/financial-express-hindi/media/media_files/2025/10/10/nippon-india-gold-etf-2025-10-10-11-53-28.jpg)
Gold ETF returns : देश के सबसे पुराने गोल्ड ईटीएफ ने 5 लाख के लम्प सम निवेश को 50 लाख रुपये बना दिया. (AI Image)
Nippon India ETF Gold BeES : सोने में सुपर रैली के बीच गोल्ड ईटीएफ एक बार फिर फोकस में हैं. बीते 1 साल में कोई भी ऐसा गोल्ड ईटीएफ नहीं है, जिसमें 50 फीसदी से कम रिटर्न मिला हो. हालांकि 1 साल के रिटर्न को गोल्ड की हालिया रैली से जोड़ा जा सकता है. लेकिन गोल्ड लंबी अवधि में किस तरह से निवेशकों के लिए वेल्थ क्रिएटर रहा है, इसका उदाहरण बाजार में मौजूद सबसे पुराने गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) के प्रदर्शन में भी देखा जा सकता है.
देश के सबसे पुराने गोल्ड ईटीएफ ने 5 लाख के लम्प सम निवेश को 50 लाख रुपये बना दिया. वहीं, मंथली 10,000 रुपये एसआईपी को 1 करोड़ रुपये कर दिया. हम बात कर रहे हैं निप्पॉन इंडिया ईटीएफ गोल्ड बीईईएस की. यह स्कीम 18 साल से ज्यादा पुरानी हो चुकी है.
SBI की गोल्ड स्कीम ने 15 लाख को बनाया 1 करोड़, 572% एबसॉल्यूट रिटर्न वाला Gold ETF
Gold ETF : 5 लाख को 50 लाख बना दिया
निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड (Nippon India Mutual Fund) ने इस गोल्ड ईटीएफ को 8 मार्च 2007 को लॉन्च किया था. लॉन्च के बाद से अब तक इस फंड ने 13.25 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इसका मतलब यह हुआ कि अगर फंड के शुरू होने पर किसी ने इसमें 5 लाख रुपये निवेश किया था, तो अब उसके निवेश की वैल्यू बढ़कर 50 लाख रुपये हो गई.
लॉन्च डेट : 8 मार्च, 2007
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 13.25% सालाना
लॉन्च पर लम्प सम निवेश : 5,00,000 रुपये
अब निवेश की वैल्यू : 50,09,4000
फेजवाइज रिटर्न (एनुअलाइज्ड)
1 साल का रिटर्न : 61.34%
2 साल का रिटर्न : 44.28%
3 साल का रिटर्न : 31.51%
5 साल का रिटर्न : 17.96%
10 साल का रिटर्न : 15.22%
Gold ETF : 10,000 रुपये की एसआईपी से 1 करोड़
18 साल का SIP रिटर्न : 13.61% सालाना
मंथली SIP निवेश : 10,000 रुपये
अपफ्रंट निवेश : 1,00,000 रुपये
18 साल में SIP की वैल्यू : 94,46,112 रुपये
यहां 10 हजार मंथली निवेश पर 18 साल में करीब 94.50 लाख रुपये हो गए. अगर फंड की शुरूआत से अबतक यानी 18 साल 7 महीने का रिटर्न देखें तो यह करीब 1 करोड़ रुपये होगा.
फंड के बारे में डिटेल
लेटेस्ट NAV : 101.5226 रुपये (9 अक्टूबर, 2025)
फंड मैनेजर : विक्रम धवन
रिस्कोमीटर : हाई
कुल एसेट्स : 29,323 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.80% (30 सितंबर, 2025)
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 10,000 रुपये
(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)