scorecardresearch

जियो पेमेंट्स बैंक ने लॉन्च किया सेविंग्स प्रो, ऑटो-इन्वेस्ट सुविधा से अपने सरप्लस फंड पर कमा सकेंगे 6.5% तक ब्याज

Auto Invest Feature : ग्राहक अपने अकाउंट में पड़े अतिरिक्त बचत या सरप्लस फंड को ‘ओवरनाइट म्यूचुअल फंड्स’ के ‘ग्रोथ’ प्लान में ऑटो-इन्वेस्ट कर ज्यादा ब्याज कमा सकते हैं. यह सुविधा सीधे जियोफाइनेंस ऐप से मिलेगी.

Auto Invest Feature : ग्राहक अपने अकाउंट में पड़े अतिरिक्त बचत या सरप्लस फंड को ‘ओवरनाइट म्यूचुअल फंड्स’ के ‘ग्रोथ’ प्लान में ऑटो-इन्वेस्ट कर ज्यादा ब्याज कमा सकते हैं. यह सुविधा सीधे जियोफाइनेंस ऐप से मिलेगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
jio financial services, jio payments bank, savings pro plan, auto invest feature, overnight mutual fund

Jio Financial : इस सुविधा से ग्राहक हर दिन 1,50,000 रुपये तक निवेश कर सकते हैं. जब आप पैसे निकालना चाहेंगे, तो यह SEBI के नियमों के अनुसार होगा. Photograph: (Image : Freepik)

Overnight Mutual Funds : ग्राहक अपने अकाउंट में पड़े अतिरिक्त बचत या सरप्लस फंड को ‘ओवरनाइट म्यूचुअल फंड्स’ के ‘ग्रोथ’ प्लान में ऑटो-इन्वेस्ट कर ज्यादा ब्याज कमा सकते हैं. यह सुविधा सीधे जियोफाइनेंस ऐप से मिलेगी. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की सहायक कंपनी, जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने आज ‘सेविंग्स प्रो’ प्लान लॉन्च किया है. यह एक नई सुविधा है, जिससे ग्राहक अपने जियो पेमेंट्स बैंक अकाउंट में पड़े अतिरिक्त पैसों से भी कमाई कर सकते हैं. यह पैसा अपने-आप ‘ओवरनाइट म्यूचुअल फंड्स’ के ‘ग्रोथ’ प्लान में निवेश हो जाएगा और ग्राहकों को ज्यादा रिटर्न मिलेगा.

पोस्ट ऑफिस में 25 लाख डिपॉजिट पर 11 लाख का होगा फायदा, टाइम डिपॉजिट में 6.9 से 7.5​% मिल रहा ब्याज

Advertisment

कैसे काम करेगा ये फीचर 

सिर्फ कुछ क्लिक में जियो पेमेंट्स बैंक अकाउंट होल्डर अपना अकाउंट ‘सेविंग्स प्रो’ में अपग्रेड कर सकते हैं. ग्राहक अपनी पसंद से एक न्यूनतम लिमिट (थ्रेशहोल्ड अमाउंट) तय कर सकते हैं, जो लॉन्च के समय 5,000 रुपये से शुरू होगी. इस लिमिट से ज्यादा जो भी अतिरिक्त पैसा उनके खाते में होगा, वह अपने-आप चुनिंदा ओवरनाइट म्यूचुअल फंड्स में निवेश हो जाएगा. ये फंड्स कम जोखिम वाले माने जाते हैं.

NFO Alert : म्यूचुअल फंड की 9 नई स्‍कीम में निवेश का मौका, अलग अलग थीम वाले इन एनएफओ में क्या है खास

हर दिन 1,50,000 रुपये तक निवेश

इस सुविधा से ग्राहक हर दिन 1,50,000 रुपये तक निवेश कर सकते हैं. जब आप पैसे निकालना चाहेंगे, तो यह भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के नियमों के अनुसार होगा. ग्राहकों को यह सुविधा मिलती है कि वे अपने निवेश का 90 फीसदी हिस्सा तुरंत निकाल सकते हैं, जिसकी अधिकतम सीमा 50,000 रुपये है. अगर आप इससे ज्यादा पैसा निकालना चाहते हैं, तो वह 1 से 2 कामकाजी दिनों में मिल जाएगा.

कोई एंट्री या एग्जिट फीस नहीं

यह पूरी प्रक्रिया जियोफाइनेंस ऐप के जरिए बहुत ही आसान और पूरी तरह से डिजिटल है. इसमें कोई एंट्री या एग्जिट फीस, कोई छिपा हुआ चार्ज या लॉक-इन पीरियड नहीं है. ग्राहक अपने रिटर्न को बढ़ा सकते हैं और अपने पैसों पर पूरा कंट्रोल रख सकते हैं. ग्राहक उन म्यूचुअल फंड्स को देख सकते हैं, जिनमें वे निवेश कर सकते हैं, अपनी लिमिट तय या बदल सकते हैं, और अपने निवेश पर मिल रहे रिटर्न को पूरी पारदर्शिता के साथ ट्रैक कर सकते हैं.

GST Free Insurance: इंश्योरेंस अब होगा जीएसटी फ्री, किन पॉलिसी होल्‍डर्स को मिलेगा फायदा, किन्‍हें नहीं

रेट कट के दौर में बेहतर विकल्प 

जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर विनोद ईश्वरन ने कहा कि आजकल ब्याज दरें घट रही हैं, ऐसे में जागरूक ग्राहक अपनी बचत बढ़ाने के लिए स्मार्ट विकल्प खोज रहे हैं. ‘सेविंग्स प्रो’ उन्हें यही सुविधा देता है, यह बैंक खाते में पैसिव (निष्क्रिय) बैलेंस को कमाई का जरिया बना देता है. इसमें न कोई कागजी झंझट है, न कोई खर्च, और आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जो भारतीयों की आज की जरूरतों के हिसाब से बनाया गया है, यह पूरी तरह आसान, समझदारी भरा और डिजिटल है.