scorecardresearch

5 लाख निवेश करने को हैं तैयार? 1 महीने में 95,000 रुपये हो सकता है मुनाफा, फटाफट कमाई के लिए चुनें 3 स्‍टॉक

Stock Investment for Short Term : अगर आप बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाकर 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न चाहते हैं, तो आपके पास अच्‍छा मौका है. कुछ मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक रैली दिखाने को तैयार हैं.

Stock Investment for Short Term : अगर आप बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाकर 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न चाहते हैं, तो आपके पास अच्‍छा मौका है. कुछ मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक रैली दिखाने को तैयार हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Rashtriya Chemicals and Fertilizers , Supreme Industries, Uno Minda, short term stocks idea, axis securities short term picks, short term investment, best stocks for 1 month, stocks set to rally, शॉर्ट टर्म के लिए 3 स्‍टॉक, आरसीएफ, Stocks to Buy, सुप्रीम इंडस्‍ट्रीज, यूनो मिंडा

Best Stocks to Buy : फंडामेंटली मजबूत कुछ स्‍टॉक आने वाले 1 महीने के अंदर तेज रैली दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stock Market Investment Ideas : क्‍या आप बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाकर 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न चाहते हैं. अगर हां तो आपके पास अच्‍छा मौका है. फंडामेंटली मजबूत कुछ स्‍टॉक आने वाले 1 महीने के अंदर तेज रैली दिखाने को तैयार (Stocks to Buy) हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने ऐसे 3 शेयरों की लिस्‍ट (Stock Tips) दी है, जो अगले 21 से 28 दिनों में करंट प्राइस से 15 से 19 फीसदी तक मजबूत हो सकते हैं.

यानी आप 1 महीने के लिए (Short Term Investment) बाजार में 1 लाख रुपये लगाकर उस पर 19,000 रुपये तक मुनाफा कमा सकते हैं. ये शेयर ब्रेक आउट के बाद टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और इनमें तेजी बने रहने के संकेत मिल रहे हैं.  इन शेयरों की लिस्‍ट में राष्‍ट्रीय केमिकल्‍स एंड फर्टिलाइजर्स (Rashtriya Chemicals and Fertilizers ), सुप्रीम इंडस्‍ट्रीज (Supreme Industries) और यूनो मिंडा (Uno Minda) शामिल हैं.

Advertisment

Vikran Engineering के IPO में सब्सक्राइब रेटिंग, पहले दिन GMP 23% पर, कंपनी के साथ क्या है पॉजिटिव

RCF

CMP : 159 रुपये
Buy Range : 157-155 रुपये
Stop loss : 144 रुपये
रिटर्न अनुमान : 15%–19%

Rashtriya Chemicals and Fertilizers ने वीकली चार्ट पर 155 के स्तर पर मिड टर्म डाउनवार्ड स्‍लोपिंग ट्रेंडलाइन को पार कर लिया है. यह एक मजबूत बुलिश कैंडल से समर्थित है, जो इसके मिड टर्म में अपट्रेंड की शुरुआत को दर्शाता है. स्टॉक ने एक छोटे फालिंग चैनल को भी तोड़ा है, और बढ़ते वॉल्यूम से यह साफ है कि ब्रेकआउट पर बाजार की अच्छी भागीदारी है.

स्टॉक लगातार हायर हाई हायर लो पैटर्न बना रहा है और अपनी ऊपर जाती ट्रेंडलाइन से काफी ऊपर है, जो लगातार खरीदारी की रुचि दिखाता है. मोमेंटम इंडिकेटर्स भी बुलिश ट्रेंड के अनुरूप हैं, क्योंकि वीकली RSI अपने सिग्नल लाइन के ऊपर चला गया है, जो मजबूत मोमेंटम की पुष्टि करता है. स्टॉक 1 महीने के अंदर 180-185 का स्तर दिखा सकता है. 

Highest Return : 15 साल में 15 गुना रिटर्न वाली म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम, हर साल 20% की दर से रिटर्न देने का कमाल

Supreme Industries

CMP : 4638 रुपये
Buy Range : 4550-4460 रुपये
Stop loss : 4313 रुपये
रिटर्न अनुमान : 8%–13%

सुप्रीम इंडस्‍ट्रीज ने वीकली चार्ट पर 4,535 के स्तर पर इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न के ऊपर एक मजबूत ब्रेकआउट दिया है. इसके साथ एक मजबूत बुलिश कैंडल बनी है, जो इसके लंबे समय से चल रहे कंसोलिडेशन फेज के खत्म होने और नए अपट्रेंड की शुरुआत का संकेत देती है.

स्टॉक अब अपने सभी प्रमुख मूविंग एवरेज (20, 50, 100 और 200-दिन SMA) के ऊपर मजबूती से ट्रेड कर रहा है, जो इसके मजबूत फंडामेंटल और बेहतर होते ट्रेंड को दर्शाता है. बुलिश सेटअप को और मजबूत करते हुए, वीकली RSI ने अपने सिग्नल लाइन के ऊपर क्लोजिंग दी है और एक गिरती ट्रेंडलाइन को तोड़ा है, जो नए मोमेंटम और पॉजिटिव ट्रेंड की पुष्टि करता है. 

हाल के स्विंग हाई के ऊपर बना रहना आने वाले हफ्तों में तेज तेजी का रास्ता खोल सकता है. स्‍टॉक 1 महीने के अंदर 4,885-5,085 रुपये के स्तर तक पहुंच सकता है. 

Return King : निप्‍पॉन इंडिया की हाई रेटेड स्‍कीम ने 12 साल में 17 गुना बढ़ाई दौलत, SIP हो या लम्‍प सम, 25% की दर से दिया रिटर्न

Uno Minda

CMP : 1266 रुपये
Buy Range : 1245-1221 रुपये
Stop loss : 1179 रुपये
रिटर्न अनुमान : 9% –12%

Uno Minda ने वीकली चार्ट पर 1,210 के आसपास के कई रेजिस्टेंस जोन को मजबूती से तोड़ दिया है. यह ब्रेकआउट एक मजबूत बुलिश कैंडल के साथ आया है, जो इसके मध्यम अवधि के अपट्रेंड के जारी रहने का संकेत देता है.

ब्रेकआउट बढ़ते वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो प्राइस एक्शन को मजबूती देता है और आगे और तेजी की संभावना दिखाता है. इसके अलावा, स्टॉक ने रेजिस्टेंस जोन को ब्रेकअवे गैप के साथ तोड़ा है, जिससे इसका तकनीकी दृष्टिकोण और मजबूत हुआ है.

मोमेंटम इंडिकेटर्स भी बुलिश ट्रेंड के अनुरूप हैं, क्योंकि वीकली RSI 50 के ऊपर मजबूती से बना हुआ है और इसकी सिग्नल लाइन ऊपर की ओर जा रही है, जो मजबूत मोमेंटम की पुष्टि करती है. स्‍टॉक 1 महीने के अंदर 1,341-1,385 रुपये तक मजबूत हो सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Investment