/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/19/Nfl5gFUA1fhe9wTuT3QC.jpg)
IPO : आईपीओ के लिए लॉक इन अवधि आम तौर पर 1 महीने से 6 महीने तक होती है, कुछ मामलों में यह एक साल भी हो सकती है. (Pixabay)
IPO Market Alert : अगर आपने हाल फिलहाल में किसी आईपीओ में निवेश किया था और आपको शेयर भी अलॉट हुए हैं तो थोड़ा ध्यान दें. हो सकता है कि उन शेयरों में अगले 2 से 3 हफ्तों में बहुत ज्यादा अस्थिरता देखने को मिले. असल में जब शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव जारी है, और बेंचमार्क अपने रिकॉर्ड ऊंचाई से लगभग 10 फीसदी नीचे हैं, अगले 2 से 3 हफ्ते में बीते 1 से 6 महीने में लिस्ट हुए कई कंपनियों के भारी संख्या में स्टॉक, शेयर बाजार में इंटर कर सकते हैं. क्योंकि हाल ही में लिस्टेड कई कंपनियों की लॉक-इन अवधि समाप्त होने जा रही है.
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की एक रिपोर्ट के आधार पर अबसे 18 मार्च तक 30 कंपनियों की संबंधित आईपीओ लॉक-इन अवधि समाप्त हो जाएगी. इनमें NTPC Green Energy, Vishal Mega Mart, TVS Supply Chain, Juniper Hotels, Premier Energies, Bharat Highways, Enviro Infra जैसे बड़े नाम शामिल हैं. हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि लॉक-इन अवधि समाप्त होते ही शेयर बेचे जाएंगे. लेकिन शेयर होल्डर्स के पास कम से कम बेचने का विकल्प होगा अगर वे चाहें तो.
1 महीने के लॉक इन अवधि वाली कंपनियां
Stallion India Fluorochemicals : 21 फरवरी 2025 , 3 मिलियन डॉलर के 33 लाख स्टॉक
Denta Water : 27 फरवरी 2025, 4 मिलियन डॉलर के 11 लाख स्टॉक
Dr. Agarwal's Health Care : 3 मार्च 2025, 55 मिलियन डॉलर के 1.09 करोड़ स्टॉक
Ajax Engineering : 17 मार्च 2025, 22 मिलियन डॉलर के 30 लाख स्टॉक
3 महीने के लॉक इन अवधि वाली कंपनियां
Zinka Logistics : 18 फरवरी 2025, 49 मिलियन डॉलर के 92 लाख स्टॉक
NTPC Green Energy : 24 फरवरी 2025, 226 मिलियन डॉलर के 18.33 करोड़ स्टॉक
Enviro Infra Engineers : 27 फरवरी 2025, 17 मिलियन डॉलर के 66 लाख स्टॉक
Suraksha Diagnostic : 4 मार्च 2025, 10 मिलियन डॉलर के 29 लाख स्टॉक
Inventurus Knowledge : 17 मार्च 2025, 81 मिलियन डॉलर के 42 लाख स्टॉक
Vishal Mega Mart : 17 मार्च 2025, 186 मिलियन डॉलर के 15.38 करोड़ स्टॉक
Sai Life Sciences : 17 मार्च 2025, 63 मिलियन डॉलर के 83 लाख स्टॉक
One Mobikwik Systems : 17 मार्च 2025, 17 मिलियन डॉलर के 46 लाख स्टॉक
Int Gemmological Institute : 18 मार्च 2025, 119 मिलियन डॉलर के 2.28 करोड़ स्टॉक
6 महीने के लॉक इन अवधि वाली कंपनियां
TVS Supply Chain : 21फरवरी 2025, 136 मिलियन डॉलर के 8.96 करोड़ स्टॉक
Interarch Building Products : 24 फरवरी 2025, 106 मिलियन डॉलर के 66 लाख स्टॉक
Saraswati Saree Depot : 27 फरवरी 2025, 26 मिलियन डॉलर के 2.16 करोड़ स्टॉक
Juniper Hotels : 27 फरवरी 2025, 345 मिलियन डॉलर के 12.80 करोड़ स्टॉक
GPT Healthcare : 27 फरवरी 2025, 62 मिलियन डॉलर के 3.74 करोड़ स्टॉक
Premier Energies : 28 फरवरी 2025, 1171 मिलियन डॉलर के 10.56 करोड़ स्टॉक
Orient Technologies : 3 मार्च 2025, 3 मिलियन डॉलर के 0.8 मिलियन स्टॉक
Eco's (India) Mobility : 3 मार्च 2025, 73 मिलियन डॉलर के 3 करोड़ स्टॉक
Exicom Telesystems : 3 मार्च 2025, 87 मिलियन डॉलर के 4.35 करोड़ स्टॉक
Vishnu P.R. Punglia : 3 मार्च 2025, 50 मिलियन डॉलर के 2.50 करोड़ स्टॉक
Aeroflex Inds : 3 मार्च 2025, 60 मिलियन डॉलर के 2.59 करोड़ स्टॉक
Pyramid Technoplast : 3 मार्च 2025, 14 मिलियन डॉलर के 74 लाख स्टॉक
Baazar Style : 5 मार्च 2025, 82 मिलियन डॉलर के 3.72 करोड़ स्टॉक
Gala Precision : 7 मार्च 2025, 99 मिलियन डॉलर के 61 लाख स्टॉक
Platinum Industries : 11 मार्च 2025, 81 मिलियन डॉलर के 2.8 करोड़ स्टॉक
Bharat Highways : 12 मार्च 2025, 249 मिलियन डॉलर के 19.29 करोड़ स्टॉक
Kross : 13 मार्च 2025, 60 मिलियन डॉलर के 3.08 करोड़ स्टॉक
EMS : 17 मार्च 2025 , 83 मिलियन डॉलर के 1.11 करोड़ स्टॉक
Ratnaveer Precision : 17 मार्च 2025, 16 मिलियन डॉलर के 98 लाख स्टॉक
क्या है लॉक-इन अवधि
किसी आईपीओ में लॉक-इन अवधि,वह ड्यूरेशन है, जिस दौरान निवेशक आईपीओ में मिले शेयर बेच नहीं सकते हैं. आईपीओ के लिए यह अवधि आम तौर पर 1 महीने से 6 महीने तक होती है, कुछ मा में यह एक साल भी हो सकता है. इसके चलते बड़े निवेशक स्टॉक में कुछ तेजी आने पर अपने शेयरों को बेच नहीं सकते. इससे आईपीओ के तुरंत बाद शेयरों की कीमत में स्थिरता लाने में मदद मिलती है और छोटे निवेशकों का हित सुनिश्चित होता है. इस तरह से लॉक इन अवधि निवेशकों और कंपनी दोनों के लिए मददगार होती है. स्टॉक में यह स्थिरता लॉन्ग टर्म निवेशकों को आकर्षित करने के लिए जरूरी है.