scorecardresearch

WhatsApp को लेकर सरकार का अलर्ट, डेस्कटॉप या PC पर इस्तेमाल करने वालों के लिए जानना जरूरी

WhatsApp Alert: अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में व्हाट्सऐप डेस्कटॉप ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो अब सतर्क हो जाने का समय है. भारत सरकार की ओर से ऐसे यूजर्स के लिए अलर्ट जारी की गई है.

WhatsApp Alert: अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में व्हाट्सऐप डेस्कटॉप ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो अब सतर्क हो जाने का समय है. भारत सरकार की ओर से ऐसे यूजर्स के लिए अलर्ट जारी की गई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
whatsapp desktop IE

WhatsApp डेस्कटॉप ऐप इस्तेमाल करने वालों पर बड़ा साइबर खतरा मंडरा रहा है.(IE File)

अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में व्हाट्सऐप डेस्कटॉप ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो अब सतर्क हो जाने का समय है. भारत सरकार की ओर से ऐसे यूजर्स के लिए अलर्ट जारी की गई है. यह चेतावनी CERT-IN नाम की सरकारी एजेंसी ने दी है, जो कि भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के तहत आती है. इस एजेंसी ने 9 अप्रैल को एक हाई अलर्ट जारी किया है.

यह पॉपुलर मैसेजिंग ऐप (WhatsApp) अब धोखाधड़ी करने वालों (scammers) की पसंद बनता जा रहा है. ऐसे में  ऐप इस्तेमाल करने वालों के लिए सतर्क रहने की जरुरत है. खासकर उन यूजर्स के लिए जो अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर व्हाट्सऐप डेस्कटॉप ऐप इंस्टॉल किया है. मौजूदा समय में लोगों के बीच व्हाट्सऐप एक बहुत ही लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है. सिर्फ भारत में इसके 40 करोड़ से अधिक एक्विव यूजर्स हैं.

Advertisment

Also read : 8th Pay Commission: क्या CGHS की जगह सरकार लाएगी नई हेल्थकेयर स्कीम?

क्या है असल खतरा?

इस सिक्योरिटी अलर्ट की सबसे बड़ी चेतावनी यह है कि अगर हैकर्स व्हाट्सऐप में मौजूद खामी (vulnerability) का फायदा उठाने में कामयाब हो गए, तो यूज़र्स पर स्पूफिंग अटैक (यानी नकली और धोखाधड़ी वाली फाइलें भेजने के हमले) हो सकते हैं. भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-IN ने बताया है कि यह खामी इसलिए है क्योंकि व्हाट्सऐप में फाइल खोलने के तरीके में एक तकनीकी गड़बड़ी है. इसमें MIME टाइप और फाइल एक्सटेंशन के बीच तालमेल ठीक नहीं है, जिसकी वजह से व्हाट्सऐप कुछ अटैचमेंट्स को सही ढंग से नहीं पहचान पाता. इस खामी का फायदा उठाकर हैकर ऐसी फाइलें बना सकते हैं जो दिखने में तो सामान्य लगेंगी, लेकिन जैसे ही आप उन्हें व्हाट्सएप में मैन्युअली (खुद से) खोलेंगे, तो वह फाइल खतरनाक कोड चला सकती है, जिससे आपका कंप्यूटर या डेटा खतरे में आ सकता है.

किन लोगों को सबसे ज्यादा खतरा?

CERT-IN का कहना है कि Windows कंप्यूटर पर चलने वाला व्हाट्सएप डेस्कटॉप ऐप, जिसका वर्जन 2.2450.6 से पुराना है, सबसे ज़्यादा खतरे में है. अगर आप पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो तुरंत सावधान हो जाइए.

Also read : Income Tax : विवाद से विश्वास स्कीम की डेडलाइन का हुआ एलान, किन्हें मिलेगा फायदा? किनका माफ हो सकता है जुर्माना और ब्याज

खुद को कैसे बचाएं?

व्हाट्सएप ने भी इस पर एक सुरक्षा सलाह (Security Advisory) जारी की है और कहा है कि सभी यूज़र्स को तुरंत अपने ऐप को अपडेट कर लेना चाहिए. अपडेट करने के लिए

1. Microsoft Store खोलें  
2. “WhatsApp Messenger” सर्च करें  
3. अगर अपडेट दिखे तो Update बटन दबाएं

इस छोटे से अपडेट से आप अपने कंप्यूटर को एक बड़े खतरे से बचा सकते हैं.

क्या सिर्फ व्हाट्सएप ही खतरे में है?

नहीं, इस महीने यानी अप्रैल 2025 में CERT-IN ने और भी चेतावनियां जारी की हैं, जैसे कि iPhone 16 और Android 15 यूज़र्स के लिए. इसका मतलब है कि इस समय मोबाइल और कंप्यूटर दोनों प्लेटफॉर्म्स पर सतर्क रहने की ज़रूरत है.

Also read: Investing in Debt Funds : रेट कट साइकल में बेहतर प्रदर्शन करते हैं ये डेट फंड, 1 साल में 11% तक रहा रिटर्न, क्या यह निवेश का सही समय है?

क्या अब घबराने का समय है?

घबराने की नहीं,सावधानी बरतने की जरूरत है. अगर आप फालतू लिंक पर क्लिक नहीं करते, अनजान फाइलें नहीं खोलते, और समय पर अपने ऐप्स अपडेट करते हैं, तो आप इस खतरे से सुरक्षित रह सकते हैं.

Whatsapp