/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/19/bfML2ijvKg2ww4RNBQtE.jpg)
High Return in SIP : भारत में 30 साल पहले लॉन्च की गई ज्यादातर म्यूचुअल फंड ने शुरूआत से अबतक डबल डिजिट में एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. (Freepik)
SIP Return in Oldest Schemes : मार्केट गुरू से सलाह लें तो उनका हमेशा कहना है कि बाजार में लंबे समय तक टिकने से पैसा बनता है. अगर आप धैर्य बनाकर बाजार में लंबी अवधि तक अपना निवेश बनाए रखते हैं तो इसमें कंपाउंडिंग की ताकत भी जुड़ जाती है. इसके लिए म्यूचुअल फंड एसआईपी को वे बेहतर विकल्प बताते हैं. अगर आप म्यूचुअल फंड मार्केट की सबसे पुरानी स्कीम का लॉन्च के बाद से रिटर्न देखें तो यह​ बात सही भी दिखती है. हमने यहां कुछ ऐसी म्यूचुअल फंड स्कीम का रिटर्न चेक किया है, जिन्होंने 30 साल पूरे कर लिए हैं. इन्होंने सिर्फ 2000 रुपये मंथली निवेश की वैल्यू को 1.5 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया है.
HDFC Flexi Cap Fund
लॉन्च डेट : 1 जनवरी 1995
अवधि : 30 साल
फंड का SIP प्रदशर्न
30 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 21%
मंथली SIP अमाउंट : 3000 रुपये
30 साल में कुल निवेश : 10,80,000 रुपये
30 साल बाद SIP की वैल्यू : 5,78,01,495 रुपये
फंड का लम्प सम प्रदर्शन
लॉन्च डेट : 1 जनवरी, 1995
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 18.76% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्यू : 1,73,82,237 रुपये (1.74 करोड़)
Franklin India Bluechip Fund
लॉन्च डेट : 1 दिसंबर, 1993
अवधि : 31 साल
फंड का SIP प्रदशर्न
31 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 17.86%
मंथली SIP अमाउंट : 3000 रुपये
31 साल में कुल निवेश : 11,16,000 रुपये
31 साल बाद SIP की वैल्यू : 3,57,38,410 रुपये
फंड का लम्प सम प्रदर्शन
लॉन्च डेट : 1 दिसंबर, 1993
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 17.82% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्यू : 1,61,35,765 रुपये (1.61 करोड़)
Tata Midcap Growth Fund
लॉन्च डेट : 1 जुलाई, 1994
अवधि : करीब 31 साल
फंड का SIP प्रदशर्न
30 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 17.46%
मंथली SIP अमाउंट : 3000 रुपये
30 साल में कुल निवेश : 10,80,000 रुपये
30 साल बाद SIP की वैल्यू : 2,79,21,232 रुपये
फंड का लम्प सम प्रदर्शन
लॉन्च डेट : 1 जुलाई, 1994
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 12.83% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्यू : 40,24,330 रुपये (40 लाख रुपये)
LIC MF Flexi Cap Fund
लॉन्च डेट : 15 अप्रैल, 1993
अवधि : करीब 32 साल
फंड का SIP प्रदशर्न
31 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 10.09%
मंथली SIP अमाउंट : 3000 रुपये
31 साल में कुल SIP : 11,16,000 रुपये
31 साल बाद SIP की वैल्यू : 70,24,163 रुपये
फंड का लम्प सम प्रदर्शन
फंड की शुरूआत : 15 अप्रैल 1993
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 7.83 फीसदी
लॉन्च पर वनटाइम इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
अब निवेश की वैल्यू : 11,00,640 रुपये
(डिस्क्लेमर: किसी भी म्यूचुअल फंड में पिछले रिटर्न के आंकड़े भविष्य में उतने ही रिटर्न की गारंटी नहीं देते. यहां हमारा मकसद किसी फंड में निवेश की सलाह देना नहीं, सिर्फ जानकारी मुहैया कराना है. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)