/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/17/nQKiZhX9HPwzEbP1N9st.jpg)
SIP सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में मजबूती के साथ निवेश जारी रहेगा. अब बाजार के उतार चढ़ाव से निवेशक घबराते नहीं हैं. (Freepik)
Trend in Mutual Fund Investment in India 2025 : साल 2024 म्यूचुअल फंड मार्केट के लिए बेहतर रहा है. साल के अंत में स्टॉक मार्केट में गिरावट के बाद भी इक्विटी म्यूचुअल फंड की ज्यादातर कैटेगरी का रिटर्न हाई रहा. लार्जकैप फंड कैटेगरी ने जहां इस साल करीब 20 फीसदी रिटर्न दिया तो मिडकैप और स्मॉलकैप कैटेगिरी ने 27 फीसदी और 26.50 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं फ्लेक्सी कैप फंड कैटेगरी ने करीब 20 फीसदी, ELSS ने 20 फीसदी तो मल्टी कैप कैटेगरी ने 23.78 फीसदी रिटर्न दिया है. सेक्टोरल और थिमैटिक फंडों का भी रिटर्न हाई रहा है. अब सवाल यह है कि साल 2025 में म्यूचुअल फंड में निवेश का क्या ट्रेंड होगा, कौन सी म्यूचुअल फंड स्कीम सबसे बेहतर प्रदर्शन कर सकती है.
साल 2024 में म्यूचुअल फंड का प्रदर्शन (कैटेगरी और रिटर्न)
लार्जकैप फंड : 15.81%
लार्ज एंड मिड कैप फंड : 23.84%
फ्लेक्सी कैप फंड : 19.66%
मल्टी कैप फंड : 23.78%
मिडकैप फंड : 26.93%
स्मॉल कैप फंड : 26.55%
वैल्यू ओरिएंटेड : 20.81%
ELSS : 20%
सेक्टोरल-बैंकिंग : 9.73%
सेक्टोरल-इंफ्रा : 27.14%
सेक्टोरल-फार्मा : 38%
सेक्टोरल-टेक्नोलॉजी : 26.70%
थिमैटिक : 20.54%
थिमैटिक-कंजम्पशन : 21%
थिमैटिक-डिविडेंड यील्ड : 19.75%
थिमैटिक-एनर्जी : 13.84%
थिमैटिक-ESG : 16.40%
थिमैटिक-MNC : 13.50%
थिमैटिक-PSU : 23.54%
इक्विटी इंटरनेशनल : 19.73%
AUM : 2024 में किस कैटेगिरी में कितनी ग्रोथ
Sectoral / Thematic Funds
कुल AUM : 4,51,487 करोड़ रुपये
2024 में ग्रोथ : 81%
Multi Cap Fund
कुल AUM : 173998 करोड़ रुपये
2024 में ग्रोथ : 61%
Dividend Yield Fund
कुल AUM : 31659 करोड़ रुपये
2024 में ग्रोथ : 50%
Large & Mid Cap Fund
कुल AUM : 262320 करोड़ रुपये
2024 में ग्रोथ : 44%
Value Fund
कुल AUM : 186643 करोड़ रुपये
2024 में ग्रोथ : 42%
Small Cap Fund
कुल AUM : 318282 करोड़ रुपये
2024 में ग्रोथ : 40%
Mid Cap Fund
कुल AUM : 381718 करोड़ रुपये
2024 में ग्रोथ : 39%
Flexi Cap Fund
कुल AUM : 427859 करोड़ रुपये
2024 में ग्रोथ : 33.78%
Large Cap Fund
कुल AUM : 358341 करोड़ रुपये
2024 में ग्रोथ : 24%
ELSS
कुल AUM : 241125 करोड़ रुपये
2024 में ग्रोथ : 23%
Focused Fund
कुल AUM : 145866 करोड़ रुपये
2024 में ग्रोथ : 19%
(Source : Amfi)
2025 : म्यूचुअल फंड का कैसा रहेगा ट्रेंड
BPN फिनकैप के डायरेक्टर एके निगम ने 2025 के लिए कुछ खास ट्रेंड चुने हैं.
1. मल्टी एसेट और डायवर्सिफाइड फंड पर जोर
2. थिमैटिक और सेक्टोरियल फंड
3. फ्लेक्सी कैप फंड का उदय
4. हाई रिस्क प्रोडक्ट की शुरुआत
5. रिटेल प्रतिभागियों की संख्या में उछाल
6. ESG निवेश पर फोकस
एके निगम के मुताबिक, निवेशकों का मिजाज अब तेजी से बदल रहा है और वे रिस्क लेने को तैयार हैं. उनके बदले हुए माइंडसेट को देखते हुए ही म्यूचुअल फंड कंपनियां भी अब नई थीम पर बेस्ड न्यू फंड ऑफर लेकर मार्केट में आ रही हैं. 2024 में इनोवेटिव थीम पर एनएफओ की बहार रही और यही ट्रेंड 2025 में भी जारी रहने वाला है. एग्रेसिव और रिस्क लेने को तैयार निवेशकों के लिए 2025 में भी इस तरह के नए प्रोडक्ट आएंगे. उनका कहना है कि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में मजबूती के साथ निवेश जारी रहने वाला है. अब बाजार के उतार चढ़ाव से निवेशक घबराते नहीं हैं, इसलिए अब एसआईपर को पॉज करने या बंद करने का ट्रेंड बहुत कम हो गया है.
2025 : म्यूचुअल फंड की किन स्कीम में लगाएं पैसा
एके निगम का कहना है कि साल 2025 में निवेश के लिए लार्ज एंड मिडकैप फंड, फ्लेक्सी कैप फंड और मल्टीकैप फंड पहली पसंद हो सकते हैं. निवेशकों का फोकस डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो के जरिए हाई रिस्क हासिल करने पर होगा. इसके अलावा थिमैटिक और सेक्टोरल फंड भी बेहतर विकल्प हैं. ज्यादा रिस्क लेने वाले निवेशकों को पोर्टफोलियो में कुछ हिस्सा मिडकैप फंड और स्मॉलकैप फंड स्कीम को भी देना चाहिए, जिससे हाई रिटर्न मिलने की संभावना होती है.
(नोट : हमने यहां एक्सपर्ट से बात चीत के आधार पर जानकारी दी है. यह हमारी ओर से निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.)