scorecardresearch

NFO : कोटक यील्ड एंड ग्रोथ फंड लॉन्च, लार्ज कैप और मिड कैप स्पेस में ग्रोथ का उठाएगा फायदा

New Fund Offer : कोटक अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स लिमिटेड ने कोटक यील्ड एंड ग्रोथ फंड (KYGF) लॉन्च किया है. यह एक अलग तरह की निवेश रणनीति है, जो स्टेबल क्रेडिट-बेस्ड रिटर्न और टारगेटेड ग्रोथ के लिए बनाई गई है.

New Fund Offer : कोटक अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स लिमिटेड ने कोटक यील्ड एंड ग्रोथ फंड (KYGF) लॉन्च किया है. यह एक अलग तरह की निवेश रणनीति है, जो स्टेबल क्रेडिट-बेस्ड रिटर्न और टारगेटेड ग्रोथ के लिए बनाई गई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
NFO, new fund offer, Kotak Yield and Growth Fund, KYGF, Kotak Alternate Asset Managers, Hybrid Fund, mutual fund new scheme

NFO Updates : यह फंड अपने एसेट का ज्यादातर हिस्सा सिक्योर्ड प्राइवेट क्रेडिट में निवेश करेगा, जबकि कुछ हिस्सा इक्विटी-लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट्स में किया जाएगा. (Freepik)

Kotak Yield & Growth Fund : कोटक अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स लिमिटेड ने कोटक यील्ड एंड ग्रोथ फंड (KYGF) लॉन्च किया है. यह एक अलग तरह की निवेश रणनीति है, जो स्टेबल क्रेडिट-बेस्ड रिटर्न और टारगेटेड ग्रोथ के लिए बनाई गई है. फंड का उद्देश्य है भारत के बढ़ते प्राइवेट क्रेडिट सेक्टर का फायदा उठाना, साथ ही मजबूत अंडरराइटिंग, मजबूत कैश फ्लो वाले बिजनेस पर फोकस रखना.

NFO : मोतीलाल ओसवाल ने लॉन्च किया कंजम्पशन फंड, अभी निवेश के लिए क्यों है दमदार थीम

Advertisment

फंड का उद्देश्य है आकर्षक, रिस्क-एडजस्टेड इनकम देना. साथ ही क्रेडिट-आधारित स्ट्रक्चर के जरिए लॉन्ग टर्म वैल्यू प्रदान करना. यह फंड उन मिड और लार्ज-कैप कंपनियों कंपनियों को टारगेट करता है जिनके पास मजबूत कैश फ्लो और अच्छी गवर्नेंस है. यह फंड स्ट्रक्चर्ड सॉल्यूशंस का इस्तेमाल करके इन कंपनियों की ग्रोथ को बढ़ाने, रणनीतिक अधिग्रहण को संभव बनाने और रीफाइनेंसिंग में सहायता करने का लक्ष्य रखता है.

PPF में 7% के भी नीचे आएगा ब्याज? 65 महीनों से नहीं हुआ है इजाफा

कोटक यील्ड एंड ग्रोथ फंड की क्या है खासियत

इनकम पहले फिर ग्रोथ का मौका : यह फंड अपने एसेट का ज्यादातर हिस्सा सिक्योर्ड प्राइवेट क्रेडिट में निवेश करेगा, जबकि कुछ हिस्सा इक्विटी-लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट्स में किया जाएगा. फंड पहले क्रेडिट-आधारित स्थिर और सुरक्षित रिटर्न देगा और उसके बाद इक्विटी-लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट्स में किए गए निवेश से कैपिटल ग्रोथ हासिल करने का प्रयास करेगा.

SCSS vs FD : वरिष्ठ नागरिकों को 8.4% ब्याज, इस बैंक एफडी में सीनियर सिटीजेंस सेविंग्स स्कीम से ज्यादा फायदा

डिफेंसिव, स्ट्रक्चर-आधारित रिस्क मैनेजमेंट : डाउनसाइड रिस्क को कम करने के लिए सीनियॉरिटी, कोलेटरल कवरेज, कॉवेनेन्ट्स और पहले से तय किए गए मोनीटाइजेशन रास्तों पर जोर.

कैश जनरेट करने वाले बिजनेस पर फोकस : लिस्टेड और अनलिस्टेड दोनों मार्केट्स में कैश जनरेट करने वाले बिजनेस पर ध्यान, और कोटक ग्रुप की कनेक्टिविटी का इस्तेमाल करके खास डील फ्लो हासिल करना.

SBI PPF : 1 लाख सालाना डिपॉजिट पर मिलेंगे 45 लाख रुपये, एसबीआई YONO ऐप से तुरंत उठा सकते हैं फायदा

भरोसेमंद रिटर्न और बैलेंस ग्रोथ

कोटक ऑल्ट्स के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर ईश्वर कर्रा ने कहा कि कोटक यील्ड एंड ग्रोथ फंड निवेशकों के लिए दो अहम फायदे एक साथ लाता है : भरोसेमंद रिटर्न और संतुलित ग्रोथ. यह फंड उसी मजबूत क्रेडिट अंडरराइटिंग के आधार पर काम करता है, जो कोटक ऑल्ट्स की पहचान है. उनका कहना है कि यह फंड हाई क्वालिटी वाले भारतीय बिजनेस को सुरक्षित और स्पष्ट प्लान के साथ फंड करने का अच्छा मौका देता है. साथ ही, जहां संभव हो, इन बिजनेस की ग्रोथ में भी हिस्सा लिया जा सकता है.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला स्कीम्स के डॉक्युमेंट्स को अच्छी तरह समझने और अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह-मशविरा करने के बाद ही करें)

hybrid mutual funds