/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/20/regular-monthly-income-2025-06-20-11-01-56.jpg)
Investment: आपके पास एकमुश्त रकम है तो आप उसे सुरक्षित निवेश के जरिए रेगुलर इनकम का टेंशन खत्म कर सकते हैं. (AI Generated)
Regular Monthly Income : अगर आप वाइफ को अपने साथ इन्वेस्टमेंट पार्टनर बनाएं तो एकमुश्त निवेश के बाद हर महीने 50,000 रुपये तक अर्निंग कर सकते हैं. वह भी घर बैठकर आराम से. देश में ऐसी 2 सरकारी स्कीम चल रही हैं, जहां इस तरह की सुविधा है. एक स्कीम में आप स्पाउस के साथ ज्वॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं तो दूसरी स्कीम में हस्बैंड और वाइफ मिलकर 2 अकाउंट चला सकते हैं.
Also Read : 15 लाख रुपये निवेश से हर महीने कर सकते हैं 1.25 लाख इनकम, ये है SWP कैलकुलेशन
इसका मतलब है कि अगर आपके पास एकमुश्त रकम है तो आप अपनी जमा पूंजी को पूरी तरह सुरक्षित रखते हुए इन 2 स्कीम के जरिए रेगुलर इनकम (Regular Income) का टेंशन खत्म कर सकते हैं. ये फायदा अब जबतक चाहें, तब तक उठा सकते हैं. इसमें काम आएंगी पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) और मंथली इनकम स्कीम (POMIS). ये स्कीम खासतौर से पोस्ट रिटायरमेंट रेगुलर इनकम के लिए डिजाइन की गई हैं. इन्हें मैच्योरिटी के बाद आगे बढ़ाने की सुविधा है.
POMIS कैलकुलेटर
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (POMIS) के लिए सिंगल अकाउंट के जरिए जमा की अधिकतम लिमिट 9 लाख रुपये है. वहीं अगर आप अपने स्पाउस के साथ ज्वॉइंट अकाउंट खोलते हैं तो यह लिमिट 15 लाख रुपये है. इस स्कीम पर मौजूदा ब्याज दर 7.4 फीसदी सालाना है. इसमें जमा पैसों पर जो भी सालाना ब्याज होता है, उसे 12 हिस्से में बांट दिया जाता है, और वह हर महीने आपके अकाउंट में आ जाता है. इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल है, लेकिन 5 साल बाद नए ब्याज दर के हिसाब से इसे आगे बढ़ा सकते हैं.
ब्याज दर: 7.4 फीसदी सालाना
ज्वॉइंट अकाउंट से अधिकतम निवेश: 15 लाख रुपये
सालाना ब्याज: 1,11,000 रुपये
मंथली ब्याज: 9250 रुपये
SCSS कैलकुलेटर
पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) के तहत एक अकसउंट में जमा की अधिकतम लिमिट 30 लाख रुपये है. अगर हस्बैंड और वाइफ अलग अलग अकाउंट शुरू करते हें तो यह लिमिट 60 लाख रुपये होगी. इस स्कीम में 8.02 फीसदी सालाना ब्याज है, जो तिमाही बेसिस पर अकाउंट में भेजा जाता है.
मैक्सिमम डिपॉजिट : 60 लाख रुपये
ब्याज दर : 8.02 फीसदी सालाना
मैच्योरिटी पीरियड : 5 साल
तिमाही ब्याज : 1,20,300 रुपये
मंथली ब्याज : 40,100 रुपये
सालाना ब्याज : 4,81,200 रुपये
5 साल में कुल ब्याज : 24,06,000 रुपये
SCSS और POMIS से मंथली इनकम
पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम में मंथली ब्याज 40,100 रुपये बनेगा. वहीं मंथली इनकम स्कीम में स्पाउस की मदद से मंथली ब्याज 9250 रुपये कमा सकते हैं. इस लिहाज से कुल मंथली ब्याज 49,350 रुपये (40,100 + 9250) होगा.