/financial-express-hindi/media/media_files/7qzQrp3V7qixLhENd5hG.jpg)
New Fund Offer : यह न्यू फंड ऑफर पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 2 सितंबर, 2024 को खुल रहा है और 16 सितंबर, 2024 को बंद होगा. (Pixabay)
Kotak Nifty India Tourism Index Fund: कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (Kotak Mutual Fund) ने आज यानी 2 सितंबर 2024 को कोटक निफ्टी इंडिया टूरिज्म इंडेक्स फंड लॉन्च करने की घोषणा की है. यह निफ्टी इंडिया टूरिज्म इंडेक्स की ट्रैकिंग करने वाली एक ओपन-एंडेड स्कीम है. यह न्यू फंड ऑफर पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 2 सितंबर, 2024 को खुल रहा है और 16 सितंबर, 2024 को बंद होगा.
निफ्टी 500 इंडेक्स से चुने जाएंगे स्टॉक
कोटक निफ्टी इंडिया टूरिज्म इंडेक्स में निफ्टी 500 इंडेक्स से चुने गए स्टॉक शामिल हैं, जो ट्रैवल और टूरिज्म थीम का प्रतिनिधित्व करते हैं. इंडेक्स में हर स्टॉक का वेटेज उसके फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन पर आधारित है. इंडेक्स में भारत के टूरिज्म इंडस्ट्री को चलाने वाले अलग अलग सेक्टर की कंपनियों का एक पोर्टफोलियो शामिल है, जैसे एयरलाइंस, ट्रैवल इंफ्रास्ट्रक्चर, होटल, रेस्तरां और ट्रैवल से संबंधित सेवाएं.
यह इंडेक्स निवेशकों को बढ़ते पर्यटन क्षेत्र के बारे में जानकारी प्रदान करता है, जिससे स्टेकेशन (अपने ही देश या घर पर हॉलीडे), वर्केशन (हॉलीडे के दौरान भी ऑफिस का काम करना), बढ़ रही व्यावसायिक यात्राएं और एडवेंचर जैसे ट्रैवल को लेकर बदल रहे ट्रेंड का लाभ उठाया जा सके. यह टूरिज्म के क्षेत्र में निवेश करने का अपेक्षाकृत लागत प्रभावी और पारदर्शी तरीका प्रदान करता है, जो लोगों के यात्रा करने और दुनिया का अनुभव करने के तरीके में चल रहे बदलाव को दिखाता है.
इस फंड में क्यों कर सकते हैं निवेश
भारत के टूरिज्म सेक्टर की ग्रोथ का फायदा इस स्कीम के जरिए उठा सकते हैं. बढ़ती डोमेस्टिक और इंटरनेशनल ट्रैवल डिमांड के साथ भारत ग्लोबल स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ते टूरिज्म मार्केट में से एक है. यह फंड इस ग्रोथ से फायदा उठाने वाली कंपनियों के स्टॉक में निवेश करता है. यह फंड निफ्टी इंडिया टूरिज्म इंडेक्स को ट्रैक करता है, जिसमें पर्यटन क्षेत्र के भीतर एयरलाइंस, होटल, ट्रैवल एजेंसियों और लीजर सर्विसेज जैसी डाइवर्स रेंज वाली कंपनियां शामिल हैं. यह डाइवर्सिफिकेशन किसी एक कंपनी में निवेश से जुड़े जोखिमों को कम करने में मदद करता है. जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था महामारी के बाद ठीक हो रही है, टूरिज्म इंडस्ट्री महत्वपूर्ण ग्रोथ के लिए तैयार है. इस फंड में निवेश करने से इस सेक्टर की लॉन्ग टर्म ग्रोथ का लाभ उठा सकते हैं.
टूरिज्म इंडस्ट्री में ग्रोथ का फायदा
केएमएएमसी के मैनेजिंग डायरेक्टर, नीलेश शाह ने कहा कि कोटक म्यूचुअल फंड में, हमारा उद्देश्य भारत के डायनेमिक इकोनॉमिक स्पेस के अनुरूप निवेश का विकल्प पेश करना है. कोटक निफ्टी इंडिया टूरिज्म इंडेक्स फंड निवेशकों के लिए तेजी से बढ़ते पर्यटन के क्षेत्र में हिस्सा लेने का अवसर खोलता है. यात्रा के बढ़ते ट्रेंड और इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार से प्रेरित यह फंड भारत की टूरिज्म इंडस्ट्री की संभावित ग्रोथ से लाभ उठाने का अवसर प्रदान करता है.
टूरिज्म सेक्टर एक आर्थिक ताकत
कोटक महिंद्रा एएमसी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट एंड फंड मैनेजर, देवेंद्र सिंघल ने कहा कि भारत का टूरिज्म सेक्टर एयरलाइंस, हॉस्पिटैलिटी और ट्रांसपोर्ट जैसी कई इंडस्ट्री के योगदान के साथ एक प्रमुख आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है. कोटक निफ्टी इंडिया टूरिज्म इंडेक्स फंड को निवेशकों को टूरिज्म सेक्टर के ग्रोथ के इस व्यापक इकोसिस्टम से लाभ लेने के लिए डिजाइन किया गया है. इस इंडेक्स-आधारित रणनीति के माध्यम से, हम निवेशकों को टूरिज्म सेक्टर के दीर्घकालिक विकास में भाग लेने के लिए एक आसान और अपेक्षाकृत लागत प्रभावी तरीका प्रदान करते हैं.
(नोट : पिछला प्रदर्शन भविष्य में कायम रह भी सकता है और नहीं भी. ऊपर दिए गए सेक्टर में किसी भी तरह का रिकमेंडेशन नहीं किया गया है और यह सिर्फ सूचना के उद्देश्य से हैं. इसलिए किसी भी निवेश के पहले फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
 Follow Us