/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/29/top-7-infrastructure-mutual-funds-freepik-2025-07-29-15-03-25.jpg)
Motilal Oswal Consumption Fund : यह NFO 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. (Image : Freepik)
Motilal Oswal Mutual Fund : मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने अपना का न्यू फंड ऑफर (NFO) मोतीलाल ओसवाल कंजम्पशन फंड लॉन्च किया है. यह एक ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जिसका उद्देश्य भारत की लंबी अवधि की कंजम्पशन ग्रोथ का लाभ उठाना है. यह एनएफओ (New Fund Offer) 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. फंड भारत में कंजम्पशन के बदलते पैटर्न से लाभ उठाने की कोशिश करेगा.
PPF में 7% के भी नीचे आएगा ब्याज? 65 महीनों से नहीं हुआ है इजाफा
ये फंड अभी क्यों है बेहतर विकल्प
भारत में जीएसटी रिफॉर्म के बाद खपत से जुड़े, रोजमर्रा और घर की जरूरतों में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स पर जीएसटी रेट कम हुए हैं. टैक्स घटने से इन प्रोडक्ट की कीमतें भी घटेंगी, जिससे लोगों के लिए खरीदारी आसान होगी. इससे कंजम्पशन स्टोरी में तेजी आएगी और इस सेक्टर की कंपनियों को फायदा मिलेगा. इसका असर यह होगा कि इस थीम से जुड़े स्टॉक में तेजी आने से कंजम्पशन फंड का रिटर्न भी बेहतर होगा.
वैसे भी लोगों की बढ़ रही इनकम, तेजी से शहरीकरण और पॉलिसी रिफॉर्म, देश की अर्थव्यवस्था को फॉर्मल बनाने और नेशनल मार्केट को एकजुट करने में मदद कर रहे हैं.
GDP में कंजम्पशन का 60% हिस्सा
भारत की GDP में कंजम्पशन का हिस्सा 60% से अधिक है. कंजम्पशन अब आवश्यकताओं से लग्जरी और प्रीमियम कैटेगरीज (जैसे ऑटोमोबाइल, रिटेल, फाइनेंशियल सर्विसेज, ड्यूरेबल्स और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स) की ओर बढ़ रही है.
SBI PPF : 1 लाख सालाना डिपॉजिट पर मिलेंगे 45 लाख रुपये, एसबीआई YONO ऐप से तुरंत उठा सकते हैं फायदा
Motilal Oswal Consumption Fund के बारे में
मोतीलाल ओसवाल एएमसी के MD और CEO, प्रतीक अग्रवाल ने कहा कि यह फंड भारत के बदलते कंजम्पशन थीम पर फोकस करता है. हमारे QGLP इन्वेस्टमेंट फ्रेमवर्क के साथ, हम उन हाई क्वालिटी वाली कंपनियों का पोर्टफोलियो बनाना चाहते हैं जो इन लंबी अवधि के स्ट्रक्चरल बदलावों से लाभान्वित हों.
SBI म्यूचुअल फंड की 7 चैंपियन स्कीम, 20 साल में 15% सीएजीआर से ज्यादा दिया रिटर्न
किन सेक्टर में होगा निवेश
यह फंड उन सेक्टर में निवेश पर फोकस करेगा जो कंजम्पशन थीम में हाई ग्रोथ वाले हैं, जैसे: आर्गेनाइज्ड रिटेल, डिजिटल सर्विसेज, फाइनेंशियल सर्विसेज, ड्यूरेबल्स और अपैरल. इस फंड के इक्विटी पार्ट को निकेत शाह, बालचंद्र शिंदे और वरुण शर्मा मैनेज करेंगे, डेट पार्ट को राकेश शेट्टी और ओवरसीज पार्ट को सुनील सावंत मैने करेंगे.