scorecardresearch

Large Cap Funds : टॉप 5 लार्ज कैप फंड ने 5 साल में 20 से 25% तक दिया रिटर्न, कौन सी स्कीम रही सबसे आगे

Top 5 Large Cap Funds : टॉप 5 लार्ज कैप फंड्स का पिछले 5 साल का औसत सालाना रिटर्न 20 से 25% रहा है. लेकिन इनमें निवेश से पहले रिस्क-रिटर्न समेत तमाम बातों की जानकारी लेना जरूरी है.

Top 5 Large Cap Funds : टॉप 5 लार्ज कैप फंड्स का पिछले 5 साल का औसत सालाना रिटर्न 20 से 25% रहा है. लेकिन इनमें निवेश से पहले रिस्क-रिटर्न समेत तमाम बातों की जानकारी लेना जरूरी है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Large Cap Funds returns, Top 5 large cap funds India, Best large cap mutual funds 2024, Large cap fund meaning, Large cap fund benefits and risk, Mutual fund returns India, लार्ज कैप फंड्स, टॉप 5 लार्ज कैप फंड

Top 5 large cap funds : टॉप 5 लार्ज कैप फंड्स ने पिछले 5 साल में शानदार प्रदर्शन किए हैं. (Image : Freepik)

Top 5 Large Cap Mutual Funds : म्यूचुअल फंड्स के जो निवेशक अपना पैसा देश की सबसे बड़ी कंपनियों में लगाना चाहते हैं, उनके लिए लार्ज कैप फंड्स सही ऑप्शन माने जाते हैं. दिग्गज कंपनियों में निवेश की वजह से इन्हें ज्यादा स्टेबल रिटर्न देने वाला माना जाता है. हालांकि आम तौर पर लार्ज कैप फंड्स का रिटर्न मिड कैप या स्मॉल कैप की तुलना में कम रहता है, लेकिन देश के टॉप 5 लार्ज कैप फंड्स ने पिछले 5 साल में काफी आकर्षक रिटर्न दिए हैं. इन फंड्स का 5 साल का औसत सालाना रिटर्न 20 से 25% तक रहा है. इतना ही नहीं, इन सभी ने एनुअल रिटर्न के मामले में अपने बेंचमार्क इंडेक्स की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. लेकिन निवेश के लिए लार्ज कैप फंड के ऑप्शन पर विचार करने से पहले इनकी निवेश रणनीति, फायदे और रिस्क के बारे में पूरी जानकारी कर लेना जरूरी है. 

लार्ज कैप फंड्स की निवेश रणनीति

लार्ज कैप फंड्स ऐसे म्यूचुअल फंड्स हैं जो मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर देश की सबसे बड़ी 100 कंपनियों में निवेश करते हैं. ये दिग्गज कंपनियां अपने अपने-अपने सेक्टर के कारोबार में काफी मजबूत दखल रखती हैं. यही वजह है कि लार्ज कैप फंड्स को इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो को मजबूती देने के लिए जाना जाता है.

Advertisment

सेबी के नियमों के मुताबिक लार्ज कैप फंड्स का कम से कम 80% पैसा इन्हीं टॉप कंपनियों में लगाना अनिवार्य है. इसका फायदा यह होता है कि ये पैसे तुलनात्मक रूप से ज्यादा मजबूत कंपनियों में लगाए जाते हैं और बाजार की उथल-पुथल के दौरान भी इनका प्रदर्शन ज्यादा स्टेबल रहता है.

Also read : SCSS क्यों है सीनियर सिटिजन्स के लिए बेस्ट स्कीम, इंटरेस्ट रेट से लेकर टैक्स बेनिफिट तक हर जरूरी जानकारी

पिछले 5 सालों का प्रदर्शन

एम्फी (AMFI) के पोर्टल पर मौजूद 1 अक्टूबर 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार, बीते 5 सालों में टॉप 5 लार्ज कैप फंड्स ने शानदार रिटर्न दिया है. इनमें निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड का लार्ज कैप फंड (Nippon India Large Cap Fund) सबसे आगे रहा रहा है. इस फंड के डायरेक्ट प्लान का 5 साल का एनुअल रिटर्न 25.98% रहा है. इसके अलावा आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, टाटा म्यूचुअल फंड और इनवेस्को इंडिया म्यूचुअल फंड की लार्ज कैप स्कीम्स के डायरेक्ट प्लान्स का पिछले 5 साल का एनुअल रिटर्न भी 20% से ऊपर रहा है. इस अवधि के दौरान कैटेगरी के बेंचमार्क इंडेक्स BSE 100 TRI का एनुअल रिटर्न 19.18% और NSE 100 TRI का सालाना रिटर्न 18.50% रहा है. जाहिर है कि इन सभी टॉप लार्ज कैप फंड्स ने मार्केट औसत से बेहतर प्रदर्शन दिखाया है.

1.निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(Nippon India Large Cap Fund - Direct Plan) 

5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 25.98%

एक्सपेंस रेशियो : 0.68%

10 हजार मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 9,85,017 रुपये

SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 19.93 %

2. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लार्ज कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(ICICI Prudential Large Cap Fund - Direct Plan)

5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 22.41%

एक्सपेंस रेशियो : 0.86%

10 हजार मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 9,29,928 रुपये

SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 17.57 %

3. एचडीएफसी लार्ज कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(HDFC Large Cap Fund - Direct Plan)

5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 22.22%

एक्सपेंस रेशियो : 0.98%

10 हजार मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 8,91,591 रुपये

SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 15.85 %

4. टाटा लार्ज कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(Tata Large Cap Fund - Direct Plan)

 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 20.60%

एक्सपेंस रेशियो : 0.98%

10 हजार मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 8,74,698 रुपये

SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 15.07 %

5. इनवेस्को इंडिया लार्ज कैप फंड - डायरेक्ट प्लान

(Invesco India Large Cap Fund - Direct Plan) 

5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 20.35%

एक्सपेंस रेशियो : 0.71%

10 हजार मंथली SIP की 5 साल में फंड वैल्यू : 9,14,213 रुपये

SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 16.87 %

बेंचमार्क इंडेक्स का 5 साल का एनुअल रिटर्न 

BSE 100 TRI : 19.18%

NSE 100 TRI : 18.50%

लार्ज कैप फंड्स का रिस्क लेवेल :  बहुत अधिक (Very High)

(सोर्स : AMFI, वैल्यू रिसर्च)

Also read : Gold Fund Returns : 10 साल से 15% एनुअल रिटर्न दे रहे 5 गोल्ड फंड, खर्च बेहद कम और रेटिंग दमदार

स्टेबल रिटर्न की संभावना 

लार्ज कैप फंड्स का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इनमें निवेश देश की दिग्गज कंपनियों में होता है. इन कंपनियों का बिजनेस मॉडल मजबूत होता है और मार्केट में उतार-चढ़ाव झेलने की क्षमता भी ज्यादा होती है. छोटे और मिड कैप फंड्स की तुलना में लार्ज कैप फंड्स पोर्टफोलियो को ज्यादा स्टेबिलिटी देने की क्षमता रखते हैं. आमतौर पर मिड कैप या स्मॉल कैप की तुलना इनका मुनाफा कम हो सकता है, लेकिन यह याद रखना चाहिए कि बाजार में तेजी के दौरान स्मॉल कैप और मिड कैप फंड्स जिस तरह ज्यादा रिटर्न दे सकते हैं, वैसे ही बाजार गिरने पर उनमें गिरावट भी उतनी ही तेजी से आती है. इसीलिए बैलेंस्ड पोर्टफोलियो बनाने के लिए लार्ज कैप फंड्स को शामिल करने की सलाह दी जाती है.

किस तरह के निवेशकों के लिए सही

लार्ज कैप फंड्स उन निवेशकों के लिए बेहतर हैं जो इक्विटी में निवेश करना चाहते हैं, लेकिन स्मॉल कैप या मिड कैप के रिस्क से दूर रहना चाहते हैं या पोर्टफोलियो को बैलेंस करना चाहते हैं. लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन के लिहाज से लार्ज कैप फंड्स अच्छा विकल्प हो सकते हैं. खासकर नए निवेशक, जो स्मॉल और मिड कैप फंड्स के तेज उतार-चढ़ाव से दूर रहना चाहते हैं, उनके लिए लार्ज कैप फंड्स शुरुआत करने का सही जरिया हो सकते हैं.

Also read : NPS अब ज्यादा आकर्षक, एग्जिट के समय निकाल सकेंगे 80% फंड, 15 साल हो सकती है न्यूनतम निवेश अवधि

रिस्क को समझना भी जरूरी है

हालांकि लार्ज कैप फंड्स को मिड कैप और स्मॉल कैप फंड्स के मुकाबले कम जोखिम भरा माना जाता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि इनमें रिस्क नहीं होता. मुख्य तौर पर इक्विटी में निवेश करने की वजह से इनके साथ मार्केट रिस्क हमेशा जुड़ा रहता है. यही वजह है कि रिस्कोमीटर पर इन्हें वेरी हाई रिस्क कैटेगरी में रखा जाता है. निवेशकों इनमें पैसे लगाने पर विचार करते समय यह भी याद रखना चाहिए कि इनका पिछला प्रदर्शन भविष्य में जारी रहने की गारंटी नहीं होती.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश करने या नहीं करने की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने के बाद और अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लेकर ही करें.)

Tata Mutual Fund ICICI Prudential Mutual Fund HDFC Mutual Fund Nippon India Mutual Fund Large Cap Funds Mutual Fund