scorecardresearch

Lok Sabha Polls 2024: ऐन वक्त पर खो गया वोटर कार्ड, न लें टेंशन, मतदाता लिस्ट में है नाम तो ये डॉक्युमेंट दिखाकर करें मतदान

Voter Card : ऐन वक्त पर मतदान से पहले आप अपना वोटर कार्ड तो नहीं खो बैठे हैं या वोटर कार्ड आपको मिल नहीं रहा है. अगर ऐसा है तो निराश होने की जरूरत नहीं है. निराश होने की बजाए आप चेक कर लें कि आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं.

Voter Card : ऐन वक्त पर मतदान से पहले आप अपना वोटर कार्ड तो नहीं खो बैठे हैं या वोटर कार्ड आपको मिल नहीं रहा है. अगर ऐसा है तो निराश होने की जरूरत नहीं है. निराश होने की बजाए आप चेक कर लें कि आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Alternative Documents for Voting in Election

General Election 2024 : चुनाव को लोकतंत्र का पर्व माना जाता है और इसमें मतदान बढ़ाने को लिए निर्वाचन आयोग भी जरूरी कदम उठाता रहता है. (PTI)

Valid Documents for Voting : लोकसभा चुनाव (General Election 2024) के तीसरे फेज में वोटिंग आज यानी 7 मई 2024 को शुरू हो चुकी है. कहीं ऐन वक्त पर मतदान से पहले आप अपना वोटर कार्ड (Voter Card) तो नहीं खो बैठे हैं या आपका वोटर कार्ड आपको मिल नहीं रहा है. अगर ऐसा है तो निराश होने की जरूरत नहीं है. निराश होने की बजाए आप चेक कर लें कि आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं. अगर आपका नाम लिस्ट में है तो कुछ अन्य डॉक्युमेंट को दिखाकर आप बिना वोटर कार्ड के भी मतदान कर सकते हैं.

चुनाव (Lok Sabha Polls 2024) को लोकतंत्र का पर्व माना जाता है और इसमें मतदान बढ़ाने को लिए निर्वाचन आयोग भी जरूरी कदम उठाता रहता है. बहुत से लोग इस वजह से भी मतदान नहीं कर पाते हैं क्‍योंकि उन्‍हें समय से वोटर आई कार्ड नहीं मिल पाता है. या वोटर आई कार्ड खो गया है या आप अपने साथ इसे लाना भूल गए हैं. लेकिन इसका भी उपाय है. अगर आपका नाम वोटर लिस्‍ट में है तो बिना वोटर आईडी कार्ड भी आप मतदान कर सकते हैं. इसके लिए 12 पहचान पत्र में से कोई एक आपके पास होना जरूरी है. 

Advertisment

Monthly Income Account: पोस्‍ट ऑफिस की ये स्कीम हर साल दिलाएगी 111000 रुपये, एक बार करना होगा निवेश

इन 12 में कोई भी डॉक्‍युमेंट दिखाकर करें मतदान

चुनाव आयोग की 2 अप्रैल, 2024 की अधिसूचना के अनुसार, ये वैकल्पिक दस्तावेज (Alternative Documents for Voting) हैं, जिनका उपयोग आप वोट डालने के लिए कर सकते हैं. लेकिन आपका नाम वोटर लिस्‍ट में होना चाहिए.

1. पैन कार्ड

2. आधार कार्ड

3. MNREGA जॉब कार्ड 

4. ड्राइविंग लाइसेंस

5. इंडियन पासपोर्ट

6. फोटो लगा हुआ पेंशन दस्तावेज

7. फोटो के साथ सेवा पहचान पत्र

8. बैंक या डाकघर की फोटो सहित पासबुक

9. हेल्‍थ इंश्‍योरेंस स्मार्ट कार्ड (लेबर मिनिस्‍ट्री)

10. विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यूडीआईडी)

11. सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्यों के सरकारी पहचान पत्र

12. राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अंतर्गत भारत महा रजिस्ट्रार द्वारा जारी किया गया स्मार्ट कार्ड

Best Schemes : 1 लाख का निवेश हो गया 5 लाख, 5 साल में 393% तक रिटर्न, इन 5 स्कीम की रेटिंग भी है 5 स्टार

कैसे चेक करें वोटर लिस्‍ट में नाम (How to check name in voter list)

  • सबसे पहले इलेक्‍शन कमीशन की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं.
  • सर्च इन इलेक्टोरल रोल (Search in Electoral Roll) पर क्लिक करें
  • भाषा का चयन करें पर क्लिक कर अपनी भाषा चुनें
  • ईपीआईसी द्वारा खोजें / Search by EPIC पर क्लिक करें
  • खाली बॉक्स में ईपीआईसी संख्या दर्ज करे
  • खाली बॉक्स में अपने राज्य का नाम दर्ज करे
  • उसके बाद कैप्चा कोड (Captcha Code) दर्ज करें
  • इसके बाद आपको पता चल जाएगा कि वोटर लिस्‍टमें आपका नाम है या नहीं

मैसेज के जरिए चेक करें वोटर लिस्‍ट में नाम

इसके लिए आपको सिर्फ एक SMS करना होगा. आप  EPIC नंबर लिखकर 1950 पर SMS पर करें. उदाहरण के तौर पर अगर आपका EPIC नंबर '87354328' है तो आपको मैसेज करना होगा- ECI 87354328. जिसके बाद पता चल जाएगा कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं.

SIP Portfolio : बिगड़ गया आपके एसआईपी पोर्टफोलियो का रिटर्न? निगेटिव कंपाउंडिंग से बचने का ऐसे करें उपाय

ऑनलाइन बनवा सकते हैं वोटर आईडी कार्ड (Apply For Voter ID Card)

  • सबसे पहले आधिकारिक मतदाता सेवा पोर्टल पर जाएं.
  • होमपेज के ऊपरी दाएं कोने पर 'साइन अप' विकल्प पर क्लिक करें.
  • आवश्यक विवरण दर्ज करें और पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन करें.
  • 'लॉगिन' बटन पर क्लिक करके और मोबाइल नंबर, पासवर्ड, कैप्चा और ओटीपी दर्ज करके मतदाता सेवा पोर्टल पर लॉग इन करें.
  • 'सामान्य मतदाताओं के लिए नया पंजीकरण' टैब पर 'फॉर्म 6 भरें' बटन पर क्लिक करें.
  • फॉर्म 6 पर सभी विवरण दर्ज करें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.
General Election 2024 Voter List Voter Card Lok Sabha Polls 2024 Alternative Documents for Voting