/financial-express-hindi/media/media_files/hZu1b75ZFRs0VqJJRfAs.jpg)
IPO King : इस साल 93 में से 50 यानी करीब 54 फीसदी आईपीओ निवेशकों के लिए लकी साबित हुए हैं. (Pixabay)
IPO Performance in 2024 : साल 2024 की बात करें तो इसे हम आईपीओ का साल कह सकते हैं. इस साल हर महीने आईपीओ मार्केट में एक्शन देखने को मिला है. निवेशकों ने भी आईपीओ मार्केट से जमकर पैसा कमाया है. बाजार में तेजी रही या गिरावट, कंपनियों का बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने का सिलसिला जारी रहा. इस साल आईपीओ का कितना क्रेज रहा, इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते है कि बाजार में गिरावट वाले दिन भी लिस्ट होने वाले ज्यादातर स्टॉक ने मजबूत रिटर्न दिया है. फिलहाल इस साल कुल 93 आईपीओ के तहत स्टॉक की लिस्टिंग हो चुकी है, जिनमें 66 स्टॉक हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं.
साल 2024 के जाते-जाते 2 दमदार लिस्टिंग
साल 2024 के जाते जाते शेयर बाजार में 2 दमदार लिस्टिंग देखने को मिली है. साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर 2024 को Unimech Aerospace and Manufacturing की बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है. जब सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं, उस समय इस शेयर ने 90 फीसदी लिस्टिंग गेंस के साथ बीएसई पर अपना करोबार शुरू किया है. यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस 785 रुपये की तुलना में बीएसई पर 1491 रुपये पर लिस्ट हुआ.
इसके पहले 30 दिसंबर 2024 को Senores Pharmaceuticals ने इसी तरह की मजबूत एंट्री की थी. यह स्टॉक बीएसई पर 594 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि इसका आईपीओ प्राइस 391 रुपये था. इस लिहाज से शेयर ने लिस्टिंग पर निवेशकों को 52 फीसदी का मुनाफा कराया. 30 दिसंबर को भी शेयर बाजार में गिरावट थी.
12 IPO बने ब्लॉकबस्टर
इस साल कुल 93 लिस्ट होने वाले स्टॉक में 12 ऐसे हैं, जिन्होंने निवेशकों को 100 से 300 फीसदी रिटर्न दिया है. यानी इनमें निवेशकों का पैसा 2 से 4 गुना तक बढ़ गया है. वहीं 93 में 18 शेयर ऐसे हैं, जिनका रिटर्न 50 से 100 फीसदी रहा है. कुल मिलाकर 29 शेयरों ने 50 फीसदी से ज्यादा और 300 फीसदी तक रिटर्न दिया है.
वहीं 30 से 50 फीसदी रिटर्न देने वाले शेयरों की संख्या 21 है. इस तरह से 93 आईपीओ में 50 आईपीओ ऐसे हैं, जिनमें 30 फीसदी से ज्यादा और 300 फीसदी तक रिटर्न मिले हैं. कह सकते हैं कि इस साल करीब 54 फीसदी आईपीओ निवेशकों के लिए लकी साबित हुए हैं.
27 IPO में निगेटिव रिटर्न
साल 2024 में 93 लिस्ट होने वाले नए स्टॉक में 27 यानी करीब 29 फीसदी ने निवेशकों को निगेटिव रिटर्न दिया है. सितंबर महीने के बाद शेयर बाजार में जिस तरह से लगातार गिरावट बनी हुई है, उसका कुछ असर इन नए लिस्ट होने वाले शेयरों पर भी पड़ा है.
100% से अधिक रिटर्न वाले IPO
One Mobikwik Systems : 116%
Enviro Infra Engineers : 104%
Diffusion Engineers : 102%
KRN Heat Exchanger and Refrigeration : 218%
Gala Precision Engineering : 144%
Interarch Building Products : 106%
Platinum Industries : 147%
Jyoti CNC Automation : 314%
Premier Energies : 193%
Bharti Hexacom : 167%
EPACK Durable : 128%
Orient Technologies : 133%
डबल डिजिट में निगेटिव रिटर्न वाले IPO
Carraro India : -10%
Suraksha Diagnostic : -15%
ACME Solar Holdings : -20%
Godavari Biorefineries : -13%
Western Carriers (India) : -33%
Northern Arc Capital : -17%
Kross Limited : -10%
Tolins Tyres : -13%
Shree Tirupati Balajee Agro Trading Company : -15%
Baazar Style Retail : -19%
ECOS (India) Mobility & Hospitality : -16%