scorecardresearch

IPO Investment Tips: आईपीओ की भरमार लेकिन कहां लगाएं पैसे, हाई रिटर्न के लिए अपनाएं जरूरी टिप्‍स

IPO Market Action: साल 2024 में भी आईपीओ मार्केट में जमकर हलचल है. जनवरी 2024 में 5 कंपनियों ने अपना आईपीओ लॉन्‍च किया, वहीं फरवरी में 4 आईपीओ खुल चुके हैं, जबकि 5वां 9 फरवरी को खुलेगा.

IPO Market Action: साल 2024 में भी आईपीओ मार्केट में जमकर हलचल है. जनवरी 2024 में 5 कंपनियों ने अपना आईपीओ लॉन्‍च किया, वहीं फरवरी में 4 आईपीओ खुल चुके हैं, जबकि 5वां 9 फरवरी को खुलेगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
IPO Selection Tips

Select Best IPO: आईपीओ मार्केट में हलचल बनी हुई है और यह एक्‍शन आगे भी जारी रहने वाला है. (Pixabay)

How to Select Best IPO: साल 2023 के बाद 2024 में भी आईपीओ मार्केट (IPO 2024) जमकर हलचल देखने को मिल रहा है. जनवरी 2024 में 5 कंपनियों ने अपना आईपीओ लॉन्‍च किया, वहीं फरवरी में अबतक 4 आईपीओ खुल चुके हैं, जबकि पांचवां आईपीओ 9 फरवरी को खुल जाएगा. इस महीने में आईपीओ की संख्‍या और बढ़ सकती है. फिलहाल आईपीओ मार्केट में हलचल बनी हुई है और यह एक्‍शन आगे भी जारी रहने वाला है. ऐसे में अगर आप भी कुछ खास बातों पर ध्यान देकर आईपीओ में पैसे लगाएं तो हाई रिटर्न हासिल कर सकते हैं. जानते हैं कि आईपीओ मार्केट से पैसा बनाने के लिए निवेश करते समय क्‍या ध्‍यान (IPO Investment Tips) रखें.

Nykaa: भारी डिस्काउंट पर मिल रहा है शेयर, अभी खरीदें तो हो सकता है तगड़ा मुनाफा

एक ही दिन 3 नए आईपीओ

Advertisment

फरवरी में आज का दिन यानी 7 फरवरी बेहद खास है और आज एक साथ 1700 करोड़ के 3 नए आईपीओ खुले हैं. इनमें  जना स्‍मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank), राशि पेरिफेरल (Rashi Peripherals) और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक (Capital Small Finance Bank) शामिल हैं. इन तीनों कंपनियों का आईपीओ 9 फरवरी को बंद होगा, वहीं 14 फरवरी को इनकी लिस्टिंग होगी. माना जा रहा है कि 2024 आईपीओ के लिहाज से 2023 की तुलना में बेहतर रह सकता है. आगे कई बड़ी कंपनियां बाजार में लिस्‍ट होने को तैयार हैं. ऐसे में हम यहां कुछ टिप्‍स बता रहे हैं, जिन्‍हें फॉलो कर आप भी बेहतर आईपीओ का चुनाव कर बेहतर रिटर्न (Blockbuster IPO) भी हासिल कर सकते हैं.  

IPO Alert: जेब कसकर रहें तैयार, आज खुलेंगे 1700 करोड़ रुपये के 3 आईपीओ, ग्रे मार्केट में किसका ज्‍यादा जोर

शेयर सस्‍ता है महंगा: वैल्यूएशन देखें 

किसी आईपीओ में शेयर का वैल्यूएशन जरूर चेक करें. आईपीओ में शेयर की कीमत पर न जाएं. कीमत में सस्ता लगने वाला शेयर किसी ज्यादा भाव वाले शेयर की तुलना में ज्यादा मूल्‍यवान  हो सकता है. P/E यानी प्राइस/अर्निंग रेश्यो बताता है कि मौजूदा कीमत पर कोई शेयर महंगा या सस्ता है.  P/E जितना ज्यादा होगा, शेयर उतना महंगा है. P/E रेश्यो की दूसरी उन कंपनियों से तुलना करें, जो एक ही इंडस्ट्री और करीब एक ही साइज की हों. वहीं, कंपनी का EPS देखने से यह पता चलता है कि कंपनी के रेवेन्यू, मार्जिन और मार्केट शेयर में बढ़ोतरी हो रही है या नहीं. जिस कंपनी के फाइनेंशियल में ग्रोथ है, उसके शेयर में हाई रिटर्न की गुंजाइश होती है.

Nifty@23400: चुनावी नतीजों तक निफ्टी बनाएगा नया रिकॉर्ड, फोकस में रहेंगे PSU स्‍टॉक, ये सेक्‍टर भी फेवरेट

कंपनी को मुनाफा आ रहा है या नहीं 

आईपीओ में पैसे लगाने के पहले कंपनी की वित्‍तीय स्थिति जरूर देखें. चेक करें कि कंपनी मुनाफे में है या नहीं. अगर मुनाफा आ रहा है तो इसके भविष्‍य में जारी रहने का अनुमान है या नहीं. अगर कोई कंपनी लगातार मुनाफे में है तो उसे लेकर बाजार के सेंटीमेंट भी बेहतर होते हैं. ऐसी कंपनियां बिजनेस में लगातार पैसे लगा सकती हैं. वहीं निवेशकों को आगे डिविडेंड दे सकती हैं. 

कंपनी का बिजनेस मॉडल 

बाजार के जानकार कहते हैं कि सफल निवेशक बनना है तो सही बिजनेस में पैसे लगाएं. आज की कड़ी प्रतियोगिता में कोई भी कंपनी लंबे समय तक तभी टिकती है या सेक्‍टर लीडर बनती है, जब उसका बिजनेस मॉडल लंबे समय तक टिकने वाला हो. जो कंपनियां अपने सेक्‍टर के ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से इनोवेशन करती हैं, प्रोडक्‍ट में बदलाव करती हैं, बिजनेस मॉडल में बदलाव करती हैं, उनकी बाजार में टिकने की संभावना ज्‍यादा होती है. 

Stocks to Buy: सिर्फ 3 से 4 हफ्ते में 22% तक रिटर्न पाने का मौका, 1 लाख लगाएंगे तो होगा 22000 रु फायदा

कंपनी पर कर्ज की स्थिति 

कंपनी के आईपीओ में पैसे लगाने से पहले चेक कर लें कि कंपनी पर कितना कर्ज है. अगर कंपनी पर कर्ज ज्यादा है तो उसे चुकाने के लिए बड़ी रकम खर्च करनी पड़ती है. जबकि जो कंपनियां कर्जमुक्त हैं या जिन पर बहुत कम कर्ज है या जो लगातार अपना डेट कम कर रही हैं, वे अपने मुनाफे का एक हिस्सा बिजनेस बढ़ाने पर निवेश कर सकती हैं.अगर कंपनी फ्री कैश फ्लो जेनरेट कर रही है तो इसका मतलब यह हुआ कि आगे ग्रोथ करने के मौके अच्छे हैं. कैश फ्लो जनरेट करने वाली कंपनी आसानी से अपना कर्ज खत्म कर सकती है.

प्रमोटर्स का ट्रैक रिकॉर्ड चेक करें

कंपनी के मैनेजमेंट और प्रमोटर्स का बैकग्राउंड देखना बहुत जरूरी है. अच्छे मैनेजमेंट या प्रमोटर्स वाली कंपनियों में ग्रोथ के चांस ज्यादा होते हैं, क्योंकि इनका फोकस कस्‍टमर्स और इन्‍वेस्‍टर्स के साथ बेहतर रिलेशन रखते हुए बिजनेस को लगातार मजबूती देने में रहती है.

(सोर्स: अलग-अलग ब्रोकरेज हाउस की वेबसाइट से)

IPO 2024 Blockbuster IPO IPO Investment Tips How to Select Best IPO