/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/kUpm6BYUCAaPkyV1jeBR.jpg)
IPO News : अंतिम मेनबोर्ड आईपी क्वालिटी पावर का इश्यू 14 फरवरी को खुला था. उसके बाद से अबतक कोई नया आईपीओ बाजार में नहीं आया है. (Pixabay)
IPO Market Top Performers : शेयर बाजार में सितंबर महीने से ही चल रही गिरावट का असर अब आईपीओ मार्केट पर भी दिखने लगा है. करीब 17 दिन से कोई नया मेनबोर्ड आईपीओ लॉन्च नहीं हुआ है. वहीं ज्यादातर लिस्ट होने वाले नए स्टॉक का रिटर्न भी बिगड़ गया है. लेकिन इस गिरावट के दौरान भी कुछ आईपीओ निवेशकों की जेब भरने में कामयाब रहे हैं. सितंबर के दूसरे हफ्ते के बाद से अगर स्टॉक मार्केट लिस्टिंग पर नजर डालें तो कम से कम 6 ऐसे नए स्टॉक दिख रहे हैं, जो अपने आईपीओ प्राइस से 50 से 316 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. इनमें केआरएन हीट एक्सचेंजर तो निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हो रहा है.
KRN Heat Exchanger and Refrigeration
आईपीओ प्राइस : 220 रुपये
लिस्टिंग डे क्लोजिंग : 479 रुपये
करंट प्राइस : 915 रुपये
रिटर्न : 316%
केआरएन हीट एक्सचेंजर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. यह आईपीओ प्राइस 220 रुपये की तुलना में 316 फीसदी बढ़त पर ट्रेड कर रहा है. इस साल भी यह शेयर 15 फीसदी मजबूत हुआ है. बीते 1 महीने में इसमें 11 फीसदी तेजी रही है.
Gala Precision Engineering
आईपीओ प्राइस : 529 रुपये
लिस्टिंग डे क्लोजिंग : 757 रुपये
करंट प्राइस : 991 रुपये
रिटर्न : 87%
Bajaj Housing Finance
आईपीओ प्राइस : 70 रुपये
लिस्टिंग डे क्लोजिंग : 165 रुपये
करंट प्राइस : 111 रुपये
रिटर्न : 59%
Quadrant Future Tek
आईपीओ प्राइस : 290 रुपये
लिस्टिंग डे क्लोजिंग : 444 रुपये
करंट प्राइस : 455 रुपये
रिटर्न : 57%
Mamata Machinery
आईपीओ प्राइस : 243 रुपये
लिस्टिंग डे क्लोजिंग : 630 रुपये
करंट प्राइस : 373 रुपये
रिटर्न : 54%
Zinka Logistics Solution
आईपीओ प्राइस : 273 रुपये
लिस्टिंग डे क्लोजिंग : 260 रुपये
करंट प्राइस : 418 रुपये
रिटर्न : 53%
ये आईपीओ भी हाई रिटर्न देने में सफल
Diffusion Engineers Limited
आईपीओ प्राइस : 168 रुपये
लिस्टिंग डे क्लोजिंग : 203 रुपये
करंट प्राइस : 249 रुपये
रिटर्न : 48%
Waaree Energies Limited
आईपीओ प्राइस : 1503 रुपये
लिस्टिंग डे क्लोजिंग : 2339 रुपये
करंट प्राइस : 2208 रुपये
रिटर्न : 47%
Senores Pharmaceuticals
आईपीओ प्राइस : 391 रुपये
लिस्टिंग डे क्लोजिंग : 558 रुपये
करंट प्राइस : 567 रुपये
रिटर्न : 45%
Sagility India Limited
आईपीओ प्राइस : 30 रुपये
लिस्टिंग डे क्लोजिंग : 29 रुपये
करंट प्राइस : 43 रुपये
रिटर्न : 44%
Inventurus Knowledge Solutions
आईपीओ प्राइस : 1329 रुपये
लिस्टिंग डे क्लोजिंग : 1886 रुपये
करंट प्राइस : 1837 रुपये
रिटर्न : 38%
Enviro Infra Engineers
आईपीओ प्राइस : 148 रुपये
लिस्टिंग डे क्लोजिंग : 207 रुपये
करंट प्राइस : 207 रुपये
रिटर्न : 36%
Vishal Mega Mart
आईपीओ प्राइस : 78 रुपये
लिस्टिंग डे क्लोजिंग : 112 रुपये
करंट प्राइस : 100 रुपये
रिटर्न : 28%
Sai Life Sciences
आईपीओ प्राइस : 549 रुपये
लिस्टिंग डे क्लोजिंग : 765 रुपये
करंट प्राइस : 700 रुपये
रिटर्न : 28%
बाजार की गिरावट ने IPO मोमेंटम पर लगाया ब्रेक
बाजार के मौजूदा करेक्शन ने आखिरकार आईपीओ मार्केट की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया है. अंतिम मेनबोर्ड आईपी की बात करें तो क्वालिटी पावर का इश्यू 14 फरवरी को खुला था. उसके बाद से अबतक कोई नया आईपीओ बाजार में नहीं आया है. इसकी वजह यही है कि बाजार में चल रही गिरावट के चलते कई आईपीओ कमजोर लिस्ट हुए, वहीं लिस्टिंग के बाद भी कई स्टॉक की कीमतों में गिरावट आई है. सितंबर 2024 के दूसरे हफ्ते से अबतक बाजार में कंल 52 स्टॉक की लिस्टिंग हुई है. इनमें से 27 स्टॉक लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. यानी 50 फीसदी से अधिक आईपीओ का रिटर्न निगेटिव में है.