/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/30/ppf-ssy-nsc-scss-latest-interest-rates-freepik-2025-06-30-18-38-05.jpg)
SCSS vs FD comparison : सिर्फ एक ही ऐसा बैंक है, जो 5 साल के डिपॉजिट पर वरिष्ठ नागरिकों को SCSS की तुलना में ज्यादा ब्याज देता है. (Image : Freepik)
Senior Citizen FD interest rate 8.4% : वरिष्ठ नागरिकों के लिए बचत की बात आती है तो सीनियर सिटीजेंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) बेहद पॉपुलर स्कीम है. इस स्कीम में का अभी 8.2 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. यह स्कीम इसलिए भी पॉपुलर है, क्योंकि इसमें रेगुलर इनकम का भी लाभ मिलता है. हर 3 महीने पर ब्याज अकाउंट में आ जाता है, जिसे अपनी जरूरतों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. सिर्फ एक ही ऐसा बैंक है, जो 5 साल के डिपॉजिट पर वरिष्ठ नागरिकों को SCSS (Senior Citizen Savings Scheme) की तुलना में ज्यादा ब्याज देता है.
SBI PPF : 1 लाख सालाना डिपॉजिट पर मिलेंगे 45 लाख रुपये, एसबीआई YONO ऐप से तुरंत उठा सकते हैं फायदा
ये बैंक 5 साल के डिपॉजिट पर दे रहा 8.4% ब्याज
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों के 5 साल की एफडी पर अभी 8.4 फीसदी सालाना ब्याज दे रहा है, जो किसी भी बैंक द्वारा दिया जाने वाले सबसे ज्यादा ब्याज है. यह ब्याज दर 5 साल की अवधि के लिए है और इसमें अधिकतम निवेश सीमा 3 करोड़ रुपये है. इसके अलावा जना स्मॉल फाइनेंस बैंक 8 फीसदी सालाना ब्याज देता है. प्रमुख बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल की एफडी पर 8 फीसदी से कम ब्याज दे रहे हैं.
क्या स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी है सुरक्षित?
स्मॉल फाइनेंस बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लाइसेंस मिलता है और रेगुलेट किया जाता है. आरबीआई ही SFB के कामकाज के लिए समय समय पर दिशा-निर्देश देता है और नियमित रूप से उनके संचालन की मॉनिटरिंग करता है. सेंट्रल बैंक के नियम यह सुनिश्चित करते हैं कि SFB उचित रिस्क मैनेजमेंट प्रैक्टिस का पालन करते हुए पर्याप्त पूंजी पर्याप्तता अनुपात बनाए रखें.
इसके बाद भी आप एफडी करने के पहले कुछ बातों की स्टडी कर सुरक्षा की जांच कर सकते हैं. रिस्क की पहचान के लिए बैंकों के स्ट्रक्चर, उनकी ग्राहकों तक पहुंच और फाइनेंस को समझना जरूरी है.
Gold Cautions: गोल्ड में नहीं थम रही तेजी, ये रैली कहीं बड़ा बुलबुला तो नहीं
10 लाख की जमा पर कहां कितना फायदा
स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी
डिपॉजिट : 10,00,000 रुपये
ब्याज : 8.4 फीसदी सालाना
अवधि : 5 साल
5 साल बाद कुल फंड : 14,96,740 रुपये
कुल फायदा : 4,96,740 रुपये
SBI म्यूचुअल फंड की 7 चैंपियन स्कीम, 20 साल में 15% सीएजीआर से ज्यादा दिया रिटर्न
सीनियर सिटीजेंस सेविंग्स स्कीम
डिपॉजिट : 10,00,000 रुपये
ब्याज : 8.2 फीसदी सालाना
अवधि : 5 साल
5 साल बाद कुल फंड : 14,10,000 रुपये
कुल फायदा : 4,96,740 रुपये
तिमाही ब्याज : 20,500 रुपये