scorecardresearch

ITR Filing 2025: 31 जुलाई तक रिटर्न भरना किनके लिए जरूरी? क्या कहते हैं इनकम टैक्स के नियम

ITR Filing 2025: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए सभी 7 इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फॉर्म जारी कर दिए हैं. टैक्सपेयर्स अब अपनी इनकम डिटेल्स के अनुसार सही फॉर्म भरकर रिटर्न फाइल कर सकते हैं.

ITR Filing 2025: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए सभी 7 इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फॉर्म जारी कर दिए हैं. टैक्सपेयर्स अब अपनी इनकम डिटेल्स के अनुसार सही फॉर्म भरकर रिटर्न फाइल कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ITR filing 2025, ITR July 31 deadline

ITR फाइल करने की 31 जुलाई की डेडलाइन सबके लिए लागू नहीं होती. (Image : Freepik)

Who all need to file their income tax return by July 31 : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए सभी 7 इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फॉर्म जारी कर दिए हैं. टैक्सपेयर्स अब अपनी इनकम डिटेल्स के अनुसार सही फॉर्म भरकर रिटर्न फाइल कर सकते हैं. इनकम टैक्स विभाग के अनुसार, जिन व्यक्तियों को अपने खातों का ऑडिट कराने की जरूरत नहीं है, उन्हें 31 जुलाई 2025 तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना होगा. इसमें ज्यादातर सैलरीड क्लास और छोटे कारोबार से जुड़े लोग आते हैं.

इसके अलावा, जो टैक्सपेयर नए टैक्स रिजीम के तहत छूट का दावा करना चाहते हैं या पुरानी छूटों का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें भी तय डिक्लेयरेशन और स्टेटमेंट इसी तारीख तक जमा करने होंगे.

Advertisment

Also read : 22 साल से भी पुरानी 5 स्टार स्कीम, लंपसम निवेश पर 21% सालाना रिटर्न, 2500 रुपये की SIP से बना 60 लाख का फंड

इन टैक्सपेयर्स के लिए डेडलाइन लागू नहीं 

हालांकि कुछ टैक्सपेयर्स के लिए 31 जुलाई की डेडलाइन लागू नहीं होती. ये टैक्सपेयर हैं:

  • जिनके बुक ऑफ अकाउंट्स का ऑडिट होना जरूरी है (जैसे कंपनियां या प्रोफेशनल्स)

  • फर्म के पार्टनर या उनके जीवनसाथी (अगर सेक्शन 5A लागू होता है)

  • जिन टैक्सपेयर्स को सेक्शन 92E के तहत रिपोर्ट देनी होती है (जैसे ट्रांसफर प्राइसिंग से जुड़े केस)

इन सभी को जुलाई 31 की बजाय अलग-अलग डेडलाइन मिलती है.

Also read : 1 लाख से 1.35 करोड़ रुपये बनाने वाला फंड, HDFC MF की लार्ज कैप स्कीम ने कैसे किया ये कमाल, ये रहा 28 साल का ट्रैक रिकॉर्ड

ITR फाइलिंग की प्रमुख डेडलाइन्स

कैटेगरी

डेडलाइन

व्यक्ति, HUF, AOP, BOI (जिन्हें ऑडिट की जरूरत नहीं)

31 जुलाई 2025

व्यवसाय या प्रोफेशनल्स (जिन्हें ऑडिट की जरूरत है)

31 अक्टूबर 2025

डोमेस्टिक कंपनियां

31 अक्टूबर 2025

ट्रांसफर प्राइसिंग रिपोर्ट वाले टैक्सपेयर्स

30 नवंबर 2025

विलंबित या संशोधित रिटर्न

31 दिसंबर 2025

 

Also read : SMS या मिस्ड कॉल से कैसे चेक करें PF बैलेंस? हर बार जरूरी नहीं EPFO की वेबसाइट पर लॉगिन करना

किनके लिए है कौन सा ITR फॉर्म?

इनकम टैक्स विभाग ने सात प्रकार के ITR फॉर्म्स जारी किए हैं. हर टैक्सपेयर को अपनी इनकम के प्रकार के अनुसार सही फॉर्म चुनकर रिटर्न भरना होगा:

ITR-1 (सहज):

यह फॉर्म वे निवासी व्यक्ति भर सकते हैं जिनकी कुल वार्षिक आय 50 लाख रुपये तक है. इस आय में सैलरी, एक हाउस प्रॉपर्टी से रेंट, ब्याज से आय और 5,000 रुपये तक की कृषि आय शामिल हो सकती है.

ITR-4 (सुगम):

यह फॉर्म व्यक्ति, HUFs और फर्म्स (LLP को छोड़कर) द्वारा भरा जा सकता है जिनकी कुल आय 50 लाख रुपये तक हो और आय बिजनेस या प्रोफेशन से हो.

ITR-2:

वे व्यक्ति और HUFs जो किसी बिजनेस या प्रोफेशन से आय नहीं कमा रहे लेकिन कैपिटल गेन्स या अन्य सोर्स से आय हो रही है, वे ITR-2 भर सकते हैं.

ITR-5:

यह फॉर्म फर्म्स, LLPs और को-ऑपरेटिव सोसाइटीज के लिए होता है.

ITR-6:

यह फॉर्म उन कंपनियों के लिए है जो कंपनीज एक्ट के तहत रजिस्टर्ड हैं.

ITR-7:

यह फॉर्म ट्रस्ट और चैरिटेबल संस्थाओं द्वारा भरा जाता है.

Also read : DA hike for July 2025: जुलाई में 2% से 3% तक बढ़ेगा महंगाई भत्ता? केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिल सकती है राहत

 अगर आप एक सामान्य टैक्सपेयर हैं और आपके खातों का ऑडिट जरूरी नहीं है, तो 31 जुलाई 2025 की डेडलाइन आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. समय रहते सही ITR फॉर्म का चयन करके रिटर्न फाइल करना जरूरी है, ताकि पेनल्टी से बचा जा सके और रिफंड जल्दी मिल सके.

Income Tax Return Filing Income Tax Return Itr Filing Itr