scorecardresearch

Oldest Mutual Funds: सबसे पुरानी 4 म्यूचुअल फंड स्कीम, निवेशकों को 375 गुना तक दे चुकी हैं रिटर्न

Long Term Investment: शेयर में अगर इक्विटी म्‍यूचुअल फंड के जरिए निवेश करते हैं तो अपना लक्ष्‍य लंबी अवधि का बनाना चाहिए. बाजार के जानकार भी अक्‍सर लंबी अवधि के निवेश की सलाह देते हैं.

Long Term Investment: शेयर में अगर इक्विटी म्‍यूचुअल फंड के जरिए निवेश करते हैं तो अपना लक्ष्‍य लंबी अवधि का बनाना चाहिए. बाजार के जानकार भी अक्‍सर लंबी अवधि के निवेश की सलाह देते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Oldest Mutual Funds High Return

Old Mutual Funds Return: भारत में सबसे पहली इक्विटी स्कीम UTI मास्टर शेयर फंड अक्टूबर 1986 में लॉन्च की गई थी. (Pixabay)

Mutual Funds Crorepati Schemes: शेयर में अगर इक्विटी म्‍यूचुअल फंड के जरिए निवेश करते हैं तो अपना लक्ष्‍य लंबी अवधि का बनाना चाहिए. बाजार के जानकार भी अक्‍सर लंबी अवधि के निवेश की सलाह देते हैं. दिग्‍गज निवेशक वॉरेन बफेट का कहना है कि अगर बाजार में 10 साल नहीं टिक पाते हैं तो 10 दिन भी टिकने की जरूरत नहीं है. लंबी अवधि में अगर आप बाजार में अपना निवेश बनाए रखते हैं तो सबसे पहले रिस्‍क बिल्‍कुल कम हो जाता है, वहीं इसमें कंपाउंडिंग की ताकत का भी फायदा जुड़ जाता है. वैसे जब आप देश की सबसे पुरानी कुछ इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम का रिटर्न चेक करेंगे, जिन्होंने 30 साल पूरे कर लिए हैं, तो यह बात बिल्‍कुल सही साबित होगी. देश की सबसे पुरीानी म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम (Oldest Mutual Funds) में शामिल हर फंड ने निवेशकों को 12 से 17 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. अगर एब्‍सॉल्‍यूट देखें तो इन स्‍कीम्‍स का रिटर्न 375 गुना या 37500 फीसदी तक पहुंच जाता है. 

Power of SIP: हर महीने 5000 रु SIP करने वाले बने करोड़पति, ये हैं 20 साल में बेस्‍ट रिटर्न वाली 5 स्कीम

30 से 37 साल पुरानी स्‍कीम और रिटर्न

Advertisment

भारत में सबसे पहली इक्विटी स्कीम UTI मास्टर शेयर फंड अक्टूबर 1986 में लॉन्च की गई थी. इस स्कीम को 37 साल पूरे हो चुके हैं. लॉन्‍च होने के बाद से इस स्‍कीम ने 17.27 फीसदी सालाना केहिसाब से रिटर्न दिया है. अगर स्‍कीम का कैलकुलेशन 37 साल के हिसाब से करें तो इसमें 10,000 रुपये का निवेश अब 37,46,389 रुपये के बराबर हो गया है. यानी करीब 375 गुना फायदा निवेशकों को मिला है. वहीं देश में कुछ इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम ने हाल ही में 30 साल पूरे किए हैं. इनमें SBI Magnum Equity ESG Fund 1 जनवरी 1991 को लॉन्च किया गया था. Tata Large & Midcap Fund 31 मार्च 1993 को लॉन्च हुआ था. SBI Large & Midcap Fund 28 फरवरी 1993 को लॉन्‍च हुआ था. इन सभी का रिटर्न 13 से 15 फीसदी सालाना के हिसाब से आ रहा है. 

पोस्ट ऑफिस की सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली स्कीम, हर महीने कमा सकते हैं 20050 रुपये

UTI Large Cap Fund

कैटेगरी: इक्विटी लार्जकैप

UTI मास्टर शेयर फंड देश का सबसे पहला इक्विटी म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम है, जिसे 18 अक्टूबर 1986 को लॉन्च किया गया था. यह स्‍कीम करीब 37 साल पुराना हो चुका है. लेकिन  लॉन्च  के बाद से इसका रिटर्न 17.27 फीसदी सालाना से भी ज्यादा रहा है.


लॉन्च डेट: 18 अक्टूबर, 1986
लॉन्च के बाद से रिटर्न: 17.27% सालाना
कम से कम निवेश: 100 रुपये
कम से कम SIP: 500 रुपये मंथली
एक्सपेंस रेश्यो: 1.73% (31 मई, 2023 तक)
कुल एसेट्स: 12,230 करोड़ (31 मई, 2023 तक)

पोर्टफोलियो में टॉप स्टॉक: ICICI बैंक, HDFC, इंफोसिस, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक

Small Savings: आरडी में मंथली जमा करते हैं 10 हजार, स्कीम पूरी होने पर देख लें फायदा

SBI Magnum Equity ESG Fund

कैटेगरी: इक्विटी थीमैटिक ESG

SBI मैग्नम इक्विटी ESG फंड 1 जनवरी 1991 को लॉन्च किया गया था. यह स्‍कीम करीब 32 साल पुराना हो चुका है. लेकिन लॉन्‍च के बाद से इसका रिटर्न 14.5 फीसदी सालाना से भी ज्यादा रहा है.

लॉन्च डेट: 1 जनवरी, 1991
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न: 14.97% सालाना
कम से कम निवेश: 1000 रुपये
कम से कम SIP: 1000 रुपये मंथली
एक्सपेंस रेश्यो: 1.94% (31 मई, 2023 तक)
कुल एसेट्स: 5,537 करोड़ (31 मई, 2023 तक)

पोर्टफोलियो में टॉप स्टॉक: HDFC Bank, इंफोसिस, TCS, ICICI बैंक, L&T

Tata Large & Midcap Fund

कैटेगिरी: लार्ज एंड मिडकैप

Tata लार्ज एंड मिडकैप फंड 31 मार्च 1993 को लॉन्च हुआ था. करीब 30 साल पुराने इस फंड ने लॉन्च के बाद से करीब 13 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है.

लॉन्च डेट: 31 मार्च, 1993
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न: 13.17% सालाना
कम से कम निवेश: 5000 रुपये
कम से कम SIP: 100 रुपये मंथली
एक्सपेंस रेश्यो: 1.82% (31 मई, 2023 तक)
कुल एसेट्स: 6184 करोड़ (31 मई, 2023 तक)

पोर्टफोलियो में टॉप स्टॉक: HDFC Bank, Varun Beverages, RIL, SBI, ICICI Bank 

Budget 2024: मिडिल क्‍लास को मिलेगा अपने सपनों का घर, सरकार जल्‍द लाएगी स्‍कीम, फाइनेंस मिनिस्‍टर का बड़ा एलान

SBI Large & Midcap Fund

कैटेगिरी: लार्ज एंड मिडकैप

SBI लार्ज एंड मिडकैप 28 फरवरी 1993 को लॉन्च हुआ था. करीब 30 साल पुराने इस फंड ने लॉन्च के बाद से करीब 14.50 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है.

लॉन्च डेट: 28 फरवरी, 1993
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न: 15.07% सालाना
कम से कम निवेश: 5,000 रुपये
कम से कम SIP: 500 रुपये मंथली
एक्सपेंस रेश्यो: 1.67% (31 मई, 2023 तक)
कुल एसेट्स: 18,926 करोड़ (31 मई, 2023 तक)

पोर्टफोलियो में टॉप स्टॉक: HDFC Bank, ICICI Bank, RIL, HDFC AMC, SBI

(नोट: यहां हमने सिर्फ म्यूचुअल फंड के प्रदर्शन की जानकारी दी है, यह निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश ​जोखिम के अधीन है, इसमें फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेकर ही निवेश का निर्णय लें.)

mutual funds SBI Large & Midcap Fund UTI Large Cap Fund Oldest Mutual Funds