/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/19/tJZmYbIVwjTGgC04RKLZ.jpg)
Smart Pension Plan 2025-26 : यह पॉलिसी कुछ शर्तों के तहत पार्शियल या फुल विड्रॉल के ऑप्शन प्रदान करती है, जिससे पॉलिसीधारकों को जरूरत पड़ने पर फाइनेंशियल फ्लेक्सिबलिटी मिलती है. Photograph: (Pixabay)
LIC Smart Pension Plan Eligibility Process Returns on Retirement planning Scheme Details : अगर आप पेंशन के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो अच्छा मौका है. देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक नई योजना स्मार्ट पेंशन प्लान (Smart Pension Plan) शुरू की है. यह एक सिंगल प्रीमियम (Single Premium) वाला प्लान है, जिसमें सिंगल या ज्वॉइंट पेंशन का लाभ उठाया जा सकता है. जिससे जिससे पॉलिसीधारकों को फ्लेक्सिबलिटी और सुरक्षा मिलती है. इसमें तत्काल पेंशन (Immediate Annuity) का विकल्प भी मौजूद है. यह स्कीम नॉन पार्टिसिपेटिंग प्लान, नॉन लिंक्ड, इंडिविजुअल या ग्रुप, सेविंग्स, इंटरमीडिएट एनुअल प्लान है.
LIC : स्मार्ट पेंशन की खासियत
बुढ़ापे में फाइनेंशियल सिक्योरिटी
वन टाइम फुल प्रीमियम पेमेंट पर आपको पेंशन मिलती रहेगी.
अलग अलग पेंशन के विकल्प (Annuity Options)
लिक्विडिटी का बेहतर विकल्प
इस योजना के तहत न्यूनतम निवेश 1 लाख रुपये है.
पॉलिसी शुरू होने के 3 महीने बाद लोन की सुविधा दी जाती है.
क्या है इसके लिए योग्यता
एलआईसी के स्मार्ट पेंशन प्लान में 18 साल की उम्र से निवेश कर सकते हैं. इसके आधार पर युवा निवेशक जल्दी प्लानिंग करना शुरू कर सकते हैं. वहीं अधिकतम एंट्री एज 65 से 100 साल तक है, जो चुने गए एन्युटी ऑप्शन पर निर्भर करती है.
फ्लेक्सिबल एन्युटी ऑप्शन
इस पॉलिसी के तहत एन्युटी ऑप्शन को चुनने की आसानी है. सिंगल लाइफ एन्युटी में पॉलिसीहोल्डर को जीवनभर के लिए एन्युटी पेमेंट करने का ऑप्शन दिया गया है. इसके अलावा ज्वॉइंट लाइफ एन्युटी यह सुनिश्चिता करता है कि एन्युटी पेमेंट प्राइमरी पॉलिसी होल्डर और सेकेंडरी पॉलिसी होल्डर (जैसे पति या पत्नी) दोनों के लिए जारी रहे.
इंसेंटिव की सुविधा
मौजूदा एलआईसी पॉलिसीधारकों और मृत पॉलिसीधारकों के नॉमिनी या लाभार्थियों को हायर एन्युटी रेट दी जाती हैं, जिससे यह योजना लॉयल कस्टमर के लिए ज्यादा लाभकारी बन जाती है.
विद्ड्रॉल के लिए लिक्विडिटी ऑप्शन
यह पॉलिसी कुछ शर्तों के तहत पार्शियल या फुल विड्रॉल के ऑप्शन प्रदान करती है, जिससे पॉलिसीधारकों को जरूरत पड़ने पर फाइनेंशियल फ्लेक्सिबलिटी मिलती है.
पेंशन पेमेंट के विकल्प
इस योजना में पॉलिसीधारक को मंथली (Monthly), तिमाही (Quarterly), छमाही (Half-Yearly) और सालाना (Annually) पेंशन लेने का विकल्प मिलेगा.
कहां से खरीदें यह योजना?
इस योजना को एलआईसी की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है या फिर ऑफलाइन एलआईसी एजेंट, POSP-लाइफ इंश्योरेंस और कॉमन सर्विस सेंटर (CPSC) के जरिए भी खरीदा जा सकता है.