scorecardresearch

होली के रंग सिखाते हैं निवेश के सबक, निवेशकों के लिए क्या है इनका संदेश

Investment lessons of Holi colours: होली पर हर तरफ नजर आने वाले तरह-तरह के रंग सिर्फ त्योहार की मस्ती का जरिया नहीं हैं. ये तमाम रंग निवेशकों को अपने ही अंदाज में कुछ खास संदेश भी देते हैं.

Investment lessons of Holi colours: होली पर हर तरफ नजर आने वाले तरह-तरह के रंग सिर्फ त्योहार की मस्ती का जरिया नहीं हैं. ये तमाम रंग निवेशकों को अपने ही अंदाज में कुछ खास संदेश भी देते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Investment, Investment Tips, Investment lessons, message of Holi colours, what different colours teach investors, Holi, Mutual Fund, Mutual Fund Portfolio, Investment Portfolio, निवेश, इनवेस्टमेंट टिप्स, होली के रंगों का संदेश, निवेशकों को क्या सिखाते हैं होली के रंग, होली, म्यूचुअल फंड, म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो, निवेश पोर्टफोलियो

Investment Lessons of Holi Colours : होली के रंगों में निवेशकों के लिए कुछ खास संदेश छिपे हैं, जिन्हें अपनाकर बेहतर आर्थिक भविष्य की नींव रखी जा सकती है. (Image : Financial Express)

Investment Lessons of Holi Colours : होली के दिन हम सब इस रंग-बिरंगे त्योहार का जमकर आनंद लेते हैं. लेकिन होली पर हर तरफ नजर आने वाले तरह-तरह के रंग सिर्फ त्योहार की मस्ती का प्रतीक नहीं हैं. इन तमाम रंगों में निवेशकों के लिए कुछ खास संदेश भी छिपे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने बेहतर आर्थिक भविष्य की नींव रख सकते हैं. होली के मूड को बरकरार रखते हुए आइए जानते हैं कि होली पर किस रंग का क्या है संदेश और अपने इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियों (Investment Portfolio) में आप इस संदेश को कैसे शामिल कर सकते हैं.

रंगों की बहार में छिपा डायवर्सिफिकेशन का संदेश

होली में तरह-तरह के रंगों की बहार हमें अपने पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन यानी विविधता को जगह देने का संदेश देती है. अगर हम सिर्फ एक ही रंग से होली खेलने लगें, तो त्योहार का मजा नहीं आएगा, क्योंकि होली की खूबसूरती तो तरह-तरह के रंगों के इस्तेमाल से ही निखरती है. ठीक उसी तरह हर तरह के एसेट क्लास और मार्केट कैप वाले इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करके अपने पोर्टफोलियो में डायवर्सिटी यानी विविधता लाना जरूरी है. डायवर्सिफिकेशन अपने पोर्टफोलियो के जोखिम को कम करके निवेश को सफल बनाने की कुंजी है. जैसे आप तरह-तरह के रंगों से होली के त्योहार को अनूठा और खूबसूरत बनाते हैं, वैसे ही अपने इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो को डिजाइन करते समय भी अलग-अलग तरह के एसेट्स में निवेश करके बेहतर रिस्क एडजस्टेड रिटर्न हासिल कर सकते हैं. 

Advertisment

Also read : Holi Money Management: होली से सीखें मनी मैनेजमेंट, आपके जीवन में भर जाएंगे खुशियों के रंग

ऑरेंज कलर : इक्विटी फंड में करें निवेश 

ऑरेंज कलर आशावाद और एनर्जी का प्रतीक है, जिसमें सकारात्मकता और ग्रोथ का रुझान झलकता है. यह एक वायब्रेंट रंग है जो इक्विटी में निवेश का संदेश देता है. इक्विटी इनवेस्टमेंट भी वायब्रेंट होते हैं, जिनमें लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न देने की क्षमता होती है. इस चमकदार रंग के संदेश को अपने निवेश पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए आप इक्विटी फंड में निवेश कर सकते हैं. इससे न सिर्फ आपको कैपिटल गेन का लाभ मिलेगा, बल्कि अपने फाइनेंशियल लक्ष्य को भी आसानी से हासिल कर पाएंगे.

Also read : Year-end tax planning: इनकम टैक्स बचाने का आखिरी मौका, 31 मार्च से पहले जरूर देख लें चेकलिस्ट

पीला रंग : गोल्ड में निवेश से मजबूत करें पोर्टफोलियो

पीला रंग स्वाभाविक तौर पर सोने यानी गोल्ड जैसा दिखता है, जो दुनिया की सबसे मूल्यवान कीमती धातुओं में से एक है. यह सदियों से निवेश का एक बेहद लोकप्रिय विकल्प बना हुआ है. गोल्ड में निवेश लंबी अवधि के दौरान इंफ्लेशन यानी महंगाई दर से बचाव का भी एक बेहतर तरीका माना जाता है. यह एक ऐसा एसेट है, जो न सिर्फ बेहद सुरक्षित निवेश माना जाता है, बल्कि अर्थव्यवस्था में उतार-चढ़ाव और अनिश्चितता के दौरान बेहरीन रिटर्न भी मुहैया कराता है. आप अगर अपने निवेश का एक हिस्सा गोल्ड में लगाएंगे, तो इससे आपके पोर्टफोलियो को लंबे समय के लिए मजबूती मिलेगी. सोने में निवेश के लिए आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड और गोल्ड सिक्योरिटीज में निवेश पर फोकस करने वाले गोल्ड म्यूचुअल फंड का चुनाव भी कर सकते हैं. सोने में निवेश करने का यह एक बेहतर तरीका है, क्योंकि इसमें फिजिकल गोल्ड की तरह खरीदारी के दौर शुद्धता की पहचान करने या खरीदे गए सोने को सुरक्षित रखने का टेंशन भी नहीं रहता.

Also read : Mutual Fund: मल्टी एसेट एलोकेशन फंड पर कैसे लगता है टैक्स, क्यों अलग-अलग हो सकता है हर फंड का टैक्स ट्रीटमेंट

ग्रीन कलर : डेट फंड में निवेश का संदेश

ग्रीन यानी हरा रंग स्टेबिलिची और बैलेंस यानी स्थिरता और संतुलन का प्रतीक है, जो आपको अपने पोर्टफोलियो में डेट म्यूचुअल फंड को जगह देने के लिए प्रेरित करता है. डेट फंड में इक्विटी के मुकाबले कम उतार-चढ़ाव होते हैं, जिससे बाजार में तेज उथल-पुथल आने पर भी आपका पोर्टफोलियो मजबूत और संतुलित बना रहता है. इसलिए अपने पोर्टफोलियो में डेट फंड को जगह देना समझदारी भरा कदम साबित हो सकता है. 

Also read : प्योर टर्म, एंडोमेंट, ULIP, मनीबैक या पेंशन प्लान? कौन सी बीमा पॉलिसी आपके लिए रहेगी बेस्ट

लाल रंग : ज्यादा रिस्की और घाटे वाले निवेश पर फुलस्टॉप 

लाल रंग न सिर्फ खतरे से अलर्ट करता है, बल्कि गलत राह पर जाने से रोकने का संकेत भी देता है. जिस तरह लाल रंग के बिना होली अधूरी है, वैसे ही लाल रंग का संकेत समझे बिना आपका इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो भी सही मायने में कंप्लीट नहीं हो सकता. यह रंग बताता है कि आपको अस्वाभाविक तौर पर ऊंचे रिटर्न के लालच में पड़कर जरूरत से ज्यादा जोखिम वाले निवेश के चक्कर में नहीं फंसना चाहिए. इसके साथ ही अपने पोर्टफोलियो में शामिल ऐसे निवेश पर फुलस्टॉप लगाना भी जरूरी है, जो लगातार अंडरपरफॉर्म कर रहे हैं. 

Also read : प्योर टर्म, एंडोमेंट, ULIP, मनीबैक या पेंशन प्लान? कौन सी बीमा पॉलिसी आपके लिए रहेगी बेस्ट

होली का त्योहार मार्च के महीने में पड़ता है, जो वित्त वर्ष का आखिरी महीना है. साथ ही यह एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक भी है. यह हमारे वित्त और निवेश योजनाओं को प्रतिबिंबित करने का भी समय है. जिस तरह हम पहले होलिका दहन करते हैं और फिर नए उत्साह के साथ रंगों का त्योहार मनाते हैं, उसी तरह आप अपने पुराने आर्थिक फैसलों की समीक्षा करके गलत निवेश से छुटकारा पा सकते हैं और फिर नए जोश के साथ अपने पोर्टफोलियो को सजा-संवारकर बेहतर आर्थिक भविष्य की तरफ नया कदम बढ़ा कर सकते हैं.

Investment Investment Portfolio