scorecardresearch

LIC MF की इस स्कीम ने 1 साल में दिया 60% मुनाफा, 6 और डिविडेंड यील्ड फंड पर भी मिला 53% तक रिटर्न, क्या है सफलता का राज

Top 7 Dividend Yield Funds : टॉप 7 डिविडेंड यील्ड फंड्स ने पिछले 1 साल में 43% से 60% तक रिटर्न दिया है. क्या है इनके शानदार प्रदर्शन की वजह?

Top 7 Dividend Yield Funds : टॉप 7 डिविडेंड यील्ड फंड्स ने पिछले 1 साल में 43% से 60% तक रिटर्न दिया है. क्या है इनके शानदार प्रदर्शन की वजह?

author-image
Viplav Rahi
New Update
LIC MF Dividend Yield Fund, ICICI Prudential Dividend Yield Fund, UTI Dividend Yield Fund, Aditya Birla Sun Life Dividend Yield Fund, HDFC Dividend Yield Fund, Dividend Yield Funds, डिविडेंड यील्ड फंड्स

Top 7 Dividend Yield Funds ने पिछले एक साल में शानदार प्रदर्शन किया है. (Image : Pixabay)

Top 7 Dividend Yield Funds gave upto 60% return : डिविडेंड यील्ड म्यूचुअल फंड्स ने पिछले एक साल में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें एलआईसी म्यूचुअल फंड के डिविडेंड यील्ड फंड (LIC MF Dividend Yield Fund) ने 60% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इसके अलावा, अन्य 6 डिविडेंड यील्ड फंड्स ने भी 43% से 53% तक का मुनाफा दिया है. मजबूत और नियमित रूप से मुनाफा कमा रही कंपनियों में निवेश को इन फंड्स की सफलता की बड़ी वजह माना जा सकता है. इन फंड्स की खासियतों और उनके प्रदर्शन को विस्तार से समझते हैं.

LIC MF डिविडेंड यील्ड फंड का बेहतरीन प्रदर्शन

एलआईसी म्यूचुअल फंड के डिविडेंड यील्ड फंड (LIC MF Dividend Yield Fund) ने पिछले 1 साल में डायरेक्ट प्लान पर 60.43% और रेगुलर प्लान में 58.76% का रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में रिटर्न के लिहाज से यह डिविडेंड यील्ड फंड की कैटेगरी में टॉप पर है. इसके अलावा इस कैटेगरी के कई और फंड्स ने भी बेहतरीन रिटर्न दिए हैं, जिनमें HDFC, ICICI, UTI,  Aditya Birla और  Templeton India के डिविडेंड यील्ड फंड्स भी शामिल हैं. 

Advertisment

Also read : Mutual Fund SIP: सरकारी कंपनियों में पैसे लगाने वाले PSU फंड्स का जलवा, 5 साल में SIP पर 49% तक हुआ मुनाफा

टॉप 7 डिविडेंड यील्ड फंड्स और उनके रिटर्न

नीचे जिन टॉप 7 डिविडेंड यील्ड फंड्स के डिटेल दिए हैं, उन सभी के लिए बेंचमार्क निफ्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स (NIFTY 500 Total Return Index) है, जिसका एक साल का रिटर्न 39.98% रहा है. इस हिसाब से सभी टॉप 7 फंड्स ने एक साल में बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया है. इक्विटी में एक्सपोजर की वजह से इन सभी फंड्स का रिस्क लेवल वेरी हाई (Very High) है:

Also read : Value Mutual Fund : 5 साल में 3 गुने से ज्यादा किए पैसे, टॉप 10 वैल्यू फंड का आखिर क्या है फंडा?

1. LIC MF Dividend Yield Fund

   - पिछले 1 साल में रिटर्न (डायरेक्ट प्लान): 60.43%

   - पिछले 1 साल में रिटर्न (रेगुलर प्लान): 58.76%

   - एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 419.32 करोड़ रुपये

2. ICICI Prudential Dividend Yield Equity Fund

   - पिछले 1 साल में रिटर्न (डायरेक्ट प्लान): 53.32%

   - पिछले 1 साल में रिटर्न (रेगुलर प्लान): 51.31%

   - एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 5,000.03 करोड़ रुपये

Also read : NFO Alert : HDFC म्यूचुअल फंड के नए इंडेक्स फंड में सब्सक्रिप्शन शुरू, क्या आपके लिए सही है ये न्यू फंड ऑफर

3. UTI Dividend Yield Fund

   - पिछले 1 साल में रिटर्न (डायरेक्ट प्लान): 51.41%

   - पिछले 1 साल में रिटर्न (रेगुलर प्लान): 50.52%

   - एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 4,460.98 करोड़ रुपये

4. Aditya Birla Sun Life Dividend Yield Fund

   - पिछले 1 साल में रिटर्न (डायरेक्ट प्लान): 49.73%

   - पिछले 1 साल में रिटर्न (रेगुलर प्लान): 48.54%

   - एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 1,607.01 करोड़ रुपये

5. Templeton India Equity Income Fund

   - पिछले 1 साल में रिटर्न (डायरेक्ट प्लान): 46.94%

   - पिछले 1 साल में रिटर्न (रेगुलर प्लान): 45.77%

   - एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 2,481.95 करोड़ रुपये

6. Sundaram Dividend Yield Fund

   - पिछले 1 साल में रिटर्न (डायरेक्ट प्लान): 43.94%

   - पिछले 1 साल में रिटर्न (रेगुलर प्लान): 42.05%

   - एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 965.30 करोड़ रुपये

7. HDFC Dividend Yield Fund

   - पिछले 1 साल में रिटर्न (डायरेक्ट प्लान): 43.85%

   - पिछले 1 साल में रिटर्न (रेगुलर प्लान): 41.99%

   - एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 6,327.08 करोड़ रुपये

(Source : AMFI)

डिविडेंड यील्ड फंड्स की खूबियां

1. मजबूत कंपनियों में निवेश : डिविडेंड यील्ड फंड्स उन कंपनियों में निवेश करते हैं, जो नियमित रूप से डिविडेंड का भुगतान करती हैं. इससे निवेशकों को स्थिर और नियमित आय मिलती है. विशेष रूप से रिटायर्ड और कम रिस्क वाले निवेशकों के लिए ये फंड्स एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं.

2. कम जोखिम : डिविडेंड यील्ड फंड्स को अन्य इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की तुलना में कम जोखिम वाला माना जाता है. यह उन कंपनियों में निवेश करते हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और जो लंबे समय से डिविडेंड का भुगतान कर रही हैं. इसका मतलब है कि बाजार की उथल-पुथल के दौरान भी इन फंड्स पर तुलनात्मक रूप से कम असर होने की आशंका रहती है.

3. लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न : हालांकि डिविडेंड यील्ड फंड्स हमेशा कैपिटल एप्रिसिएशन में बाजार को मात नहीं देते, लेकिन लंबे समय में ये अच्छे रिटर्न दे सकते हैं. इसके अलावा, डिविडेंड्स का पुनर्निवेश करके कम्पाउंडिंग का लाभ भी मिलता है.

4. डायवर्सिफिकेशन का लाभ : डिविडेंड यील्ड फंड्स कई सेक्टर्स और कंपनियों में निवेश करते हैं, जिससे निवेशकों को डायवर्सिफिकेशन का फायदा मिलता है. इससे बाजार की गिरावट के समय नुकसान को कम करने में मदद मिलती है.

Also read : Best Mutual Funds : मजबूती के साथ मुनाफे का दम ! टॉप 5 लार्ज कैप फंड्स ने 1 साल में दिया 40 से 43% तक रिटर्न

किनके लिए बेहतर हैं ये फंड?

रेगुलर डिविडेंड देने वाली कंपनियों में निवेश करने की वजह से डिविडेंड यील्ड फंड को तुलनात्मक रूप से ज्यादा सुरक्षित माना जाता है. यही वजह है कि डिविडेंड यील्ड फंड्स उन निवेशकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं, जो लगातार मुनफा कमाने वाली मजबूत कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं. LIC MF और अन्य डिविडेंड यील्ड फंड्स का हालिया प्रदर्शन यह दर्शाता है कि ये फंड्स अच्छा रिटर्न देने में सक्षम हैं. लेकिन म्यूचुअल फंड्स के पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसे ही प्रदर्शन की गारंटी नहीं माना जा सकता. इसलिए इक्विटी में किसी भी निवेश से पहले निवेशकों को अपने फाइनेंशियल टार्गेट और रिस्क टॉलरेंस पर जरूर गौर करना चाहिए.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ स्कीम की जानकारी देना है, निवेश की सिफारिश करना नहीं. म्यूचुअल फंड के पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसे ही प्रदर्शन की गारंटी नहीं माना जा सकता. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

Dividend Stocks Mutual Fund