scorecardresearch

Highest Return : 10 और 15 साल में हाइएस्‍ट रिटर्न वाला म्‍यूचुअल फंड, 1 लाख रुपये की 16 लाख से अधिक हुई वैल्‍यू

High return mutual fund India : निप्‍पॉन इंडिया स्‍मॉलकैप फंड के रेगुलर प्लान की शुरूआत 16 सितंबर 2010 को हुई थी. यह फंड 15 साल पुराना है. लॉन्‍च के बाद से इस फंड का लम्‍प सम निवेश पर रिटर्न 20.51 फीसदी सालाना रहा है.

High return mutual fund India : निप्‍पॉन इंडिया स्‍मॉलकैप फंड के रेगुलर प्लान की शुरूआत 16 सितंबर 2010 को हुई थी. यह फंड 15 साल पुराना है. लॉन्‍च के बाद से इस फंड का लम्‍प सम निवेश पर रिटर्न 20.51 फीसदी सालाना रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Nippon India Mutual Fund, Nippon India Small Cap Fund, High return mutual fund India, Best performing mutual funds 10 to 15 years, Mutual fund investment growth, 1 lakh to 16 lakh mutual fund, Long-term mutual fund returns, निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड, निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड

Best Small Cap Fund : निप्पॉन इंडिया स्‍मॉलकैप फंड एसेट्स के मामले में ओवरआल टॉप 5 इक्विटी फंड में शामिल है. (Pixabay)

Nippon India Mutual Fund : निप्पॉन इंडिया स्‍मॉलकैप फंड ने 5 साल, 10 साल और 15 साल यानी हर फेज में 20 फीसदी सीएजीआर से ज्‍यादा रिटर्न दिया है. 5 साल में इसका एनुअलाइज्‍ड रिटर्न 32 फीसदी से अधिक तो 10 साल और 15 साल में 20 फीसदी साालाना से ज्‍यादा रहा है. निप्‍पॉन इंडिया एएमसी (Nippon India Mutual Fund) की एसेट्स के मामले में इस सबसे बड़ी इक्विटी स्‍कीम ने अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं. इन 15 साल में यह सबसे ज्‍यादा रिटर्न देने वाला इक्विटी फंड साबित हुआ है.  

निप्पॉन इंडिया स्‍मॉलकैप फंड एसेट्स के मामले में ओवरआल टॉप 5 इक्विटी फंड में शामिल है. सितंबर 2025 के अंत तक इस फंड का कुल एसेटद्वस अंडर मैनेजमेंट 64,821.04 करोड़ रुपये था. इस फंड को वैल्‍यू रिसर्च पर 5 स्‍टार रेटिंग भी मिली है. इस फंड की एक और खास बात है कि इसने 10 साल और 15 साल दोनो फज में रिटर्न चार्ट पर टॉप किया है. लॉन्‍च के बाद से इस फंड ने लम्‍प सम पर 20.51 फीसदी और एसआईपी (SIP) पर 23.18 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है.

Advertisment

Gold ETFs : 1 साल में 24 स्‍कीम ने 50% से ज्‍यादा दिए रिटर्न, गोल्‍ड की सुपर रैली में गोल्‍ड ईटीएफ ने भर दी जेब

यह फंड (Small Cap Funds) मुख्य रूप से स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश करता है, जो बाजार में तेजी से बढ़ने की क्षमता रखती हैं. लेकिन स्मॉल कैप फंड्स को आम तौर पर रिस्‍की निवेश माना जाता है. यह फंड वेरी हाई रिस्क कैटेगरी में रखा गया है. फंड के पोर्टफोलियो में शामिल स्‍टॉक भी लगातार बेहतर रिटर्न दे रहे हैं. 

फंड के बारे में डिटेल

NAV : 186.0526 रुपये (30 सितंबर, 2025 तक) 
फंड मैनेजर : समीर रछ (जनवरी 2017 से)
स्टैंडर्ड डेविएशन : 16.46
बीटा : 0.80
शॉर्प रेश्यो : 0.98
कुल एसेट्स : 64,821.04 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2025 तक)
एक्सपेंस रेश्यो रेगुलर प्लान : 1.40 फीसदी (30 सितंबर, 2025 तक) 
एक्सपेंस रेश्यो डायरेक्ट प्लान : 0.64 फीसदी (30 सितंबर, 2025 तक)
मिनिमम लम्प सम : 5,000 रुपये 
मिनिमम एसआईपी : 500 रुपये
एग्जिट लोड : कुछ नहीं

HDFC Mutual Fund : 10 साल के रिटर्न चार्ट पर बेस्‍ट 5 म्‍यूचुअल फंड, 16 से 20% की दर से बढ़ाया पैसा

फंड का लम्‍प सम प्रदर्शन

निप्‍पॉन इंडिया स्‍मॉलकैप फंड के रेगुलर प्लान की शुरूआत 16 सितंबर 2010 को हुई थी. यह फंड 15 साल पुराना है. लॉन्‍च के बाद से इस फंड का लम्‍प सम निवेश पर रिटर्न 20.51 फीसदी सालाना रहा है. अगर फंड की शुरूआत में किसी ने इसमें 1 लाख रुपये एकमुश्‍त निवेश किया होगा तो उसके पैसे की वैल्‍यू बढ़कर अब निवेश 16,57,840 रुपये हो गई.

लॉन्‍च के बाद से एनुअलाइज्ड रिटर्न : 20.51% 
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये
लॉन्‍च के बाद 1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू : 16,57,840 रुपये

बेंचमार्क Nifty Smallcap 250 TRI

निप्‍पॉन इंडिया स्‍मॉलकैप फंड ने 15 साल में 12.99 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस लिहाज से इसमें 1 लाख निवेश की वैल्यू इन 15 साल में 6,28,350 रुपये हुई. 

SIP में 10,000 मंथली निवेश : 15 साल के प्लान से 1 करोड़ का टारगेट पूरा, टॉप 5 म्यूचुअल फंड

फंड का SIP प्रदर्शन

निप्‍पॉन इंडिया स्‍मॉलकैप फंड में SIP के आंकड़े वैल्‍यू रिसर्च पर 15 साल के मौजूद हैं. 15 साल में इस फंड ने SIP करने वालों को 23.18 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इस फंड में शुरूआत से अगर किसी ने मंथली 10 हजार रुपये की SIP की होगी तो उसके निवेश की कुल वैल्‍यू अब बढ़कर 1,26,58,617 रुपये हो गई होगी.

15 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 23.18%
मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये
15 साल में कुल निवेश : 18,00,000 रुपये
15 साल बाद SIP की कुल वैल्‍यू : 1,26,58,617 रुपये

पोर्टफोलियो : टॉप 10 स्‍टॉक 

MCX : 2.11%
HDFC Bank : 1.95%
Kirloskar Brothers : 1.34%
Pradeep Phosphates : 1.28%
Karur Vyasa Bank : 1.26%
eClearx Services : 1.15%
Tube Investment : 1.14%
SBI : 1.13%
Elantas Beck India : 1.11% 
Apar Industries : 1.07%

Mutual Fund Gift : म्यूचुअल फंड भी कर सकते हैं गिफ्ट, क्या है इसकी प्रक्रिया और खर्च

पोर्टफोलियो : टॉप सेक्‍टर

कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स : 8.29%
इंडस्ट्रियल प्रोडक्‍ट्स : 6.93%
बैंक : 6.27%
ऑटो कंपोनेंट्स : 5.98%
इलेक्ट्रिकल इक्‍यूपमेंट : 5.77%
फार्मा एंड बॉयोटेक : 5.42%
कैपिटल मार्केट्स: 4.94%
केमिकल्‍स एंड पेट्रोकेमिकल्‍स : 4.14%
फाइनेंस : 3.37%
हेल्‍थकेयर सर्विसेज : 3.32%

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Nippon India Mutual Fund