scorecardresearch

Ladki Bahin Yojana: महिलाओं को मिलेंगे 8वीं और 9वीं किस्त के 3000 रुपये, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर खास तोहफा

Ladki Bahin Yojana : महाराष्ट्र सरकार की लाड़की बहिन योजना के तहत 2.52 करोड़ महिलाओं को 8वीं और 9वीं किस्त के 3000 रुपये दिए जाएंगे. यह रकम अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर उन्हें मिल जाएगी.

Ladki Bahin Yojana : महाराष्ट्र सरकार की लाड़की बहिन योजना के तहत 2.52 करोड़ महिलाओं को 8वीं और 9वीं किस्त के 3000 रुपये दिए जाएंगे. यह रकम अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर उन्हें मिल जाएगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Ladki Bahin Yojana, installment payment, International Womens Day

Ladki Bahin Yojana : महाराष्ट्र की करोड़ों महिलाओं को लाडकी बहिन योजना का लाभ मिल रहा है. (Express Photo)

Ladki Bahin Yojana : महाराष्ट्र सरकार की लाड़की बहिन योजना के तहत 2.52 करोड़ एलिजिबल महिलाओं को 8वीं और 9वीं किस्त के 3000 रुपये दिए जाएंगे. यह रकम अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले ही उनके बैंक खातों में ट्रांसफर हो जाएगी. इस योजना के तहत एलिजिबल महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने और सामाजिक सुरक्षा प्राप्त करने में मदद मिलती है.

Also read : Women's Day: महिलाओं के लिए ये सेविंग स्कीम है बेहतर, पैसे लगाने पर मिलता है अच्छा रिटर्न

Advertisment

लाड़की बहिन योजना क्या है?

महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना (Ladki Bahin Yojana) महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने की एक महत्वपूर्ण पहल है. इस योजना के तहत 21 से 65 वर्ष की एलिजिबल महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की सहायता सीधे उनके बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से दी जाती है.

Also read : Delhi Mohalla Clinic Closed: दिल्ली में 250 मोहल्ला क्लिनिक होंगे बंद, सरकार ने क्या बताई वजह?

Ladki Bahin Yojana : किन्हें मिलेगा लाभ?

इस योजना का लाभ पाने के लिए महिलाओं का इन शर्तों को पूरा करना जरूरी है:

  • लाभार्थी महाराष्ट्र की निवासी होनी चाहिए.

  • विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता, बेसहारा महिलाएं और परिवार की एक अविवाहित महिला एलिजिबल होंगी.

  • आवेदक की उम्र 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

  • आधार से लिंक पर्सनल बैंक अकाउंट होना जरूरी है.

  • परिवार की सालाना आमदनी 2.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.

Also read : होली पर दिल्ली से पटना के लिए वंदे भारत स्पेशल, सिर्फ 12 घंटे में 1000 किमी का सफर, रूट, किराया, टाइमिंग स्टॉपेज समेत हर डिटेल

Ladki Bahin Yojana : कौन एलिजिबल नहीं?

ऐसी महिलाएं इस योजना के लिए एलिजिबल नहीं होंगी, जो नीचे बताए गए दायरे में आती हैं : 

  • जिनकी पारिवारिक सालाना आमदनी 2.50 लाख रुपये से अधिक है.

  • जिन परिवारों में कोई सदस्य इनकम टैक्स भरता है.

  • सरकारी विभाग, सार्वजनिक उपक्रम (PSU), बोर्ड या स्थानीय निकायों में स्थायी कर्मचारी या पेंशनधारी परिवार की महिलाएं. हालांकि, कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मचारी और बाहरी एजेंसियों के माध्यम से कार्यरत लोग, जिनकी आय 2.50 लाख रुपये तक है, एलिजिबल होंगे.

  • वे महिलाएं जो पहले से ही किसी अन्य सरकारी योजना के तहत हर महीने 1,500 रुपये या उससे अधिक रकम पा रही हैं.

  • जिन परिवारों में वर्तमान या पूर्व सांसद (MP) या विधायक (MLA) शामिल हैं.

  • जिन परिवारों में कोई सदस्य सरकारी बोर्ड, निगम या उपक्रम में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, निदेशक या सदस्य के रूप में काम कर रहे हैं.

  • जिनके नाम पर चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर को छोड़कर) रजिस्टर्ड है.

Also read : SBI Lakhpati : स्टेट बैंक की लखपति स्कीम से कैसे बनेगा 10 लाख का फंड? हर महीने जमा करने होंगे कितने पैसे

Ladki Bahin Yojana : कैसे करें अप्लाई?

जो महिलाएं इस योजना का लाभ उठाना चाहती हैं, वे ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकती हैं. इसके लिए आवेदकों को अपने आधार कार्ड के अनुसार सही नाम, जन्म की तारीख और एड्रेस देना होगा. इसके अलावा, बैंक अकाउंट डिटेल और मोबाइल नंबर भी सही तरीके से भरना जरूरी है. एप्लीकेशन देने के लिए कोई फीस लागू नहीं है. अप्लाई करने के लिए महिलाएं आंगनवाड़ी सेविका, सुपरवाइजर, हेड सेविका, सेतु सुविधा केंद्र, ग्राम सेविका, सामुदायिक संसाधन व्यक्ति (CRP), आशा सेविका, वार्ड अधिकारी, सिटी मिशन मैनेजर (CMM), नगर पालिका बालवाड़ी सेविका, हेल्प डेस्क प्रमुख और आपले सरकार सेवा केंद्र से मदद ले सकती हैं.

International Womens Day Maharashtra Ladki Bahin Yojana