scorecardresearch

ITR Filing : इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए कैसे जोड़ें अपनी टैक्स की देनदारी, ये 5 फ्री ऑनलाइन टूल करेंगे मदद

ITR Filing Deadline 2025: वित्त वर्ष 2024-25 (AY 2025-26) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन 15 सितंबर 2025 है. उससे पहले अपना टैक्स कैलकुलेट करके समय पर रिटर्न फाइल करें.

ITR Filing Deadline 2025: वित्त वर्ष 2024-25 (AY 2025-26) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन 15 सितंबर 2025 है. उससे पहले अपना टैक्स कैलकुलेट करके समय पर रिटर्न फाइल करें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
jio financial services, jio payments bank, savings pro plan, auto invest feature, overnight mutual fund

ITR Filing Free Tax Calculator : अपनी टैक्स लायबिलिटी जानने के लिए ऑनलाइन टैक्स कैलकुलेटर का इस्तेमाल किया जा सकता है. (Image : Freepik)

Income Tax Return Filing 2025: वित्त वर्ष 2024-25 (AY 2025-26) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 है. अगर आपने अब तक अपना टैक्स कैलकुलेट नहीं किया है, तो यह जरूरी काम फौरन कर लें. ज्यादातर टैक्सपेयर के लिए सही टैक्स लायबिलिटी और उस पर मिलने वाली छूट का अंदाजा लगाना मुश्किल होता है. ऐसे में ऑनलाइन टैक्स कैलकुलेटर आपके लिए सबसे आसान रास्ता है, जिससे आप टैक्स देनदारी और डिडक्शन्स का आकलन कर सकते हैं.

यहां हम आपको 5 ऐसे फ्री ऑनलाइन टैक्स कैलकुलेटर टूल्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से अपनी टैक्स देनदारी कैलकुलेट सकते हैं और समय पर ITR फाइल कर सकते हैं.

Advertisment

आयकर विभाग का फ्री टैक्स कैलकुलेटर

आयकर विभाग (Income Tax Department) अपने ई-फाइलिंग पोर्टल पर एक फ्री टैक्स कैलकुलेटर उपलब्ध कराता है. यह सबसे भरोसेमंद माना जाता है क्योंकि यह सीधे सरकार की ओर से दिया गया है. यहां आप अपनी व्यक्तिगत जानकारी, आय और कटौतियों को दर्ज करके यह जान सकते हैं कि आपको कितना टैक्स देना है. 

Also read : ITR Refund : आपका इनकम टैक्स रिफंड मिलने में हो रही है देर? ये हो सकते हैं बड़े कारण

फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन का टैक्स कैलकुलेटर

फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन (Financial Express Online) के ITR गाइड पेज पर उपलब्ध इनकम टैक्स कैलकुलेटर बेहद आसान और सटीक है. इसमें आप अपनी आय, टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट, HRA, होम लोन और अन्य डिटेल्स भरकर तुरंत जान सकते हैं कि आपकी टैक्स देनदारी कितनी बनेगी और आपके लिए कौन सी टैक्स रिजीम (पुरानी या नयी) बेहतर रहेगी. ITR फाइलिंग से पहले यह टूल बहुत काम का है.

HDFC बैंक टैक्स कैलकुलेटर

अगर आप बैंकिंग प्लेटफॉर्म पर भरोसा करते हैं, तो HDFC बैंक का ऑनलाइन टैक्स कैलकुलेटर भी एक अच्छा विकल्प है. यहां आप अपनी आय, डिडक्शन और छूट से जुड़ी जानकारी भरकर आसानी से टैक्स की गणना कर सकते हैं.

Also read : ITR Filing: सावधानी से फाइल करें आईटीआर, गलत क्लेम या आमदनी छिपाने पर लग सकता है भारी जुर्माना

ClearTax का टैक्स कैलकुलेटर

ClearTax एक मशहूर टैक्स फाइलिंग प्लेटफॉर्म है और इसका कैलकुलेटर बेहद आसान और यूज़र-फ्रेंडली है. खास बात यह है कि यह तुरंत आपको यह बताता है कि पुराने टैक्स रिजीम और नए टैक्स रिजीम में कितना फर्क पड़ेगा. इससे आपको सही विकल्प चुनने में मदद मिलती है.

Groww का टैक्स कैलकुलेटर

Groww ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध टैक्स कैलकुलेटर निवेशकों के बीच लोकप्रिय है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका आसान इंटरफेस और तुरंत रिजल्ट देना है, जिसकी वजह से इसे बहुत लोग इस्तेमाल करते हैं.

Also read : ITR Deadline : क्या 3 लाख से कम सैलरी वालों को भी भरना चाहिए इनकम टैक्स रिटर्न, किन हालात में जरूरी है ऐसा करना?

ITR फाइलिंग में सही टैक्स कैलकुलेटर क्यों है जरूरी?

टैक्स कैलकुलेटर केवल अनुमान बताते हैं, लेकिन ITR भरते समय सही फॉर्म चुनना बेहद जरूरी है. उदाहरण के तौर पर:

  • ITR-1 (सहज): उन लोगों के लिए जिनकी सालाना आय 50 लाख रुपये तक है और आय केवल सैलरी, एक हाउस प्रॉपर्टी या ब्याज जैसे अन्य स्रोत से है.

  • ITR-2: अगर आपकी आय कैपिटल गेन (शेयर/म्यूचुअल फंड की बिक्री) से है.

  • ITR-3: उन लोगों के लिए जिनकी आय बिज़नेस या प्रोफेशन से है.

  • ITR-4 (सुगरम): छोटे कारोबारियों और प्रोफेशनल्स के लिए, जो प्रिजम्पटिव इनकम स्कीम में आते हैं.

Also read : ITR Filing Deadline : क्या 15 सितंबर से आगे बढ़ेगी आईटीआर फाइलिंग की डेडलाइन? क्यों उठ रही है ऐसी मांग

ITR फाइलिंग की डेडलाइन याद रखें

इस साल ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 है. अगर आप डेडलाइन से चूक गए, तो इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 234F के तहत 5,000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है. इसके अलावा, लेट फाइलिंग करने पर आपका टैक्स रिफंड भी देर से मिलेगा और उस पर ब्याज का अतिरिक्त बोझ भी आ सकता है. ITR फाइलिंग की डेडलाइन अब काफी नजदीक है. ऐसे में समय रहते अपनी टैक्स लायबिलिटी का सटीक आकलन करने और सही समय पर रिटर्न भरने के लिए ऑनलाइन टैक्स कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Itr Filing Income Tax Return Income Tax Return Filing Income Tax Department Income Tax Filing Income Tax