scorecardresearch

LIC Mutual Fund की 5 फ्लैगशिप इक्विटी स्कीम में क्या है खास, फंड हाउस ने किया री-इंट्रोड्यूस करने का एलान

LIC Mutual Fund Flagship Equity Funds : एलआईसी म्यूचुअल फंड (LIC MF) ने अपनी पांच प्रमुख इक्विटी स्कीम्स को फिर से लॉन्च करने का एलान किया है.

LIC Mutual Fund Flagship Equity Funds : एलआईसी म्यूचुअल फंड (LIC MF) ने अपनी पांच प्रमुख इक्विटी स्कीम्स को फिर से लॉन्च करने का एलान किया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
LIC Mutual Fund equity schemes, LIC MF flagship funds

LIC Mutual Fund ने अपनी पांच प्रमुख इक्विटी स्कीम्स को फिर से लॉन्च करने का एलान किया है. (Image : Pixabay)

LIC Mutual Fund Flagship Equity Funds :देश के सबसे पुराने और भरोसेमंद फंड हाउसों में से एक LIC म्यूचुअल फंड (LIC MF) ने अपनी पांच प्रमुख इक्विटी स्कीम्स को फिर से लॉन्च करने का एलान किया है. इस री-इंट्रोडक्शन का उद्देश्य आज के नए निवेशकों को ध्यान में रखते हुए बेहतर प्रोडक्ट ऑफरिंग देना, बाजार की बदलती जरूरतों के साथ स्कीम्स को अपडेट करना और तकनीकी रूप से मजबूत रणनीतियों को लागू करना है. 

नए जमाने के निवेशकों पर फोकस

LIC म्यूचुअल फंड ने अपनी 5 फ्लैगशिप स्कीम्स खासतौर पर युवाओं और नए निवेशकों की वित्तीय जरूरतों को ध्यान में रखकर दोबारा पेश की हैं. इस मौके पर LIC म्यूचुअल फंड के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिस - इक्विटी योगेश पाटिल ने कहा, “हम इन पांच प्रमुख इक्विटी स्कीम्स को दोबारा लॉन्च कर रहे हैं, जिनमें डायवर्सिफाइड इनवेस्टमेंट गोल्स को पूरा करने की क्षमता है. हमारा मानना है कि ये फंड्स लंबे समय में निवेशकों को बेहतर रिटर्न दे सकते हैं, चाहे बाजार की परिस्थितियां कैसी भी हों.” ये पांच स्कीम्स हैं : 

Advertisment

1. LIC MF वैल्यू फंड 

यह फंड उन कंपनियों में निवेश करता है जो अपने वाजिब मूल्य से कम कीमत पर ट्रेड कर रही होती हैं. ऐसे कंपनियों में आमतौर पर अस्थायी मार्केट दबावों के चलते गिरावट होती है, जबकि उनका व्यवसाय मजबूत होता है. यह स्कीम उन निवेशकों के लिए है जो दीर्घकालिक नजरिए से कम मूल्य पर अच्छी गुणवत्ता वाले स्टॉक्स में निवेश करना चाहते हैं. इसे निखिल रूंगटा और महेश बेंद्रे मैनेज कर रहे हैं.

Also read : 22 साल से भी पुरानी 5 स्टार स्कीम, लंपसम निवेश पर 21% सालाना रिटर्न, 2500 रुपये की SIP से बना 60 लाख का फंड

2. LIC MF स्मॉल कैप फंड

इस फंड का फोकस उन छोटी कंपनियों पर है जिनमें लम्बे समय में तेज ग्रोथ की संभावना होती है. यह स्कीम उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो उच्च जोखिम उठाने के इच्छुक हैं और कम से कम 5 साल का निवेश क्षितिज रखते हैं. इसे भी निखिल रूंगटा और महेश बेंद्रे मैनेज कर रहे हैं.

3. LIC MF मल्टी-एसेट एलोकेशन फंड

यह स्कीम बाजार के अनुसार इक्विटी, डेट और कमोडिटी (जैसे सोना और चांदी) के बीच डायनैमिक अलोकेशन करती है. इसका उद्देश्य जोखिम और रिटर्न के बीच संतुलन बनाए रखना है. यह फंड लंबी अवधि के निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो स्थिर और रिस्क-एडजस्टेड रिटर्न की तलाश में हैं. इसे निखिल रूंगटा, सुमित भटनागर और  प्रतीक श्रॉफ मैनेज कर रहे हैं.

Also read : 1 लाख से 1.35 करोड़ रुपये बनाने वाला फंड, HDFC MF की लार्ज कैप स्कीम ने कैसे किया ये कमाल, ये रहा 28 साल का ट्रैक रिकॉर्ड

4. LIC MF डिविडेंड यील्ड फंड 

यह स्कीम उन कंपनियों में निवेश करती है जो नियमित रूप से डिविडेंड देती हैं और जिनका कैश फ्लो मजबूत होता है. ऐसे निवेशक जो आय के साथ-साथ पूंजी वृद्धि चाहते हैं, उनके लिए यह फंड उपयुक्त है. इसके मैनेजर दीक्षित मित्तल और करण दोशी हैं.

Also read : SMS या मिस्ड कॉल से कैसे चेक करें PF बैलेंस? हर बार जरूरी नहीं EPFO की वेबसाइट पर लॉगिन करना

5. LIC MF फोकस्ड फंड

यह फंड मैक्सिमम 30 चुनी हुई कंपनियों में निवेश करता है, जो मजबूत रिसर्च पर आधारित होती हैं. इसमें सेक्टर और मार्केट कैप के आधार पर फ्लेक्सिबिलिटी होती है, जो इसे ग्रोथ-ओरिएंटेड निवेशकों के लिए सही विकल्प बनाता है. इस स्कीम को जयप्रकाश तोशनीवाल और सुमित भटनागर मैनेज कर रहे हैं.

Also read : आपकी EMI में और कितनी होगी कटौती? महंगाई दर गिरने के बाद जून में कहां तक घट सकती है ब्याज दर

LIC म्यूचुअल फंड की ये पांच री-इंट्रोड्यूस की गई स्कीम्स निवेशकों को निवेश के लिए अलग-अलग ऑप्शन देने के साथ ही साथ उनकी फाइनेंशियल जरूरतों के अनुसार बेहतर समाधान देने की कोशिश करती हैं. फंड हाउस ने इन स्कीम को री-लॉन्च करके मौजूदा निवेशकों के साथ-साथ नए निवेशकों को भी अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश की है.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. इक्विटी फंड्स में निवेश के साथ बाजार रिस्क हमेशा ही जुड़ा रहता है. निवेश का कोई भी फैसला स्कीम के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने और अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लेने के बाद ही करें. )

Mutual Fund Equity Funds LIC Mutual Funds LIC Mutual Fund