10 हजार रुपये की आमदनी पर इनकम टैक्स का क्या है कैलकुलेशन

12 लाख रुपये की छूट में LTCG, STCG शामिल नहीं 

अगले साल से लागू नए टैक्स प्रावधानों के बारे में यह बात समझना भी जरूरी है कि 12 लाख रुपये तक की सालाना आमदनी पर मिलने वाली टैक्स छूट के दायरे में लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन (LTCG) या शॉर्ट-टर्म कैपिटल गेन (STCG) से होने वाली आमदनी को शामिल नहीं किया गया है. यानी इस तरह की आय पर LTCG और STCG टैक्स भरना ही होगा. 

Income Tax Filing Income Tax Return Income Tax Income Tax Act Income Tax Return Filing Tax Rebate