scorecardresearch

Return Chart : 30 साल पुरानी म्यूचुअल फंड स्कीम्स का SIP रिपोर्ट कार्ड, क्या सही निकली मार्केट गुरूओं की सलाह

Market Guru Advise : मार्केट गुरू से सलाह लें तो उनका हमेशा कहना है कि बाजार में लंबे समय तक टिकने से पैसा बनता है. अगर आप धैर्य बनाकर बाजार में लंबी अवधि तक अपना निवेश बनाए रखते हैं तो इसमें कंपाउंडिंग की ताकत भी जुड़ जाती है.

Market Guru Advise : मार्केट गुरू से सलाह लें तो उनका हमेशा कहना है कि बाजार में लंबे समय तक टिकने से पैसा बनता है. अगर आप धैर्य बनाकर बाजार में लंबी अवधि तक अपना निवेश बनाए रखते हैं तो इसमें कंपाउंडिंग की ताकत भी जुड़ जाती है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
HDFC Mutual Fund, SIP Return, High Return, best hdfc mutual fund schemes

High Return in SIP : भारत में 30 साल पहले लॉन्च की गई ज्यादातर म्यूचुअल फंड ने शुरूआत से अबतक डबल डिजिट में एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. (Freepik)

SIP Return in Oldest Schemes : मार्केट गुरू से सलाह लें तो उनका हमेशा कहना है कि बाजार में लंबे समय तक टिकने से पैसा बनता है. अगर आप धैर्य बनाकर बाजार में लंबी अवधि तक अपना निवेश बनाए रखते हैं तो इसमें कंपाउंडिंग की ताकत भी जुड़ जाती है. इसके लिए म्यूचुअल फंड एसआईपी को वे बेहतर विकल्प बताते हैं. अगर आप म्यूचुअल फंड मार्केट की सबसे पुरानी स्कीम का लॉन्च के बाद से रिटर्न देखें तो यह​ बात सही भी दिखती है. हमने यहां कुछ ऐसी म्यूचुअल फंड स्कीम का रिटर्न चेक किया है, जिन्होंने 30 साल पूरे कर लिए हैं. इन्होंने सिर्फ 2000 रुपये मंथली निवेश की वैल्यू को 1.5 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया है.  

Read Also : IPO Lock-in Expiry : अगले 30 दिनों में इन शेयरों में दिख सकता है भारी उतार चढ़ाव, खत्‍म होने वाला है आईपीओ का लॉक इन

Advertisment

HDFC Flexi Cap Fund

लॉन्च डेट : 1 जनवरी 1995
अवधि : 30 साल 

फंड का SIP प्रदशर्न

30 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 21%
मंथली SIP अमाउंट : 3000 रुपये 
30 साल में कुल निवेश : 10,80,000 रुपये 
30 साल बाद SIP की वैल्यू : 5,78,01,495 रुपये 

फंड का लम्प सम प्रदर्शन 

लॉन्च डेट : 1 जनवरी, 1995
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 18.76% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्यू : 1,73,82,237 रुपये (1.74 करोड़) 

Also Read : LIC Smart Pension Plan : एलआईसी ने शुरू किया स्मार्ट पेंशन प्लान, वन टाइम प्रीमियम पेमेंट पर आजीवन मिलेगी पेंशन

Franklin India Bluechip Fund

लॉन्च डेट : 1 दिसंबर, 1993
अवधि : 31 साल 

फंड का SIP प्रदशर्न

31 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 17.86%
मंथली SIP अमाउंट : 3000 रुपये 
31 साल में कुल निवेश : 11,16,000 रुपये 
31 साल बाद SIP की वैल्यू : 3,57,38,410 रुपये

फंड का लम्प सम प्रदर्शन 

लॉन्च डेट : 1 दिसंबर, 1993
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 17.82% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्यू : 1,61,35,765 रुपये (1.61 करोड़)

SSY Latest Calculator: सुकन्या स्कीम से जुटाना चाहते हैं 50 लाख रुपये? हर महीने कितना और कितने साल करना होगा निवेश

Tata Midcap Growth Fund

लॉन्च डेट : 1 जुलाई, 1994
अवधि : करीब 31 साल 

फंड का SIP प्रदशर्न

30 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 17.46%
मंथली SIP अमाउंट : 3000 रुपये 
30 साल में कुल निवेश : 10,80,000 रुपये 
30 साल बाद SIP की वैल्यू : 2,79,21,232 रुपये

फंड का लम्प सम प्रदर्शन 

लॉन्च डेट : 1 जुलाई, 1994
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 12.83% सालाना
1 लाख निवेश की वैल्यू : 40,24,330 रुपये (40 लाख रुपये)

Also Read : Investment : मोतीलाल ओसवाल ने बताया किन सेक्टर और स्टॉक में दिख रहा दम, अर्निंग सीजन के बाद बनाएं सटीक पोर्टफोलियो

LIC MF Flexi Cap Fund

लॉन्च डेट : 15 अप्रैल, 1993
अवधि : करीब 32 साल 

फंड का SIP प्रदशर्न 

31 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 10.09%
मंथली SIP अमाउंट : 3000 रुपये 
31 साल में कुल SIP : 11,16,000 रुपये 
31 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 70,24,163 रुपये 

फंड का लम्‍प सम प्रदर्शन 

फंड की शुरूआत : 15 अप्रैल 1993
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न : 7.83 फीसदी
लॉन्‍च पर वनटाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1 लाख रुपये 
अब निवेश की वैल्‍यू : 11,00,640 रुपये 

(डिस्क्लेमर: किसी भी म्यूचुअल फंड में पिछले रिटर्न के आंकड़े भविष्य में उतने ही रिटर्न की गारंटी नहीं देते. यहां हमारा मकसद किसी फंड में निवेश की सलाह देना नहीं, सिर्फ जानकारी मुहैया कराना है. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)

SIP Return Sip Calculator