/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/15/itr-filing-glitch-ai-2025-09-15-17-20-33.jpg)
ITR Filing Deadline 2025 : इनकम टैक्स रिटर्न भरते समय पोर्टल पर आ रही है दिक्कतों को कैसे दूर करें? Photograph: (AI Generated Image)
ITR Filing Deadline 2025 Portal Glitches : इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइलिंग की डेडलाइन खत्म होने में कुछ ही घंटे बाकी हैं और देशभर के लाखों टैक्सपेयर्स पोर्टल पर लॉगिन करके रिटर्न भरने में जुटे हैं. लेकिन इस बार भी कई टैक्सपेयर और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स तकनीकी परेशानियों से जूझ रहे हैं. किसी का लॉगिन काम नहीं कर रहा, तो किसी को जरूरी फॉर्म जैसे 26AS और TIS डाउनलोड करने में दिक्कत हो रही है. वहीं, ऑनलाइन टैक्स पेमेंट करने वालों के सामने पेमेंट फेल्योर की समस्या बड़े पैमाने पर सामने आ रही है.
आकलन वर्ष 2025-26 (AY 2025-26) के लिए ITR भरने की डेडलाइन 15 सितंबर 2025 की आधी रात को खत्म हो रही है. आयकर विभाग लगातार अपील कर रहा है कि टैक्सपेयर्स समय रहते फाइलिंग पूरी करें. लेकिन जब आखिरी वक्त में पोर्टल बार-बार अटकने लगे, तो टैक्सपेयर्स परेशान हो जाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसी दिक्कत हो रही है तो घबराने की जरूरत नहीं. हम आपको कुछ ऐसे आसान उपाय बता रहे हैं, जिन्हें आजमाकर देख सकते हैं. हो सकता है इनसे आपकी दिक्कत दूर हो जाए.
इंटरनेट कनेक्शन का रखें ध्यान
ITR फाइलिंग ऑनलाइन प्रक्रिया है और यह तभी आसानी से पूरी होगी, जब आपका इंटरनेट कनेक्शन स्थिर और तेज हो. कई बार कमजोर नेटवर्क की वजह से पेज बार-बार लोड नहीं होता और लोग समझते हैं कि पोर्टल में दिक्कत है. सबसे पहले यह जांच लें कि आपका इंटरनेट सही काम कर रहा है या नहीं.
लॉगिन में दिक्कत हो तो कैशे क्लियर करें
कई टैक्सपेयर्स को पोर्टल में लॉगिन करते समय एरर मैसेज आता है. यह समस्या अक्सर ब्राउज़र के पुराने कैशे और कुकीज़ की वजह से होती है. ऐसे में सबसे आसान तरीका है कि आप अपने ब्राउज़र का कैशे (Cache) क्लियर करें और फिर से लॉगिन करने की कोशिश करें. ज्यादातर मामलों में समस्या फौरन हल हो जाती है.
अलग ब्राउज़र आजमाएं
अगर कैश क्लियर करने के बाद भी समस्या बनी रहती है, तो बिना समय गंवाए दूसरा ब्राउज़र इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, अगर आप क्रोम पर लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं तो फायरफॉक्स या माइक्रोसॉफ्ट एज पर ट्राई करें. कई बार पोर्टल एक ब्राउज़र पर सही काम नहीं करता, लेकिन दूसरे पर आसानी से खुल जाता है.
ई-पेमेंट में धैर्य रखें
टैक्स पेमेंट करने वाले टैक्सपेयर्स को अक्सर सबसे ज्यादा परेशानी ई-पेमेंट प्रोसेस में होती है. लोग जल्दीबाजी में ट्रांजैक्शन पेंडिंग होते ही पेज को रिफ्रेश कर देते हैं या बैक बटन दबा देते हैं. इससे ट्रांजैक्शन फेल हो सकता है. बेहतर यही है कि आप प्रोसेस को पूरा होने दें और धैर्य रखें. कभी-कभी बैंक के सर्वर की वजह से भी देरी होती है.
पेमेंट फेल हो जाए तो घबराएं नहीं
अगर पेमेंट फेल हो जाता है तो कई लोग घबराहट में गलत चालान नंबर डाल देते हैं, जो आगे चलकर बड़ी परेशानी बन सकता है. ऐसा होने पर थोड़ी देर रुककर पेमेंट फिर से ट्राई करें और सही प्रोसेस से ही पेमेंट करें. अगर लगातार दिक्कत आ रही है तो कुछ देर इंतजार करके दोबारा कोशिश करना ज्यादा सेफ रहता है.
ITR फाइलिंग हर टैक्सपेयर के लिए जरूरी जिम्मेदारी है. पोर्टल की तकनीकी गड़बड़ियां परेशानी जरूर बढ़ा देती हैं, लेकिन थोड़ी सावधानी और सही तरीके अपनाने से यह काम पूरा हो सकता है. सबसे जरूरी है धैर्य बनाए रखना और गलत तरीकों से बचना.