/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/11/itr-jiofinance-app-2025-08-11-13-34-33.jpg)
Tax Filing : टैक्स फाइलिंग फीचर में यूजर चाहें तो खुद अपना रिटर्न भर सकते हैं, या एक्सपर्ट की मदद ले सकते हैं. (AI Image)
Tax filing on JioFinance app : भारत के टैक्सपेयर्स के लिए टैक्स फाइलिंग और टैक्स प्लानिंग से जुड़ा काम बेहद आसान बनाने के लिए, जियोफाइनेंस ऐप पर एक नया और कई सुविधाओं वाला टैक्स प्लानिंग और फाइलिंग मॉड्यूल लॉन्च किया गया है. यह नया फीचर टैक्स प्लानिंग और इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइलिंग को लोगों के लिए आसान, स्मार्ट और किफायती बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है.
सिर्फ 24 रुपये से शुरू होने वाला यह नया मॉड्यूल, टैक्स मैनेजमेंट के लिए एक्सपर्ट-असिस्टेड (एक्सपर्ट की मदद से) और सेल्फ-सर्विस (खुद से) दोनों विकल्प देता है, ताकि टैक्स (Income Tax) से जुड़ा काम आसान और भरोसेमंद तरीके से हो सके. इसे टैक्सबडी (TaxBuddy) के साथ मिलकर बनाया गया है. यह एक ऑनलाइन टैक्स फाइलिंग और सलाह देने वाली सेवा है, जो टैक्सपेयर्स को डिजिटल तरीके से, नियमों का ध्यान रखते हुए, और एक्सपर्ट की मदद के साथ गाइड करती है.
2 प्रमुख फीचर : टैक्स प्लानर और टैक्स फाइलिंग.
टैक्स फाइलिंग (ITR 2025) फीचर आम समस्याओं को हल करने के लिए बनाया गया है, जैसे: पुराने और नए टैक्स सिस्टम (Regime) में उलझन, 80C और 80D जैसे सेक्शन के तहत मिलने वाली छूटों को न भूलने देना, महंगे एजेंट्स या बिचौलियों पर निर्भरता कम करना, जिससे टैक्स बचत हो सके.
जबकि टैक्स प्लानर सुविधा लोगों को भविष्य में लगने वाले टैक्स का अनुमान लगाने और उसे कम करने में मदद करती है. इसमें आपको कुछ सुविधाएं मिलती हैं, जैसे आपके लिए खास टैक्स छूट की जानकारी यानी पर्सनलाइज्ड डिडक्शन मैपिंग, हाउस रेंट अलाउंस (HRA) की जांच, और पुराने-नए टैक्स सिस्टम की तुलना जैसी सुविधाएं.
24 रुपये देकर खुद भर सकते हैं रिटर्न
टैक्स फाइलिंग फीचर में यूजर चाहें तो खुद अपना रिटर्न भर सकते हैं, या एक्सपर्ट की मदद ले सकते हैं. प्लान की कीमतें सेल्फ-सर्विस के लिए सिर्फ 24 रुपये से शुरू होती हैं, और एक्सपर्ट असिस्टेड फाइलिंग के लिए 999 रुपये से.
टैक्स फाइलिंग की आखिरी तारीख नजदीक
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, हितेश सेठिया ने कहा कि टैक्स फाइलिंग की आखिरी तारीख नजदीक आ रही है, और हमारा लक्ष्य उस मुश्किल को खत्म करना है जो लोग टैक्स फाइलिंग से जोड़कर देखते हैं. यह भी उतना ही जरूरी है कि हम ग्राहकों को बेहतर टैक्स प्लानिंग सेवाएं दें, जिससे वे पूरे साल अपने टैक्स को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकें और उस पर नजर रख सकें.
इस सेवा को जियोफाइनेंस (JioFinance) ऐप के साथ जोड़ने से टैक्स संबंधी लेन-देन का अनुभव आसान और बिना रुकावट वाला हो जाएगा, जिसमें विशेषज्ञों का पूरा साथ मिलेगा.
स्पष्ट जानकारी और पारदर्शी कीमत
सपोर्ट, स्पष्ट जानकारी और पारदर्शी कीमत. इस मॉड्यूल की लॉन्चिंग हमारे उस प्रयास में एक और कदम है, जिसके जरिए हम लोगों को आसान, डिजिटल-फर्स्ट वित्तीय समाधान देते हैं, जो रोजमर्रा में भारतीयों को सशक्त बनाते हैं. आईटीआर फाइल करने के बाद, यूजर ऐप के जरिए अपने रिटर्न का स्टेटस देख सकते हैं, रिफंड ट्रैक कर सकते हैं, और टैक्स से जुड़ी किसी भी नोटिस की अलर्ट पा सकते हैं.
बहुत ही आसानी से कर सकेंगे इस्तेमाल
यह नया मॉड्यूल बहुत ही सरल और आसानी से इस्तेमाल करने लायक बनाया गया है. इसे ऐसे लोगों के लिए भी डिजाइन किया गया है जिन्हें पहले कभी टैक्स फाइलिंग या प्लानिंग का कोई अनुभव नहीं है. इनकम डिटेल भरने से लेकर डॉक्यूमेंट अपलोड करने और सही टैक्स सिस्टम (रिजीम) चुनने तक, पूरा प्रोसेस गाइड किया गया है, जिससे टैक्स प्लान करना और फाइल करना पहले से कहीं आसान हो गया है.
इस लॉन्च के साथ, जियोफाइनेंस ऐप ने अपनी बढ़ती सेवाओं में एक और अहम फीचर जोड़ लिया है, जिससे यह ग्राहकों की अलग-अलग वित्तीय जरूरतों को पूरा करने वाला एक वन-स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है.