scorecardresearch

Digilocker में शेयर और म्यूचुअल फंड की डिटेल कैसे करें लिंक, नॉमिनी बनाने की भी है सुविधा

Digilocker में अपनी शेयर होल्डिंग और म्यूचुअल फंड की डिटेल लिंक करने, साथ ही अपनों को नॉमिनी के रुप में जोड़ने के लिए यहां स्टेप बाय स्टेप प्रासेस चेक सकते हैं.

Digilocker में अपनी शेयर होल्डिंग और म्यूचुअल फंड की डिटेल लिंक करने, साथ ही अपनों को नॉमिनी के रुप में जोड़ने के लिए यहां स्टेप बाय स्टेप प्रासेस चेक सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Digilocker

डिजिलॉकर में यूजर कैसे अपनी निवेश डिटेल लिंक कर सकते हैं, यहां डिटल देखें. (Image: IE File)

Steps to link Mutual Fund and Stock Detail in DigiLocker, Digital India : सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) और डिजिलॉकर (DigiLocker) ने मिलकर एक नई सुविधा शुरू करने का फैसला किया है. अब निवेशक अपने डिमैट अकाउंट और म्यूचुअल फंड स्टेटमेंट को DigiLocker से जोड़कर सुरक्षित रख सकते हैं. ऐसा करके निवेशक जब चाहें अपने कभी भी अपने शेयर और म्यूचुअल फंड की जानकारी देख सकते हैं. नॉमिनी की सुविधा के तहत निवेशक अपने परिवार के किसी सदस्य को नॉमिनी बना सकते हैं, ताकि किसी तरह की अनहोनी की स्थिति में उन्हें निवेश से जुड़ी जानकारी आसानी से मिल सके.

अगर आपने कई स्टॉक्स और म्यूचुअल फंड में निवेश किया है और चाहते हैं कि आपके न रहने पर आपके नॉमिनी को ये जानकारी आसानी से मिले, तो DigiLocker में अपने निवेश से जुड़े दस्तावेज़ लिंक कर सकते हैं. इस प्लेटफार्म पर निवेश डिटेल लिंक करने से पहले आइए जान लेते हैं डिजिलॉकर के बारे में 

Advertisment

Also read : Gold Rush : बुलियन मार्केट में बूम, रैली बने रहने की उम्‍मीद, क्‍या गोल्‍ड फंड में निवेश का आ गया समय

क्या है डिजिलॉकर?

डिजिलॉकर एक सरकारी डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसमें यूजर्स अपने सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स को सुरक्षित रख सकते हैं. भविष्य में जरूरत पड़ने पर उसे जब चाहे आसामी से इस्तेमाल भी कर सकते हैं. डिजिलॉकर एक तरह से डाक्युमेंट वॉलेट की तरह काम आता है. इन दिनों बोर्ड के नतीजे भी आ रहे हैं. कुछ स्टेट बोर्ड बच्चों को डिजिलॉकर पर भी रिजल्ट उपलब्ध करा रहे हैं. इसके अलावा यहां आप पैन, आधार जैसे तमाम जरूरी डिटेल को लिंक भी कर सकते हैं. हाल ही में मार्केट रेगलेटर सेबी और डिजिलॉकर के साथ साझेदारी सामने आई. इस आपसी साझेदारी से शेयर होल्डिंग और म्यूचुअल फंड डिटेल डिजिलॉकर में लिंक करने और अपनों को उनतक एक्सेस के लिए नॉमिनी बनाने की सुविधा भी मिलने की बात कही गई. आइए जानते हैं कि निवेशक कैसे अपने निवेश डिटेल डिजिलॉकर में लिंक कर सकते हैं. 

Also read : Stock Market : ट्रम्प के टैरिफ वार से कोहराम, सेंसेक्स 1390 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 23166 पर, HCLTECH टॉप लूजर

डिजिलॉकर में अपना डीमैट अकाउंट कैसे करें लिंक?

सबसे पहले डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in या ऐप पर जाएं.

यहां पहले से अकाउंट बना है, तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें. अगर पहली बार इस प्लेटफार्म पर विजिट किए हैं तो एक्विव मोबाइल नंबर, आधार कार्ड जैसे जरूरी डिटेल की मदद से रजिस्टर करें. इस दौरान आधार लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत ओटीपी वेरीफिकेशन के लिए पड़ सकती है. रजिस्टर करने के बाद मोबाइल नंबर और क्रिएट किए गए पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें.

अब बायीं ओर नजर आ रहे सर्च डाक्युमेंट लिंक पर क्लिक करें.

आपको यहां स्टेट गवर्नमेंट (State Govt), बैंकिंग,फाइनेंशियल सर्विस एंड इंश्योरेंस (Banking, Financial Services and Insurance), इंडस्ट्री एंड प्राइवेट सेक्टर (Industry & Private Sector) जैसे कई कैटेगरी वाले वित्तीय संस्थानों और अन्य के नाम नजर आएंगे. आप जिस भी संस्थान की सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं या जिस किसी संस्था द्वारा जारी डाक्युमेंट को अपने डिजिलॉकर डेटाबेस में लिंक करना चाहते हैं उसे सर्च करें.

आप चाहें तो सामने स्क्रीन पर दिख रहे सर्च बॉक्स में डाक्युमेंट जारी करने वाले वित्तीय संस्थान या अन्य का नाम टाइप करके सर्च करें. उदाहरण के लिए अगर आपको एसेट मैनेजमेंट कंपनी Edelweiss Mutual Fund या फाइनेंशियल सर्विस प्लेटफार्म KFin Technologies Limited द्वारा म्युचुअल फंड अकाउंट जारी किया गया है और अब आप डिजिलॉकर में अपने म्युचुअल फंड अकाउंट स्टेटमेंट को एक्सेस और लिंक करना चाहते हैं तो सर्च बॉक्स में Edelweiss Mutual Fund या KFin Technologies Limited को टाइप करके सर्च करेंगे.

फिर यहां अपने जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड, आधार, जन्मतिथि, बैंक अकाउंट, किस तारीख से लेकर किस तारीख तक का स्टेटमेंट चाहते हैं वह डिटेल्स डिजिलॉकर में भरें. नीचे दिए दए चेक बॉक्स में टिक लगाकर इस बात की सहमति दें कि डिजिलॉकर में अपना डाक्युमेंट लिंक करना चाहते हैं.

और फिर Edelweiss Mutual Fund या KFin Technologies Limited द्वारा जारी डाक्युमेंट को फेच करने के लिए Get Document बटन पर क्लिक करें.

इसके बाद अपने एसेट मैनेजमेंट कंपनी या ब्रोकरेज की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर जाएं.

फिर आपको यहां डिजिलॉकर अकाउंट फॉ़र केवाईसी लिंक करने का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें.

इसके बाद डिजिलॉकर पर जाकर, एसेट मैनेजमेंट कंपनी या ब्रोकरेज ऐप को डॉक्यूमेंट का डायरेक्ट एक्सेस दें.

डॉक्युमेंट शुरू होने के बाद ब्रोकरेज इसे वेरीफाई करेगा. जिसके बाद आपको एक एसएमएस भी मिलेगा.

आखिर में आपका म्युचुअल फंड अकाउंट  स्टेटमेंट या डीमैट अकाउंट, डिजिलॉकर से लिंक जाएगा.

Also read : Negative Return: एक साल में सबसे ज्यादा घाटा कराने वाले इक्विटी फंड, 15% तक हुआ नुकसान, HDFC MF, ICICI Pru की स्कीम भी शामिल

अपनों को ऐसे बनाएं नॉमिनी

डिजिलॉकर प्लेटफार्म पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें.

होम पेज पर बायीं ओर नजर आ रहे डिजिलॉकर सर्विसेंज लिंक पर क्लिक करें.

दो विकल्प - नेशनल हेल्थ रिकॉर्ड प्लेटफार्म ABHA और नॉमिनी नजर आएगे.अपनों को डिजिलॉकर का एक्सेस देने के लिए नॉमिनी विकल्प पर क्लिक करें.

उन्हें जोड़ने के लिए Add Nominee पर क्लिक करें.

नॉमिनी का नाम, जन्मतिथि, जेंडर, मोबाइल नंबर, इमेल आईडी, आधार जैसे मांगे गए डिटेल भरें.

आखिर में Submit बटन पर क्लिक करें. यहां नॉमिनी के आधार लिंक मोबाइल का इस्तेमाल ओटीपी वेरीफिकेशन में इस्तेमाल किया जाएगा.

 निवेशक अपने भाई, पिता, बेटे, पति या पत्नी, ब्रदर इन लॉ, फादर इन लॉ, नेफ्यू, ग्रैंडसन, सन इन लॉ, अंकल को नॉमिनी बना सकते हैं.

Sebi Digital India