scorecardresearch

NFO Alert : रेगुलर इनकम के लिए जियो ब्‍लैकरॉक म्‍यूचुअल फंड की 3 नई स्‍कीम, 1 दिन से 1 साल तक की मैच्‍योरिटी

3 New Debt Funds Launch : जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और दुनिया के सबसे बड़े एसेट मैनेजर ब्लैकरॉक की 50:50 ज्वॉइंट वेंचर जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने आज के साथ 3 न्‍यू फंड ऑफर (एनएफओ) लॉन्‍च किया है.

3 New Debt Funds Launch : जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और दुनिया के सबसे बड़े एसेट मैनेजर ब्लैकरॉक की 50:50 ज्वॉइंट वेंचर जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने आज के साथ 3 न्‍यू फंड ऑफर (एनएफओ) लॉन्‍च किया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
jio blackrock mutual fund, jio blackrock Flexi Cap Fund, NFO, New Fund Offer, जियो ब्‍लैकरॉक म्‍यूचुअल फंड

Debt Mutual Funds : नई योजनाओं का मुख्य लक्ष्य शॉर्ट व अल्‍ट्रा शॉर्ट टर्म के निवेश विकल्‍पों में पैसा लगाकर रेगुलर इनकम प्रोवाइड करना है. (AI Generated)

New Fund Offer, Jio Blackrock Mutual Fund : मुकेश अंबानी के जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और दुनिया के सबसे बड़े एसेट मैनेजर ब्लैकरॉक की 50:50 ज्वॉइंट वेंचर जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने आज के साथ 3 न्‍यू फंड ऑफर (NFO) लॉन्‍च किया है. ये तीनों नई म्यूचुअल फंड स्कीम (New Fund Offer), डेट कैटेगरी (Debt Funds) की हैं.

इनमें जियो ब्‍लैकरॉक मनी मार्केट फंड, जियो ब्‍लैकरॉक ओवरनाइट फंड और जियो ब्‍लैकरॉक लिक्विड फंड शामिल हैं. एसेट मैनेजमेंट कंपनी का उद्देश्‍य कम लागत वाले डेट फंड शुरू करना है, जो म्यूचुअल फंड निवेश को लाखों भारतीयों के लिए सस्ता और आसान बना सकें. नई योजनाओं का मुख्य लक्ष्य शॉर्ट व अल्‍ट्रा शॉर्ट टर्म के निवेश विकल्‍पों में पैसा लगाकर रेगुलर इनकम प्रोवाइड करना है.

Advertisment

Also Read : ITR 2025 : अगर 2.50 लाख रुपये कम है इनकम, तो भी इन 8 स्थितियों में इनकम टैक्‍स रिटर्न भरना जरूरी

Money Market Fund : 1 साल तक की मैच्‍योरिटी

जियो ब्‍लैकरॉक मनी मार्केट फंड 30 जून 2025 से 2 जुलाई 2025 तक खुला रहेगा. इस फंड का लक्ष्य 1 साल तक की मैच्‍योरिटी वाले मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश कर रेगुलर इनकम जेनरेट करना है. इस फंड में कम से कम 500 रुपये के साथ निवेश कर सकते हैं. इसमें किसी तरह का एग्जिट लोड नहीं है, और न ही लॉक इन पीरियड है. रिस्‍कोमीटर लो टु मॉडरेट आंका गया है. जबकि इसका बेंचमार्क NIFTY Money Market Index A-I है. यह उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्‍प है, जो थोड़ी लंबी अवधि के लिए कम जोखिम वाले विकल्प की तलाश कर रहे हैं.

Also Read : Return : 21 साल में हाइएस्‍ट रिटर्न वाला इक्विटी फंड, 1 लाख के लम्‍प सम को बनाया 50 लाख, मंथली 5,000 रुपये SIP हुई 1.50 करोड़

Overnight Fund : रोजाना मैच्‍योरिटी के लिए

जियो ब्‍लैकरॉक ओवरनाइट फंड भी 30 जून से 2 जुलाई 2025 तक निवेश के लिए खुला रहेगा. इस फंड का लक्ष्य डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करके रोजाना मैच्‍योरिटी के जरिए इनकम जेनरेट करना है. इस फंडमें मिनिमम 500 रुपये के साथ निवेश कर सकते हैं. इसमें न तो कोई एग्जिट लोड है और ना ही लॉक इन पीरियड. यह स्‍कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्‍प है, जो न्यूनतम इंटरेस्‍ट रेट जोखिम के साथ एक दिन या उससे अधिक समय के लिए अपना सरप्‍लस फंड सुरक्षित रखना चाहते हैं.

Also Read : 10 करोड़ रिटायरमेंट पर : कितनी मंथली SIP से पूरा होगा टारगेट, 100 गुना रिटर्न का क्या है सीक्रेट

Liquid Fund : 91 दिनों की मैच्‍योरिटी

जियो ब्लैकरॉक लिक्विड फंड 30 जून से 2 जुलाई 2025 तक निवेश के लिए खुला रहेगा. जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड ने यह लिक्विड फंड ऐसे समय पर लॉन्‍च किया है, जब घरेलू स्‍तर पर रेट कट का माहौल बना हुआ है. घटती ब्‍याज दरों के माहौल में यह लिक्विड फंड निवेशकों के लिए एक बेहतर मौका साबित हो सकता है. इसमें मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट 500 रुपये है. एग्जिट लोड पहले दिन से 6 दिन के अंदर भुनाने पर 0.0070% से 0.0045% है. जबकि लॉक इन पीरियड कुछ नहीं है.

Also Read : 10 साल से भी कम समय में चाहिए 4 गुना रिटर्न, कौन सी स्‍कीम चुनें, ये फॉर्मूला बताएगा सटीक जवाब

यह फंड शॉर्ट टर्म लिक्विडिटी और कम जोखिम प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह उन लोगों के लिए बेहतर विकल्‍प हो सकता है, जो अपने पास पड़े एक्‍स्‍ट्रा कैश को बेहतर तरीके से मैनेज करना चाहते हैं. जियो ब्लैकरॉक लिक्विड फंड अल्ट्रा-शॉर्ट-टर्म मनी मार्केट और डेट विकल्‍पों में निवेश करेगा, जिनकी मैच्‍योरिटी 91 दिनों तक की होगी.

(नोट : इस आर्टिकल का उद्देश्य जानकारी देना है, ना कि यह निवेश की सलाह है. किसी भी इंडेक्स में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Debt Funds New Fund Offer Nfo