scorecardresearch

DA hike for July 2025: जुलाई में 2% से 3% तक बढ़ेगा महंगाई भत्ता? केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिल सकती है राहत

DA hike for July 2025: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को जुलाई 2025 में मिलने वाली महंगाई भत्ते (DA) में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद है. ऐसे संकेत हैं कि जुलाई 2025 में DA में 2% से 3% की बढ़ोतरी हो सकती है.

DA hike for July 2025: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को जुलाई 2025 में मिलने वाली महंगाई भत्ते (DA) में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद है. ऐसे संकेत हैं कि जुलाई 2025 में DA में 2% से 3% की बढ़ोतरी हो सकती है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
DA arrears update, 18-month DA news, central govt employees DA, DA DR payment status, 8th Pay Commission update

DA hike July 2025 : माना जा रहा है कि जुलाई 2025 में DA में 2% से 3% की बढ़ोतरी लगभग तय है. (Image : Pixabay)

DA hike for July 2025: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को जुलाई 2025 में मिलने वाली महंगाई भत्ते (DA) में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद है. मार्च 2025 के लिए जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) में 0.2 अंकों की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे यह 143.0 पर पहुंच गया. हालांकि यह जनवरी के 143.2 के मुकाबले थोड़ा कम है, लेकिन नवंबर 2024 से फरवरी 2025 तक CPI-IW में लगातार गिरावट के बाद यह आंकड़ा राहत देने वाला है. यह संकेत देता है कि जुलाई 2025 में DA में 2% से 3% की बढ़ोतरी हो सकती है.

जनवरी-जून 2025 में सिर्फ 2% की बढ़ोतरी से निराशा

जनवरी से जून 2025 की अवधि के लिए सरकार ने DA में सिर्फ 2% की बढ़ोतरी की थी, जो पिछले 78 महीनों में सबसे कम रही. इस बढ़ोतरी के बाद वर्तमान में DA 55% पर है. चूंकि DA हर साल दो बार यानी जनवरी और जुलाई के लिए संशोधित किया जाता है, इसलिए अब सभी की निगाहें जुलाई-दिसंबर 2025 की घोषणा पर हैं. यह 7वें वेतन आयोग के तहत अंतिम DA संशोधन होगा क्योंकि इसका कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रहा है. हालांकि मौजूदा हालात को देखते हुए 8वें वेतन आयोग की सिफारिशों को जनवरी 2026 से लागू करना संभव नहीं लग रहा.

Advertisment

Also read : SMS या मिस्ड कॉल से कैसे चेक करें PF बैलेंस? हर बार जरूरी नहीं EPFO की वेबसाइट पर लॉगिन करना

CPI-IW के आंकड़े ने बढ़ाई उम्मीद

श्रम मंत्रालय के तहत श्रम ब्यूरो द्वारा जारी किए गए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (CPI-IW) के मार्च 2025 के आंकड़े इस बार कर्मचारियों के लिए उम्मीद बढ़ाने वाले रहे हैं. मार्च में CPI-IW 143.0 पर पहुंचा, जो फरवरी के मुकाबले मामूली बढ़त है. इस दौरान वार्षिक महंगाई दर 2.95% रही जो फरवरी से थोड़ी अधिक थी. खास बात यह रही कि खाद्य वस्तुओं की महंगाई नियंत्रण में रही, जिससे CPI-IW में हल्की बढ़त दर्ज की गई.

Also read : 22 साल से भी पुरानी 5 स्टार स्कीम, लंपसम निवेश पर 21% सालाना रिटर्न, 2500 रुपये की SIP से बना 60 लाख का फंड

DA कैसे तय होता है? जानें कैलकुलेशन का तरीका

7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार, DA/DR का कैलकुलेशन पिछले 12 महीनों के CPI-IW के औसत के आधार पर किया जाता है. जनवरी 2025 से लागू वृद्धि के तहत DA अब 55% हो गया है. अब सभी की निगाहें अप्रैल, मई और जून 2025 के CPI-IW आंकड़ों पर हैं, जिनका औसत जुलाई 2025 में DA का फाइनल कैलकुलेशन करेगा.

DA का कैलकुलेशन इस फॉर्मूले से होता है:

DA (%) = [(पिछले 12 महीनों का CPI-IW औसत) – 261.42] ÷ 261.42 × 100

यहां 261.42 बेस वैल्यू है.

Also read : 1 लाख से 1.35 करोड़ रुपये बनाने वाला फंड, HDFC MF की लार्ज कैप स्कीम ने कैसे किया ये कमाल, ये रहा 28 साल का ट्रैक रिकॉर्ड

जुलाई 2025 में कितना बढ़ सकता है DA?

मार्च 2025 तक के औसत के अनुसार, अनुमानित DA 57.06% पर पहुंच चुका है. अगर अप्रैल, मई और जून में CPI-IW स्थिर रहता है या थोड़ा और बढ़ता है, तो यह औसत 57.86% तक पहुंच सकता है. आमतौर पर DA के कैलकुलेशन के बाद इसे अगले होल नंबर (whole number) में राउंड-ऑफ किया जाता है. अगर औसत 57.50% से ऊपर पहुंचता है, तो DA को 58% किया जा सकता है. वहीं अगर यह औसत 57.50% से कम रहता है, तो DA सिर्फ 57% पर ही रहेगा.

इसलिए माना जा रहा है कि जुलाई 2025 में DA में 2% से 3% की बढ़ोतरी लगभग तय है.

Also read : LIC Mutual Fund की 5 फ्लैगशिप इक्विटी स्कीम में क्या है खास, फंड हाउस ने किया री-इंट्रोड्यूस करने का एलान

आगे क्या होगा?

अप्रैल, मई और जून 2025 के CPI-IW आंकड़े आने बाकी हैं. जैसे ही जून के आंकड़े जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में आएंगे, सरकार जुलाई से लागू होने वाले नए DA और DR की घोषणा कर देगी. अभी तक CPI-IW में जो भी मामूली बढ़त दर्ज की गई है, वह लगातार गिरावट के बाद सकारात्मक संकेत मानी जा रही है.

Also read : आपकी EMI में और कितनी होगी कटौती? महंगाई दर गिरने के बाद जून में कहां तक घट सकती है ब्याज दर

अगर महंगाई दर के आंकड़े अगले कुछ महीनों में स्थिर रहते हैं या थोड़ी और तेजी दिखाते हैं, तो यह केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर होगी और उन्हें जुलाई 2025 में 2% से 3% तक का DA हाइक मिल सकता है.

7th Pay Commission Dearness Relief Dearness Allowance Da Hike