scorecardresearch

NFO : जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया लिक्विड फंड, क्या रेट कट के माहौल में निवेश का अच्छा मौका

Jio Blackrock Liquid Fund : यह फंड शॉर्ट टर्म लिक्विडिटी और कम जोखिम प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह उनके लिए बेहतर विकल्‍प हो सकता है, जो अपने पास पड़े एक्‍स्‍ट्रा कैश को बेहतर तरीके से मैनेज करना चाहते हैं.

Jio Blackrock Liquid Fund : यह फंड शॉर्ट टर्म लिक्विडिटी और कम जोखिम प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह उनके लिए बेहतर विकल्‍प हो सकता है, जो अपने पास पड़े एक्‍स्‍ट्रा कैश को बेहतर तरीके से मैनेज करना चाहते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
NFO, New Fund Offer, Mutual Fund News Scheme, upcoming nfo, upcoming new fund offer

Liquid Fund : घटती ब्‍याज दरों के माहौल में यह लिक्विड फंड निवेशकों के लिए एक बेहतर मौका साबित हो सकता है. (Pixabay)

Jio Blackrock Mutual Fund : जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड अपना पहला लिक्विड फंड (Jio Blackrock Liquid Fund) लॉन्च किया है. यह न्‍यू फंड ऑफर (NFO) 30 जून 2025 से 2 2 जुलाई 2025 तक निवेश के लिए खुला रहेगा. जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड ने यह लिक्विड फंड ऐसे समय पर लॉन्‍च किया है, जब घरेलू स्‍तर पर रेट कट का माहौल बना हुआ है.

घटती ब्‍याज दरों के माहौल में यह लिक्विड फंड निवेशकों के लिए एक बेहतर मौका साबित हो सकता है. ऐसे में अगर आपके पास कुछ सरप्‍लस कैश है और शॉर्ट टर्म के लिए बैंक डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्‍याज से कुछ ज्‍यादा रिटर्न की तलाश में हैं, तो इस स्‍कीम पर विचार कर सकते हैं. 

Advertisment

Also Read : Return : 21 साल में हाइएस्‍ट रिटर्न वाला इक्विटी फंड, 1 लाख के लम्‍प सम को बनाया 50 लाख, मंथली 5,000 रुपये SIP हुई 1.50 करोड़

यह फंड (New Fund Offer) शॉर्ट टर्म लिक्विडिटी और कम जोखिम प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह उन लोगों के लिए बेहतर विकल्‍प हो सकता है, जो अपने पास पड़े एक्‍स्‍ट्रा कैश को बेहतर तरीके से मैनेज करना चाहते हैं. जियो ब्लैकरॉक लिक्विड फंड अल्ट्रा-शॉर्ट-टर्म मनी मार्केट और डेट विकल्‍पों में निवेश करेगा, जिनकी मैच्‍योरिटी 91 दिनों तक की होगी.

इस स्‍कीम की जोखिम प्रोफाइल को "लो टु मॉडरेट" के रूप में आंका गया है, और इसे निफ्टी लिक्विड इंडेक्स A-I के साथ बेंचमार्क किया जाएगा. लिक्विड फंड आमतौर पर 5 से 6% सालाना के हिसाब से रिटर्न देते हैं, लेकिन आरबीआई द्वारा रेपो दर में कटौती से बने रेट कट के माहौल में इन रिटर्न पर प्रभाव पड़ सकता है.

JioBlackRock Liquid Fund की डिटेल

फंड हाउस : जियोब्‍लैकरॉक म्‍यूचुअल फंड

इश्‍यू ओपेन डेट : 30 जून, 2025

इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 2 जुलाई, 2025

टाइप : ओपन एंडेड

कैटेगरी : डेट लिक्विड

मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट : 500 रुपये

लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं

एग्जिट लोड

- 1 दिन के पहले भुनाने पर 0.0070%

- 2 दिन के पहले भुनाने पर 0.0065%

- 3 दिन के पहले भुनाने पर 0.0060%

- 4 दिन के पहले भुनाने पर 0.0055%

- 5 दिन के पहले भुनाने पर 0.0050%

- 6 दिन के पहले भुनाने पर 0.0045%

रिस्‍कोमीटर : लो टु मॉडरेट

बेंचमार्क : NIFTY Liquid Index A-I

Also Read : NFO : म्‍यूचुअल फंड की 9 नई स्‍कीम में निवेश का मौका, खुलने जा रहे हैं ये मजबूत थीम वाले न्‍यू फंड ऑफर

क्रेडिट रेटिंग : ICRAA1+mfs

फंड के लिए अस्थायी क्रेडिट रेटिंग [ICRA]A1+mfs है, जो योजना के अनुमानित पोर्टफोलियो के आधार पर दी गई है. ICRA की 26 जून 2025 की रिपोर्ट के अनुसार रेटिंग को अंतिम रूप तीन महीने का पोर्टफोलियो डेटा उपलब्ध होने के बाद दिया जाएगा. यह अस्थायी रेटिंग संभावित निवेशकों को फंड की स्थिरता के बारे में कुछ भरोसा देती है. अभी अस्‍थाई रेटिंग योजना के अनुमानित या आवंटित पोर्टफोलियो के आधार पर दी गई है.

Also Read : 10 करोड़ रिटायरमेंट पर : कितनी मंथली SIP से पूरा होगा टारगेट, 100 गुना रिटर्न का क्या है सीक्रेट

किसके लिए बेहतर विकल्‍प 

लिक्विड फंड (Liquid Funds) उन निवेशकों के लिए डिजाइन किया गया है जो शॉर्ट टर्म में नियमित आय की तलाश में हैं, जबकि अपने निवेश पर कम से कम जोखिम चाहते हैं. लिक्विड फंड उन लोगों के लिए बेहतर विकल्‍प हैं, जिनके पास पर्याप्त कैश है और वे शॉर्ट टर्म निवेश के साधन तलाश रहे हैं. वे अपनी रकम को बचत खाते में रखने के बजाय, लिक्विड फंड में निवेश कर सकते हैं. यहां बचत खाते की तुलना में ज्यादा रिटर्न मिलने की उम्‍मीद रहती है. 

Also Read : 10 साल से भी कम समय में चाहिए 4 गुना रिटर्न, कौन सी स्‍कीम चुनें, ये फॉर्मूला बताएगा सटीक जवाब

परफॉर्मेंस-बेस्‍ड इंसेंटिव, बोनस और कैपिटल एसेट बेचकर प्राप्त अन्य रेलिवेंट गेंस से मिली रकम का इस्‍तेमाल इस फंड में निवेश करने के लिए कर सकते हैं. लिक्विड फंड को इक्विटी फंड में निवेश के माध्यम के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. आप शुरुआत में पैसे को लिक्विड फंड में निवेश कर सकते हैं और फिर एक तय अवधि में अपनी पसंद के इक्विटी फंड में सिस्‍टमैटिक ट्रांसफर कर सकते हैं.

(डिस्क्लेमर : निवेशकों को सलाह है कि वे फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेकर ही निवेश का निर्णय लें. जियो ब्लैकरॉक एक नई फंड हाउस है और उसका कोई पिछला रिकॉर्ड नहीं है. किसी भी म्यूचुअल फंड में पिछले रिटर्न के आंकड़े भविष्य में उतने ही रिटर्न की गारंटी नहीं देते. यहां हमारा मकसद किसी फंड में निवेश की सलाह देना नहीं, सिर्फ जानकारी मुहैया कराना है.)

Liquid Funds New Fund Offer Nfo